उत्तर प्रदेश:PCS-J मेन्स 2016 परीक्षा का परिणाम घोषित,670 अभ्यर्थी सफल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिविजन (पीसीएस जे) 2016 मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। सिविल जज जूनियर डिविजन के 218 पदों के इंटरव्यू के लिए 670 अभ्यर्थियों को...
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिविजन (पीसीएस जे) 2016 मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। सिविल जज जूनियर डिविजन के 218 पदों के इंटरव्यू के लिए 670 अभ्यर्थियों को सफल किया गया है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि पीसीएस जे 2016 की मुख्य परीक्षा 18, 19 एवं 20 दिसंबर 2016 को इलाहाबाद और लखनऊ में बनाए गए केंद्रों पर हुई थी। पीसीएस जे प्री में सफल 2149 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 670 को इंटरव्यू के लिए सफल किया गया है। इंटरव्यू की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।
इस भर्ती के जरिए सिविल जज जूनियर डिविजन के 218 पद भरे जाने हैं। इनमें से 111 पद अनारक्षित, 45 एससी, चार एसटी और 58 ओबीसी के लिए आरक्षित हैं। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं श्रेणीवार कट ऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर अंतिम परिणाम घोषित होने के उपरांत अपलोड किए जाएंगे।