यूपी के मेरठ में होलिका दहन से पहले बवाल, दो पक्षों में पथराव और फायरिंग, पुलिस फोर्स तैनात
होलिका दहन से पहले मेरठ में बवाल हो गया। होली जलाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पहले एक-दूसरे के बीच नोकझोंक शुरू हुई, लेकिन देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई।
यूपी के मेरठ में होलिका दहन से पहले रविवार की देर शाम बवाल हो गया। होलिका को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष के लोगों ने जमकर पथराव किया और कांच की बोतलें बरसाईं। आरोप है कि इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई। बवाल का पता लगते ही छह थानों की फोर्स मौके पर दौड़ी। डीएम-एसएसपी और एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
ब्रह्मपुरी थाने के पीछे पूर्वा इलाही बख्श मोहल्ले में पीपल वाली गली में होलिका रखी हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रविवार रात होलिका को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने विवाद कर दिया। एक पक्ष ने अचानक भीड़ पर पथराव कर दिया और मौके पर अफरातफरी मच गई। आरोप है कि कुछ लोगों ने एक पार्षद के मकान पर चढ़कर कांच की बोतलों से भी हमला किया और तीन लोग घायल हो गए। इस पर दूसरे पक्ष के लोग भी एकत्र हो गए।
मोहल्ले में तनाव, फोर्स तैनात
हमले में एक पक्ष से अंकित, मल्लू और अमित घायल हुए हैं। तीनों को अस्पताल भेजा गया है। दूसरे पक्ष से सुहैल, मोईन, आस मोहम्मद, नाजिम और लल्ला भी घायल हैं। डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी मौके पर पहुंचे। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दी जा रही है। घायलों का आरोप है कि हमला करने वालों ने हवाई फायरिंग भी की। घटना से संबंधित वीडियो फुटेज जुटाई जा रही है। मोहल्ले में तनाव को देखते हुए फोर्स को तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने फायरिंग की बात से इनकार किया है।
मेरठ एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया, दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है। कुछ लोग घायल हैं। पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।