Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather alert biparjoy s effect will be seen in up storm will enter with rain monsoon will knock

UP Weather Alert: यूपी में कल शाम से दिखेगा बिपरजॉय का असर, बारिश से होगी तूफान की एंट्री; इस तारीख से मॉनसून देगा दस्‍तक

चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय का उत्तर प्रदेश पर रविवार की शाम से असर शुरू होगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार 18 जून को वेस्‍ट UP पर चक्रवातीय तूफान का असर आएगा। तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान , लखनऊSat, 17 June 2023 05:38 AM
share Share

UP Weather News: चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय का उत्तर प्रदेश पर रविवार की शाम से असर शुरू होगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार रविवार 18 जून को पश्चिमी यूपी पर चक्रवातीय तूफान का असर आएगा और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेगी और बारिश होगी।

इसके अगले दिन सोमवार (19 जून) को इस तूफान का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी आएगा। इस दिन पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। फिर मंगलवार 20 जून को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के भी आसार हैं। 

शनिवार को भी पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मगर यह बारिश चक्रवातीय तूफान के असर की वजह से नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर पर केन्द्रित पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होगी। 21 और 22 जून को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने या बौछारें पड़ने की सम्भावना है। उत्तर प्रदेश में मानसून के आगमन के बारे में उन्होंने बताया कि फिलहाल दक्षिणी पश्चिमी मानसून पूर्वी बिहार के पास ही ठहरा है। आगामी 20-21 जून को इसके पूर्वी भारत के बाकी बचे हुए हिस्सों तक पहुंचने के लिए अनुकूल स्थितियां बन रही हैं। 

शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में ग्रीष्म लहर का प्रकोप बना रहा। दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ लू के थपेड़ों से जनजीवन बेहाल रहा। इस दौरान प्रयागराज सबसे गरम स्थान रहा जहां दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। झांसी में 43.7, वाराणसी में 43 और लखनऊ में 40.6 डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान दर्ज किया गया।

लखनऊ की छह उड़ानें प्रभावित
तूफान बिपारजॉय से शुक्रवार लखनऊ की आधा दर्जन फ्लाइट लेट रहीं। अहमदाबाद से लखनऊ के बीच की उड़ान 6ई 935 लेट रही। मुम्बई से लखनऊ तक एयर एशिया की उड़ान लेट रही। फिलहाल तटवर्ती एयरपोर्टों पर तेज झोंके जारी हैं। ऐसे में शनिवार तक उड़ानें लेट हो सकती हैं।

मॉनसून के 21 तक आने के आसार 
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल दक्षिणी पश्चिमी मानसून पूर्वी बिहार के पास ही ठहरा है। 20-21 जून को पूर्वी भारत के बचे हिस्सों तक पहुंचने की अनुकूल स्थितियां हैं। शनिवार को पश्‍चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक संग बारिश हो सकती है। यह कश्मीर पर केन्द्रित विक्षोभ से होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें