Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UPRTOU EXAM: 65 thousand students will appear in 147 centers of the state from today

UPRTOU EXAM: सूबे के 147 केंद्रों पर 65 हजार छात्र आज से देंगे परीक्षा

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र दिसंबर 2022 की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। परीक्षाएं 31 मार्च को समाप्त होंगी। 65000 शिक्षार्थी 147 केंद्रों पर परीक्षा देंगे।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 14 Feb 2023 07:05 AM
share Share

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र दिसंबर 2022 की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। परीक्षाएं 31 मार्च को समाप्त होंगी। प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, झांसी, कानपुर, नोएडा, मेरठ, आगरा तथा अयोध्या क्षेत्रीय केंद्र से संबद्ध अध्ययन केंद्रों से नामांकित 65000 शिक्षार्थी 147 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 10‌ से 1 बजे तक तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी। प्रदेश के आठ कारागारों (प्रयागराज, आगरा, आजमगढ़, गाजियाबाद, अयोध्या, बरेली, मेरठ एवं फतेहपुर) में बनाए गए केंद्रों में ही बंदी परीक्षा देंगे। 

कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने बताया कि परीक्षा सामान्य प्रश्नपत्रों की तरह निबंधात्मक शैली में होगी। समयावधि 3 घंटे की रहेगी। जबकि ओएमआर आधारित प्रश्नपत्रों की परीक्षा वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय होगी। इसकी समयावधि 2 घंटा रहेगी। परीक्षा की समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। सभी शिक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन हैं।

परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार, गैलरी सहित प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगवाए जा रहे हैं। परीक्षा के सकुशल संपादन के लिए विश्वविद्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां परीक्षा केंद्रों के प्राचार्य, केंद्राध्यक्ष तथा केंद्र समन्वयक कंट्रोल रूम से संपर्क बनाए रखेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें