Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UPPSC gets another shock after seven and a half years RO-ARO recruitment exam canceled earlier also

साढ़े सात साल बाद यूपीपीएससी को फिर लगा झटका, पहले भी निरस्त हुई आरओ-एआरओ परीक्षा

RO-ARO recruitment exam canceled: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा निरस्त होने के कारण साढ़े सात साल में दूसरा बड़ा झटका लगा है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 3 March 2024 10:16 AM
share Share
Follow Us on

 RO-ARO recruitment exam canceled : वर्ष 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से अपनी छवि सुधारने में लगे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा निरस्त होने के कारण साढ़े सात साल में दूसरा बड़ा झटका लगा है। वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) लागू से लेकर साक्षात्कार की गोपनीयता में संघ लोक सेवा आयोग के मानकों से भी एक कदम आगे बढ़कर प्रतियोगी छात्रों के लिए काम कर रहे यूपीपीएससी को पेपर लीक के इस सदमे से बाहर निकलने में समय लगेगा। इससे पहले समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल के अंतिम दिनों में आरओ/एआरओ 2016 की परीक्षा भी पेपर लीक के कारण निरस्त करनी पड़ी थी। पेपर लीक के कारण आरओ/एआरओ 2016 की भर्ती पूरी होने में पांच साल का समय लग गया था। पांच अप्रैल 2021 को अंतिम परिणाम घोषित होने के साथ उस विवाद का अंत हुआ था। 27 नवंबर 2016 को 21 जिलों के 827 केंद्रों पर आयोजित आरओ/एआरओ-2016 की प्रारंभिक परीक्षा में 3,85,191 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। 

लखनऊ के एक केंद्र से व्हाट्सएप पर पेपर वायरल होने पर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस प्रकरण की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई थी। एजेंसी ने जांच पूरी होने के बाद 21 सितंबर 2018 को न्यायालय में अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें परीक्षा में पेपर आउट होने के कोई ठोस साक्ष्य नहीं होने की बात कही गई थी। जिसके बाद अमिताभ ठाकुर ने सीबीसीआईडी की अंतिम रिपोर्ट पर आपत्ति दाखिल की थी।

विशेष न्यायाधीश सीसीबीआईडी, लखनऊ ने एक जनवरी 2020 को जारी आदेश में सीबीसीआईडी की अंतिम रिपोर्ट निरस्त कर दी और मामले की दोबारा जांच के आदेश दिए। मामले में देरी होता देख यूपीपीएससी ने 14 जनवरी 2020 को प्रारंभिक परीक्षा निरस्त करने हुए दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। 20 सितंबर 2020 को हुई पुनर्परीक्षा में सिर्फ पुराने अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका अंतिम परिणाम पांच अप्रैल 2021 को घोषित हुआ था लेकिन तब तक 58 पद कम हो गए थे।  

पेपर लीक में टीईटी से पीसीएस परीक्षा तक हो चुकी निरस्त
प्रयागराज। पेपर लीक के कारण पहले भी कई बड़ी परीक्षाएं निरस्त हो चुकी हैं। 28 नवंबर 2021 को आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) निरस्त करनी पड़ी थी। 29 मार्च 2015 को लखनऊ के आलमबाग स्थित एक परीक्षा केंद्र से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2015 का पेपर आउट हो गया था। पहले तो आयोग ने पेपर आउट होने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में शासन स्तर से दबाव बनने पर सिर्फ सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा निरस्त कर 10 मई 2015 को दोबारा परीक्षा कराई गई। 

छात्रों के साक्ष्य की नहीं कर सके अनदेखी
प्रयागराज। सरकार ने छात्रों की ओर से हलफानामे के साथ उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों तथा यूपीपीएससी की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा निरस्त की है। प्रतियोगी छात्रों ने जो साक्ष्य प्रस्तुत किए थे, उनमें पेपर लीक को लेकर शक की कोई गुंजाइश नहीं बची थी। वैसे पेपर लीक करने वाले शातिरों ने सरकार की कार्रवाई से बचने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। सामान्य हिन्दी का जो सेट-सी प्रश्नपत्र वायरल हुआ था उसमें हर पेज पर प्रश्नों को दो कॉलम में सेट किया गया था जबकि मूल प्रश्नपत्र में प्रश्नों को पूरे पेज पर सेट किया गया था, उसमें दो कॉलम नहीं थे। प्रत्येक पृष्ठ के मध्य में ऊपर से नीचे चार बार क्वेश्चन बुकलेट नंबर लिखा गया था ताकि प्रश्नों को कॉपी न किया जा सके। 

इन कारणों से निरस्त हुई परीक्षा
प्रतियोगी छात्रों की ओर से मिले पेपर लीक के ठोस सबूत
कार्मिक एवं नियुक्ति विभाग की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की रिपोर्ट और संस्तुति
12 फरवरी से चल रहा प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन
सोशल मीडिया पर पेपरलीक को लेकर हो रही किरकिरी

अगला लेखऐप पर पढ़ें