मेस के खाने की क्वालिटी से परेशान हो गए इंजीनियरिंग छात्र, MNNIT में निकाला मार्च; दिया धरना
छात्रों का कहना है कि संस्थान में न्यू ब्वॉयज हॉस्टल में पहली बार 25 जुलाई को बीटेक अंतिम वर्ष, एमसीए, एमएससी और पीएचडी के छात्रों को कमरे आवंटित किए गए। इसमें तकरीबन एक हजार छात्र रहते हैं।
Engineering Students: मोतीलाल नेहरु नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (एमएनएनआईटी) के न्यू ब्वॉयज हॉस्टल की मेस में अच्छा भोजन न मिलने से नाराज इंजीनियरिंग के सैकड़ों छात्रों ने सोमवार को हॉस्टल से प्रशासनिक भवन तक मार्च कर निदेशक कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। छात्रों ने दो महत्वपूर्ण मांगों को लेकर निदेशक को ज्ञापन सौंपा। निदेशक प्रो. आरएस वर्मा के आश्वसन पर तकरीबन दो घंटे बाद छात्र धरना समाप्त कर हॉस्टल चले गए।
छात्रों का कहना है कि संस्थान में न्यू ब्वॉयज हॉस्टल में पहली बार 25 जुलाई को बीटेक अंतिम वर्ष, एमसीए, एमएससी और पीएचडी के छात्रों को कमरे आवंटित किए गए। इसमें तकरीबन एक हजार छात्र रहते हैं। इस हॉस्टल में मेस का संचालन प्राइवेट कंपनी को दे दिया गया जबकि अन्य हॉस्टलों में संस्थान की मदद से छात्र स्वयं मेस संचालित करते हैं। छात्रों का आरोप था कि मेस में पौष्टिक भोजन नहीं मिल रहा था। इसके साथ खाने में कीड़े, तार और गुटखा की पन्नी भी मिल रही है। छात्रों का यह भी आरोप था कि बचा हुआ खाना में फ्रिज में रखकर अगले दिन छात्रों को दिया जाता है। छात्रों का यह भी आरोप है कि कंपनी के संचालक हॉस्टल की रसोई में भोजन बनाकर सप्लाई कर रहा है। इसके साथ ही इस हॉस्टल इंटरनेट की सुविधा नहीं है। इससे पीएचडी छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी होती है।
उक्त मांगों को लेकर सैकड़ों छात्र सुबह 11 बजे हॉस्टल से निकलकर नारेबाजी करते हुए साढ़े ग्यारह बजे निदेशक कार्यालय पहुंचे। वहां छात्र नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। तकरीबन एक बजे के करीब निदेशक ने छात्रों से वार्ता की। उनकी मांगों को सुना और आश्वसन दिया। छात्रों ने बताया कि निदेशक ने आश्वासन दिया कि मेस का संचालन अन्य हॉस्टलों की तरह होगी और तीन दिन में हॉस्टल में नेट की सुविधा बहाल हो जाएगी।
शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
एमएनएनआईटी में शिक्षक भर्ती में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने सोमवार को भी काली पट्टी बांधकर एकेडिमक भवन के सामने धरना दिया। रजिस्ट्रार प्रो. रमेश पांडेय का कहना है कि सोमवार को पांच बजे निदेशक ने शिक्षकों संग बैठक की। उन्हें आश्वासन दिया कि रोलिंग भर्ती का विज्ञापन वेबसाइट पर पड़ा हुआ है। हम आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त कर देंगे। शिक्षक आवेदन कर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इंटरव्यू में शिक्षकों की समस्याओं का निर्वाण भी हो जाएगा।
क्या बोले रजिस्ट्रार
रजिस्ट्रार प्रो.रमेश पांडेय ने बताया कि निदेशक ने छात्रों से बात की। उनकी मांगों को समझा और सुना। उचित मांगों को माने और इसके पश्चात छात्र संतुष्ट होकर अपने हॉस्टल में चले गए।