Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UPSSSC PET 40 solvers caught on the first day copying through Bluetooth devices

UPSSSC PET :पहले दिन ही पकड़े गए 40 सॉल्वर, ब्लूटुथ के जरिए कर रहे थे नकल

यूपी में पीईटी के पहले दिन दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए 38 साल्वरों को पकड़ा गया। इसके अलावा ब्लूटूथ के सहारे नकल करते हुए 2 को पकड़ा गया।इनके खिलाफ संबंधित जिलों में FIR दर्ज कार्रवाई की जाएगी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 28 Oct 2023 09:54 PM
share Share

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के पहले दिन दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए 38 साल्वरों को पकड़ा गया। इसके अलावा ब्लूटूथ के सहारे नकल करते हुए दो को पकड़ा गया। इनके खिलाफ संबंधित जिलों में एफआईआर दर्ज कराते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है। पहले दिन की परीक्षा में 62 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए और 38 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी। प्रदेश के 35 जिलों में रविवार को भी परीक्षा दो पालियों में होगी।

आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक परीक्षा के दौरान नकलचियों और सॉल्वर पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है। आयोग कार्यालय से प्रदेश के सभी केंद्रों पर नजर भी रखी जा रही है। परीक्षा के दौरान अलीगढ़ में पांच, बस्ती दो, बुलंदशहर दो, देवरिया चार, गौतमबुद्धनगर दो, गाजियाबाद दो, कानपुर नगर दो, लखनऊ दो, प्रयागराज छह, उन्नाव दो, वाराणसी सात, सुलतानपुर व बाराबंकी में एक-एक सॉल्वर पकड़े गए हैं। पहली पाली में 20 और दूसरी पाली में 18 को पकड़ा गया है।

प्रयागराज में रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज से सॉल्वर मुकेश यादव व तेलियरगंज केंद्र से सॉल्वर जैकी को पकड़ा गया। बाद में परीक्षार्थी आशीष को भी पकड़ लिया गया, जिसकी जगह जैकी परीक्षा दे रहा था। अलीगढ़ में ज्ञान महाविद्यालय, इंडियन पब्लिक स्कूल व सरस्वती महाविद्यालय में सॉल्वर पकड़े गए। बुलंदशहर में बायोमीट्रिक से एक संदिग्ध परीक्षार्थी को पकड़ा गया। छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में फोटो मिलान के दौरान अलीगढ़ के छात्र नितिन चौधरी को पकड़ा गया। पीईटी प्रदेश के 35 जिलों के 1058 केंद्रों पर होनी है। इसके लिए कुल 20,07,533 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। पहले दिन की दोनों पालियों में पंजीकृत कुल 10,03,768 में से 6,23,732 (62%) ने परीक्षा दी और 380036 (38%) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें