Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP: Two year old girl raped by man came in marriage in Hamirpur

यूपी: हमीरपुर में दो साल की मासूम का रेप, बारात में आया था दरिंदा

हमीरपुर में दो साल की मासूम को अगवाकर रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बारात आया दरिंदा घर के बाहर खेल रही बच्ची को उठाकर गांव के बाहर खेतों में ले गया और दरिंदगी की।

Shivendra Singh संवाददाता, हमीरपुरTue, 10 May 2022 07:50 PM
share Share
Follow Us on

हमीरपुर में दो साल की मासूम को अगवाकर रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार शाम गांव में बारात आया दरिंदा घर के बाहर खेल रही बच्ची को उठाकर गांव के बाहर खेतों में ले गया और दरिंदगी की। सुबह लहूलुहान मिली बच्ची को परिजन इलाज के लिए कानपुर लेकर भागे। वहीं, आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बारात आयी थी। बारात के साथ खरेहटा खुर्द गांव का रामकुमार परिहार (45) भी आया था। देरशाम घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को वह उठा ले गया। गांव के बाहर ले जाकर नशे की हालत में उसने मासूम से दुष्कर्म किया और लहूलुहान हालत में छोड़कर वापस बारात में शामिल हो गया। इधर, बच्ची के गायब होने पर पूरा परिवार रातभर उसे खोजता रहा। खबर फैली तो सुबह कुछ लोगों ने रामकुमार के साथ बच्ची देखने की जानकारी दी। लोगों ने रामकुमार को पकड़कर पिटाई की तो उसने कबूला की बच्ची को खिलाने के लिए उठा ले गया था। परिवार के लोग उसके बताए स्थान पर पहुंचे तो मासूम लहूलुहान पड़ी मिली।

दलित मासूम से रेप की सूचना पर एसपी केके दीक्षित, सीओ अभय नारायण सिंह पुलिसबल के साथ गांव पहुंचे। महिला पुलिस के साथ बच्ची को इलाज के लिए भेजा। हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। एसपी ने बताया कि रामकुमार के खिलाफ अपहरण, रेप व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें