Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather clouds became active in purvanchal late night rain meteorological department prediction

UP Weather: पूर्वांचल में एक्टिव हुए बादल, देर रात झमाझम बारिश; मौसम विभाग ने की ये भविष्‍यवाणी 

पूर्वी यूपी में पश्चिमी विक्षोभ ठहर गया है। इसके कारण मानसूनी गतिविधियां बढ़ गई हैं। मंगलवार की देर रात से रिमझिम बारिश शुरू हो गई है। गोरखपुर के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता , गोरखपुरWed, 9 Aug 2023 07:35 AM
share Share

Rain In easternb Uttar Pradesh: पूर्वी यूपी में पश्चिमी विक्षोभ ठहर गया है। इसके कारण मानसूनी गतिविधियां बढ़ गई हैं। मंगलवार की देर रात से रिमझिम बारिश शुरू हो गई है। गोरखपुर के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। पूर्वी यूपी में अगस्त के पहले हफ्ते में मानसूनी गतिविधियों चल रही हैं। इस गतिविधियों को और मजबूत किया है पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ने।

पूर्वी यूपी से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोंभ की रफ्तार धीमी हुई है। वह ठहर सा गया है। इसके कारण मानसूनी गतिविधियों को और बल मिला है। बादल एक्टिव हुए हैं। मंगलवार की देर शाम से झमाझम बारिश शुरू हुई है। इसके कारण अगले चार दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होगी।

मौसम विशेषज्ञ केसी पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मानसून और मजबूत हुआ है। इसका असर अगले चार दिन तक दिखेगा। अगस्त के पहले हफ्ते में जारी अनुमान के मुताबिक 9 अगस्त तक बारिश होनी थी। लेकिन विभाग ने अब इसे बढ़ाकर 13 अगस्त कर दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें