Sawan Somwar: सावन के पहले सोमवार पर काशी विश्वनाथ धाम में भगवान शिव की पूजा, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
Sawan Somwar: सावन के पहले सोमवार पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में भगवान शिव की विशेष पूजा की गई है। वहीं मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। बम बोले के घोष के साथ कांवड़िए गंगाजल लेकर पहुंचे।
सावन के पहले सोमवार पर आज काशी विश्वनाथ धाम में सुबह भगवान शिव की विशेष पूजा की गई। भगवान शिव का जलाभिषेक कर उनका श्रृंगार किया गया। आज बाबा की चल प्रतिमा का श्रृंगार दर्शन होगा। भगवान शिव की काशी केसरिया-केसरिया हो गई है। कैलाशी की कृपा पाने को कांवरियों का हुजूम उमड़ पड़ा। कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर दशाश्वमेध घाट, हर जगह बोल बम का घोष करते कांवरियों की कतारें ही नजर आ रही हैं। शहर में जगह-जगह नाचते, डमरू बजाते कांवरियों की अल्लहड़ता दिखने लगी है। आज सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
बोल बम के साथ लगाया गोता
गंगा में स्नान के वक्त बोलबम का घोष करते हुए कांवड़ियों के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। सावन के प्रथम सोमवार पर बाबा विश्वनाथ का ब्रह्म मुहूर्त में दर्शन पाने की लालसा लिए कांवरियों ने रात्रि आठ बजे से ही ज्ञानवापी और गंगा द्वार के समक्ष कतार लगा ली थी। काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों के दर्शन-पूजन का क्रम चल गया है। बाबा का जलाभिषेक करने वालों में उन कांवरियों की संख्या अधिक है जो काशी से गंगाजल लेकर अन्य जिलों के प्रसिद्ध शिवालयों में चढ़ाने रवाना हो रहे। भक्तों की भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रविवार को मंदिर के कपाट बंद होने से पूर्व दो लाख से अधिक लोगों ने दर्शन किया।
ये भी पढ़ें: अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि में सेना से रिटायर तीन धर्मगुरुओं समेत 20 जवान भर्ती, यहां लगी ड्यूटी
शूलटंकेश्वर में तैयारी पूरी
वाराणसी के शूलटंकेश्वर मंदिर में सावन के प्रथम सोमवार पर दर्शन-पूजन की तैयारी पूरी है। मंदिर से काफी पहले ही वाहन रोक दिए जा रहे। पहले गंगा स्नान, फिर दर्शन और सीधे दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग मार्ग तय हैं। मंदिर में प्रवेश के पूर्व लोगों को मेटल डिटेक्टर से गुजरना है। गंगा में रस्सी बांधकर बैरिकेडिंग की गई है।
मंदिर परिक्षेत्र में भक्तों के लिए खास सुविधाएं
शिव भक्तों के लिए विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में खास इंतजाम किए गए हैं। चौतरफा प्रवेश मार्गों में फर्श पर लाल मैट बिछाई गई है। परिसर में कुछ स्थानों पर कूलर और पेयजल, गंगा द्वार से मुख्य परिसर तक धूप से बचाने के इंतजाम हैं। जगह- जगह साउंड सिस्टम लगे हैं। इनसे सूचनाओं के साथ भजनों का प्रसारण हो रहा है। वहीं गर्भगृह से बाबा के दर्शन, आरती आदि का शहर में लाइव प्रसारण होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।