यूपी जल्द ही 65 हजार दिव्यांगजनों को मिलेगा पक्का आवास, जानें पूरी डिटेल
पीएम आवास योजना से आवास पाने से वंचित 95533 गरीब ग्रामीणों के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में सीएम आवास योजना के तहत पक्के आवास मिलेंगे। इसमें से भी सबसे अधिक आवास दिव्यांगजनों को मिलेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से आवास पाने से वंचित 95533 गरीब ग्रामीणों के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पक्के आवास मिलेंगे। इसमें से भी सबसे अधिक आवास दिव्यांगजनों को मिलेंगे। इनके लिए 65033 आवास बनाए जाएंगे।
2018-19 से शुरू मुख्यमंत्री आावास योजना से अब तक 1.62 लाख गरीबों को आवास दिए जा चुके हैं। चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत सबसे अधिक आवास दिए जाने की प्राविधान किया गया है। लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही चल रही है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के आवास के लिए पहली किश्त के रूप में 3 अरब 86 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा, कालाजार से प्रभावित, वनटांगिया, मुसहर, कोल, सहरिया, थारू, पछइया, गढइया लोहार, चेरो, बैगा, नट, बैगा, दिव्यागंजन, बोक्सा जेई/एईएस से प्रभावित, कुष्ठ रोग से प्रभावित परिवार तथा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की पात्रता सूची में सम्मिलित होने से वंचित आश्रयविहीन कच्चे/जर्जर आवासों में रह रहे परिवारों को इस योजना के तहत आवास दिए जाने की व्यवस्था है। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस योजना के तहत आवास दिए जाने की कार्यवाही पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए।