Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP : Two women die after being hit by a train at Dadri railway station

यूपी : दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

उत्तर प्रदेश के दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। दादरी रेलवे स्टेशन के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) चौकी प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि दादरी में तुलसी विहार...

Shivendra Singh भाषा, नोएडाThu, 2 Sep 2021 02:44 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। दादरी रेलवे स्टेशन के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) चौकी प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि दादरी में तुलसी विहार कॉलोनी में रहने वाली मुन्नी देवी (41) और सर्वेश देवी (43) ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी में काम करती थीं।

प्रहलाद सिंह ने बताया कि बुधवार को दोनों महिलाएं दादरी रेलवे स्टेशन पहुंचीं तथा दूसरी तरफ रेलवे लाइन पार करने लगीं। उसी वक्त दोनों महिलाएं सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों महिलाएं रिश्ते में जेठानी और देवरानी थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें