बिजली के मामले में आत्मनिर्भर होगा यूपी, 5255 मेगावाट बढ़ जाएगी उत्पादन क्षमता; ये है CM योगी का प्लान
जुलाई 2024 से अगस्त 2027 के बीच यूपी में स्थापित हो रहे दस नये तापीय बिजली परियोजनाओं से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। यूपी की बिजली उत्पादन क्षमता में 5255 मेगावाट का इजाफा हो जाएगा।
Power Generation: जुलाई 2024 से अगस्त 2027 के बीच यूपी में स्थापित हो रहे दस नये तापीय बिजली परियोजनाओं से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। इन परियोजनाओं के उत्पादन से जुड़ जाने पर यूपी की बिजली उत्पादन क्षमता में 5255 मेगावाट का इजाफा हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोशिश प्रदेश को बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की है।
इस साल प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश धरातल पर उतरने की संभावना है। निवेश परियोजनाओं के लिए बिजली की मांग भी बढ़ेगी। जिसे देखते हुए दस तापीय बिजली परियोजनाओं से बिजली उत्पादन शुरू हो जाने से बड़ी राहत मिलेगी। 2030 तक प्रदेश की मौजूदा तीन इकाइयों की क्षमता में विस्तार करके 5120 मेगावॉट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन भी शुरू किया जाएगा।
तीन इकाइयों से जुलाई में ही उत्पादन शुरू हो जाएगा
प्रदेश में जिन 10 नये तापीय बिजली परियोजनाओं को शुरू करने की कवायद चल रही है उनमें से 660 मेगावॉट की जवाहरपुर यूनिट-दो, 561 मेगावॉट की घाटमपुर यूनिट-एक तथा 660 मेगावॉट की पनकी की एक इकाई से जुलाई 2024 में ही उत्पादन शुरू कर दिए जाने की तैयारी है। इसके अलावा 660 मेगावॉट की ओबरा-सी यूनिट-दो सितंबर 2024 तक, 561 मेगावॉट की घाटमपुर यूनिट-दो दिसंबर 2024 तक, 561 मेगावॉट की घाटमपुर यूनिट-तीन मार्च 2025 तक, 396 मेगावॉट की खुर्जा एसटीपीपी यूनिट-एक और 396 मेगावॉट की यूनिट-दो मई 2025 तक, 400 मेगावॉट की सिंगरौली स्टेज थ्री यूनिट-एक अगस्त 2027 तक उत्पादन से जोड़ दी जाएंगी।
बिलिंग से जुड़ी 42 शिकायतें ही निस्तारित
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेसन की बिलिंग से जुड़ी ऑनलाइन शिकायतें और उसके निस्तारण के आंकड़ें जारी किए हैं। उन्होंने बताया है कि दो साल में सिस्टम पर आईं शिकायतों में से महज 42 फीसदी ही निस्तारित की गई हैं। उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा बैठक में इस संबंध में दिए गए निर्देशों के बाद अब इस तरह की शिकायतें तेजी से निस्तारित हो सकेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।