Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UPPCS-J Interview these questions were asked on Manipur violence and UCC for Civil Judge Recruitment

PCS-J Interview: यूपी सिविल जज भर्ती के इंटरव्यू में मणिपुर हिंसा, यूसीसी पर पूछे ये सवाल

उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (पीसीएस-जे) भर्ती 2022 के लिए साक्षात्कार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में बुधवार से शुरू हो गए। पहले दिन अभ्यर्थियों से समान नागरिक संहिता पर कई प्रश्न पूछे गए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजThu, 17 Aug 2023 05:52 AM
share Share

उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (पीसीएस-जे) भर्ती 2022 के लिए साक्षात्कार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में बुधवार से शुरू हो गए। पहले दिन अभ्यर्थियों से समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड-यूसीसी) पर कई प्रश्न पूछे गए। मणिपुर हिंसा, तीन तलाक, मीडिया ट्रायल से जुड़े सवाल भी पूछे गए। इंटरव्यू पैनल ने एक मजिस्ट्रेट होने के लिए क्या-क्या गुण होने चाहिए, ईमानदारी से क्या समझते हैं, जैसे व्यवहार पक्ष से जुड़े सवाल भी पूछे।

एक अभ्यर्थी से पूछा कि समान नागरिक संहिता को आप कितना सही मानते हैं? एक अन्य अभ्यर्थी से पूछा कि यूसीसी को लेकर चल रही बहस को किस तरह से देखते हैं? एक अन्य अभ्यर्थी से सवाल किया कि यूसीसी पर सरकार ने राय मांगी है, आप की राय क्या होगी? मणिपुर हिंसा पर एक अभ्यर्थी से पूछा कि इस मामले में कई जीरो एफआईआर हुई है। जीरो एफआईआर क्या है और मणिपुर हिंसा मामले में बड़ी संख्या में दर्ज हुई जीरो एफआईआर पर आपकी क्या राय है? 

एक महिला अभ्यर्थी से तीन तलाक पर पूछा गया कि इसे आप कितना सही मानती हैं? एक अन्य अभ्यर्थी से सवाल किया गया कि समलैंगिक विवाह को कानूनी तौर मान्यता मिलनी चाहिए या नहीं? इसके अलावा स्टेट पॉलिसी और आर्टिकल-21 से जुड़े सवाल भी किए गए। महिला अभ्यर्थी से सवाल किया कि पिछले कुछ दिनों में सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं से जुड़े किन मुद्दों पर आदेश दिए हैं? हाल के दिनों में किन कानूनों में बदलाव किए गए हैं? कुछ अभ्यर्थियों से यह भी पूछा गया कि अभी वकालत कर रहे हैं या नहीं?

एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि क्या मीडिया ट्रायल न्याय को प्रभावित करता है, इसे आप किस तरह से देखते हैं?पीसीएस जे-2022 के साक्षात्कार 28 अगस्त को पूरे होंगे। 303 पदों के लिए कुल 959 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना है। बुधवार को 96 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।

पांच अभ्यर्थियों की साक्षात्कार तिथि बदली
यूपीपीएससी ने पीसीएस-जे के पांच अभ्यर्थियों के अनुरोध पर उनकी साक्षात्कार तिथि में परिवर्तन किया है। रुचिका भट्ट को 18 अगस्त, सुशील कुमार वर्मा 23 अगस्त जबकि आयुषी, फौजिया बेगम, विशाल ठाकुर को 28 अगस्त को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें