Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP : Two dead and one injured after truck hit bike in Kaushambi

यूपी : कौशांबी में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत, एक घायल

उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बुधवार को...

Shivendra Singh एजेंसी, कौशांबीThu, 13 May 2021 10:51 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बुधवार को थाना क्षेत्र के देवरा गांव के पास यह घटना हुई। बाइक सवार छोटू (15) अभिषेक (20) की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य युवक रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक पर सवार तीनों लोग प्रयागराज जिले के थाना हंडिया के निजामपुर गांव के निवासी थे।

थाना प्रभारी मनीष कुमार पांडे ने बताया कि घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल कौशांबी में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक पलट गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और इसके चालक की तलाश की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें