Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP will participate in the travel-tourism expo of London Paris and Tokyo Yogi government started preparations

यूपी लंदन, पेरिस और टोक्यो के ट्रैवल-टूरिज्म एक्सपो में करेगा शिरकत, योगी सरकार ने शुरू की तैयारी

यूपी लंदन, पेरिस और टोक्यो के ट्रैवल-टूरिज्म एक्सपो में शिरकत करेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 3 Aug 2024 05:41 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के वन ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में जुटी योगी सरकार पर्यटन पर भी खासतौर पर फोकस कर रही है। उत्तर प्रदेश पूरी दुनिया में अपनी समृद्ध ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत, वन्य अभ्यारण्यों तथा अनुपम सौंदर्य के धनी प्राकृतिक संपदाओं से प्रसिद्ध है। इसी खासियत को प्रमोट करने के लिए राज्य सरकार ने अब इसे दुनिया के सबसे बड़े ट्रैवल मार्केट्स व ट्रैवल एक्सपो में भी शोकेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुसार, इस वर्ष अगस्त से नवंबर के बीच बैंकॉक के पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (पीएटीए), पेरिस के इंटरनेशनल व फ्रेंच ट्रैवल मार्केट (आईएफटीएम), टोक्यो के टूरिज्म एक्सपो जापान 2024 और लंदन के वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (डब्ल्यूटीएम) में आयोजित होने वाले टूरिज्म एक्सपो में उत्तर प्रदेश पर्यटन (यूपी टूरिज्म) अपनी वृहद उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है। इसके लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी है।

अगस्त से नवंबर के बीच होंगे आयोजन
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने जिन चार डेस्टिनेशंस में टूरिज्म व ब्रांड यूपी को प्रमोट करने के लिए प्रक्रिया शुरू की है, वहां मुख्य तौर पर अगस्त से नवंबर के बीच टूरिज्म एक्सपो का आयोजन होगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन आकर्षण व परिदृष्य को प्रदर्शित करने की शुरुआत थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक से होगी। बैंकाक में 27 से 29 के बीच पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (पीएटीए) का ट्रैवल एक्सपो आयोजित होगा। इसके बाद, फ्रांस की राजधानी पेरिस में इंटरनेशनल व फ्रेंच ट्रैवल मार्केट (आईएफटीएम) का ट्रैवल एक्सपो 17 से 19 सितंबर के बीच आयोजित होगा। वहीं, जापान की राजधानी टोक्यो में जापान टूरिज्म एंड ट्रैवल एसोसिएशन (जेटीटीए) व जापान नेशनल टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन (जेएनटीओ) द्वारा 26 से 29 सितंबर के मध्य टूरिज्म एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। 5 से 7 नवंबर के मध्य ग्रेट ब्रिटेन की राजधानी लंदन में टूरिज्म एक्सपो-वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (डब्ल्यूटीएम) 2024 का आयोजन होगा। इन सभी आयोजनों में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग विभिन्न सुविधाओं से लैस स्टॉल्स का निर्माण व संचालन कराएगी। लंदन में 60 स्क्वेयर मीटर, टोक्यो में 54 स्क्वेयर मीटर, पेरिस में 36 स्क्वेयर मीटर तथा बैंकॉक के एक्सपो वेन्यू में 36 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में स्टॉल का निर्माण व संचालन किया जाएगा।

विभिन्न सुविधाओं से लैस होंगे स्टॉल्स, मीटिंग्स का बनेगे माध्यम
उत्तर प्रदेश के पर्यटन को प्रदर्शित करने के लिए चारों ही मुख्य टूरिज्म एक्सपो में यूपी टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए विभिन्न सुविधाओं युक्त स्टॉल का संचालन किया जाएगा। इन स्टॉल्स को बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) व बिजनेस टू कंज्यूमर (बी2सी) मीटिंग प्रक्रिया को कंडक्ट करने के हिसाब से बनाया जाएगा। सभी स्टॉल्स व एग्जिबिशन एरिया वीवीआईपी लाउंज, कॉमन सिटिंग एरिया, सेल्फी प्लॉइंट, एलईडी डिस्प्ले, बैनर जैसी तमाम सुविधाओं से लैस होंगे। सभी स्टॉल पर पर्यटन विभाग के अधिकारी व सर्विस प्रदाता एजेंसी के लोग होंगे जो इंटरैक्शन और मीटिंग्स में प्रतिभाग करेंगे। यहां आने वाले सभी आगंतुकों को ऑडियो-वीजुअल माध्यम से प्रदेश की गौरवगाथा और यहां के विभिन्न परिदृष्यों के साथ विभिन्न टूरिस्ट अट्रैक्शंस के बारे में जागरूकता प्रसारित की जाएगी। इन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए एजेंसी निर्धारण व कार्यावंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें