Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़upsrtc bus conductor not made tickets of 20 passengers out of 32 inquiry

यूपी रोडवेज की बसों में मनमानी, बस कंडक्टर ने 32 में से 20 के नहीं काटे टिकट

यूपी रोडवेज की बसों में मनमानी की खबरें अक्‍सर आती रहती हैं। बरेली में ऐसी शिकायतों पर प्रबंध निदेशक की टीम ने जांच की तो एक बस में 32 में 20 यात्री बेटिकट मिले। कंडक्‍टर ने इनके टिकट बनाए ही नहीं थे।

Ajay Singh कार्यालय संवाददाता , बरेलीFri, 15 April 2022 09:52 AM
share Share

हल्द्वानी रूट की रोडवेज बसों में चालक-परिचालक जमकर मनमानी करते हैं। मुख्यालय में शिकायत हुई तो प्रबंध निदेशक की टीम ने गुरुवार को खटीमा के पास रुहेलखंड डिपो की बस यूपी 25 एटी 1703 में छापा मारा। 20 यात्रियों के पास टिकट ही नहीं मिले। सिर्फ 12 यात्रियों के टिकट बनाए गए थे। शेष का पैसा परिचालक की जेब में था। इस मामले में चालक और परिचालक की गर्दन फंस गई है।

परिवहन निगम अधिकारियों के मुताबिक किसी ने परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ में शिकायत की थी। रुहेलखंड और बरेली डिपो की तमाम ऐसी बसें हैं, जिनमें अधिकारियों के चेहते चालक और परिचालकों की ड्यूटी लाई जाती है। चालक-परिचालक टिकटों में खेल कर परिवहन निगम को हर महीने बड़े राजस्व का चूना लगा रहे थे। बसों में लगेज ढोने का धंधा बड़े स्तर पर हल्द्वानी रुट पर किया जाता है।

प्रबंधक निदेशक ने मामले की जांच को स्पेशल स्क्वाड लगाया। यातायात निरीक्षक अरुण कुमार (प्रबंध निदेशक लखनऊ) टीम और टीआई अनूप कुमार को जिम्मेदारी दी गई। दोनों अधिकारियों ने गुरुवार की सुबह 10 बजे (बरेली-टनकपुर) यूपी 25 एटी 1703 रुहेलखंड डिपो को चेक किया। चालक कौशल बाबू और परिचालक आदिल बेग की ड्यूटी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें