UP Top News Today: पीएम मोदी ने किया आगरा मेट्रो का उद्घाटन, धनंजय सिंह को सात साल की सजा
UP Top News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आगरा मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया। सीएम योगी मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। वहीं अपहरण के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सजा सुनाई गई है।
UP Top News Today 06 मार्च 2024: बुधवार का दिन आगरा के लिए बेहद खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया। सुबह दस बजे वे कोलकाता से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और शहर को मेट्रो की बड़ी सौगात दी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। वहीं, अपहरण और रंगदारी के मामले में धनंजय सिंह को सात साल की सजा सुनाई गई है। उन पर दो लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।
अखिलेश ने बुधवार को संभल में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के निधन पर उनके घर शोक संवेदना प्रकट करने के बाद पत्रकारों से कहा कि भाजपा ने किसानों, नौजवानों को धोखा दिया है। भाजपा सरकार में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होते है। भाजपा सरकार की नीयत युवाओं को नौकरी देने की नहीं है। यह सरकार परीक्षा का दिखावा करती रही है। भाजपा ने बेरोजगारी को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
आगरा मेट्रो का पीएम मोदी ने किया वर्चुअली उद्घाटन, ताजमहल स्टेशन से सीएम योगी ने बच्चों संग किया सफर
ताजनगरी में बुधवार को आधुनिक कनेक्टिविटी के नए युग का आगाज हो गया। प्रधानमंत्री ने कोलकाता से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर आगरा मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ किया। इससे आगरा देशभर के उन 21 देशों की सूची में शामिल हो गया जो मेट्रो रेल नेटवर्क से जुड़े हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आगरा मेट्रो का पीएम मोदी ने किया वर्चुअली उद्घाटन, ताजमहल स्टेशन से सीएम योगी ने बच्चों संग किया सफर
पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सजा, अपहरण में कोर्ट का फैसला
अपहरण और रंगदारी के मामले में धनंजय सिंह को सात साल की सजा सुनाई गई है। उन पर दो लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।
डॉ. बर्क को श्रद्धांजलि देने आज संभल आएंगे अखिलेश, होली सुफाह स्कूल में उतरेगा हेलीकॉप्टर
संभल के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के इंतकाल के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव उन्हें श्रद्धाजंलि देने और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए बुधवार को संभल आएंगे। सपा मुखिया के आगमन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों तथा प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को दोपहर में संभल पहुंचेंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: डॉ. बर्क को श्रद्धांजलि देने आज संभल आएंगे अखिलेश, होली सुफाह स्कूल में उतरेगा हेलीकॉप्टर
उधारी चुकाने को करवाया अपना ही किडनैप, साजिश रच पिता से मांगी ये मोटी रकम
खतौली में कर्ज उतारने के लिए बेटे ने अपने अपहरण का ड्रामा कर पिता से पांच लाख की फिरौती मांग ली। दिनदहाड़े हुए अपहरण की सूचना पर पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवक ने दोस्त के साथ मिलकर अपहरण की साजिश की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: उधारी चुकाने को करवाया अपना ही किडनैप, साजिश रच पिता से मांगी ये मोटी रकम
शादी के फेरे से पहले चलने लगे लाठी-डंडे, दूल्हे के बहनोई की मौत
बहराइच में शादी के फेरे से पहले कहासुनी मारपीट में बदल गई। जिसमें एक बाराती की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है। एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। रुपईडीहा थाने के मकनपुर गांव से संदीप पुत्र नैवास की बारात इसी थाने के रामनगर निवासी बेंचन लाल के घर आई थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: शादी के फेरे से पहले चलने लगे लाठी-डंडे, दूल्हे के बहनोई की मौत
ये घर है अजीब! 3 दिन में 14 बार लगी आग, अलमारी में रखे और पहने हुए कपड़े अचानक जले
कन्नौज में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। छिबरामऊ क्षेत्र के हरिहरपुर गांव का एक परिवार पिछले तीन दिन से दहशत में है। घर में बार- बार आग लग रही है। आग का कारण नहीं पता चल रहा है और अचानक आग लग रही है। परिवार का कहना है कि बंद अलमारी-बक्से के अंदर और पहने हुए कपड़ों में आग लगने से हम सब खतरे में हैं। तीन दिन में 14 बार यह रहस्यमय आग लग चुकी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ये घर है अजीब! 3 दिन में 14 बार लगी आग, अलमारी में रखे और पहने हुए कपड़े अचानक जले
योगी मंत्रिमंडल विस्तार में नए बने मंत्रियों को जल्द मिलेंगे विभाग, कई मंत्रियों के विभाग में भी फेरबदल
यूपी में योगी मंत्रिमंडल में विस्तार के बाद अब मंत्रियों के विभाग में भी फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है। नए बने मंत्रियों को जल्द ही विभाग आवंटित किए जाएंगे। चर्चा है कि कई मंत्रियों के विभाग में भी फेरबदल हो सकता है। दरअसल कई मंत्रियों के पास दो से तीन विभागों की जिम्मेदारी है। ऐसे में मंत्रियों का बोझ हल्का किया जा सकता है। मंत्रियों में विभागों का सामान वितरण हो सकता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: योगी मंत्रिमंडल विस्तार में नए बने मंत्रियों को जल्द मिलेंगे विभाग, कई मंत्रियों के विभाग में भी फेरबदल
बरेली होकर टनकपुर से देहरादून के लिए नई ट्रेन, देखें शेड्यूल और रूट
टनकपुर से देहरादून को वाया बरेली से चंदौसी होकर नई ट्रेन (15020-15019) को इज्जतनगर रेल मंडल नौ मार्च से चलाएगा। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि ऑपरेटिंग विभाग ने मंगलवार को ट्रेन संचालन की सूचना भी जारी की है। टनकपुर से देहरादून को नौ मार्च से (15020) ट्रेन प्रत्येक शनिवार शाम 19:40 बजे रवाना होगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बरेली होकर टनकपुर से देहरादून के लिए नई ट्रेन, देखें शेड्यूल और रूट
शादी के दिन बारात से पहले दुल्हन प्रेमी संग फरार, परिजनों के उड़े होश
मेरठ के इंचौली क्षेत्र के एक गांव में बारात के आने से पहले ही दुल्हन पड़ोस में रहने वाले प्रेमी के साथ फरार हो गई। सुबह उठने पर परिजनों को घर में युवती नहीं दिखाई दी। परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने युवती की तलाश शुरू कर दी। इंचौली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की मंगलवार को शादी होने वाली थी। परिजन निकाह समेत बारात के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: शादी के दिन बारात से पहले दुल्हन प्रेमी संग फरार, परिजनों के उड़े होश
यूपी सरकार के मंत्री को दी थी जिंदा जलाने की धमकी, सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ पर लगेगी रासुका
सपा नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ शासन ने रासुका को मंजूरी दे दी है। एसएसपी मेरठ ने बताया कि फाइल बनाकर शासन को भेजी गई थी और लखनऊ में उनके और डीएम मेरठ की ओर से जवाब दिया गया था। अब रासुका को मंजूरी मिली है और आगे की कार्रवाई कराई जा रही है। पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी सरकार के मंत्री को दी थी जिंदा जलाने की धमकी, सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ पर लगेगी रासुका
इस बात पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा बना जानलेवा, सीए की गोली लगने से मौत, बीवी पर हत्या का आरोप
बरेली में बारादरी के हरुनगला में सीए नरेंद्र कुमार सिंह (40) की मंगलवार रात 2:00 बजे गोली लगने से मौत हो गई। इस मामले में परिवार की सूचना पर पुलिस ने नरेंद्र की पत्नी पूनम को हिरासत में लिया है। नरेंद्र के सीने पर गोली लगी। बेटे ने बताया, जब वह गोली चलने की आवाज सुनकर उठा, तो मम्मी पापा के सीने पर हाथ लगाए जीना का पास बैठी हुई थी, खून निकल रहा था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: इस बात पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा बना जानलेवा, सीए की गोली लगने से मौत, बीवी पर हत्या का आरोप
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ