Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather monsoon imd alert in up longing for rain clouds will rain in these districts

UP Weather: बारिश को तरसते यूपी में मॉनसून का नया अलर्ट, इन जिलों में झूमकर बरसेंगे बादल

UP Rain Alert: मॉनसून में अबकी बारिश यूपी के 13 जिलों में ही खूब हुई। लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, उन्नाव समेत 16 जिले बारिश को तरस गए। इन जिलों में लोग अच्‍छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊMon, 29 July 2024 03:47 PM
share Share

UP Rain Alert: मॉनसून में अबकी बार बारिश यूपी के 13 जिलों में ही खूब हुई। लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, उन्नाव समेत 16 जिले बारिश को तरस गए। इन जिलों में लोग अच्‍छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मॉनसून को लेकर नई जानकारी सामने आई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मॉनसून धीरे-धीरे सभी जिलों की ओर आगे बढ़ रहा है। मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, प्रतापगढ़ और इटावा सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं बिजनौर, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 

लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, उन्नाव सहित 16  जिलों में 54 दिनों के दौरान कुल 12 से 13 दिन ही अच्छी बारिश हुई। एक जून से 24 जुलाई तक इन जिलों में बारिश 40 से लेकर 60 फीसदी तक कम हुई। इसकी वजह मानसूनी हवाओं की मुख्य धारा का यूपी के ऊपर से खिसकना है। वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन जहां से गुजरती है, आसपास खूब बारिश होती है। यूपी में ट्रफ लाइन ऊपर से गुजर रही थी तो कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। इसके बाद यह ट्रफ लाइन खिसक कर राजस्थान, मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश की ओर शिफ्ट हो गई। ऐसे में एमपी के अलावा राजस्थान और उससे सटे गुजरात के जिलों में भी खूब बारिश हुई।

लौट रही है ट्रफ लाइन

मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ लाइन धीरे-धीरे यूपी की ओर बढ़ रही है। इसी वजह से पिछले दो दिनों से बारिश का सिलसिला फिर शुरू हुआ है। जब यह यूपी के ऊपर आ जाएगी तो कई जिलों में सामान्य से भारी बारिश होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें