UP Top News Today: योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, राजभर समेत चार ने ली मंत्री पद की शपथ
UP Top News Today: यूपी की योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को हुआ। इस दौरान राजभर समेत तीन नए मंत्रियों ने शपथ लिया। साथ ही आज हुई कैबिनेट बैठक में 29 से ज्यादा प्रस्ताव पर मुहर लगी।
UP Top News Today 05 मार्च 2024: यूपी सरकार का मंगलवार की शाम दूसरा कैबिनेट विस्तार हो गया। सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर समेत चार विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। नए मंत्रियों में दो भाजपा और दो सहयोगी दलों के हैं। भाजपा की तरफ से एमएलसी दारा सिंह चौहान और साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा को मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा रालोद से अनिल कुमार को मंत्री बनाया गया है। सीएम योगी की मौजूदगी में राजभवन के गांधी हाल में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सभी विधायकों को शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार है।
वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी से कांग्रेस के सांसद रहे राजेश मिश्रा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। दिल्ली में रविशंकर प्रसाद ने राजेश मिश्रा को सदस्यता दिलाई।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा भाजपा में शामिल
लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी से कांग्रेस के सांसद रहे राजेश मिश्रा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। दिल्ली में रविशंकर प्रसाद ने राजेश मिश्रा को सदस्यता दिलाई।
योगी कैबिनेट मीटिंग में 29 अहम फैसले, 6 जिले होंगे विकसित, किसानों को भी तोहफा
लखनऊ में सीएम आवास पर चल रही कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 29 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। हरदोई , सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ समेत 6 जिलों को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र बनेगा। इससे लखनऊ से सटे जिलों का तेजी से विकास होगा। किसानों को नल कूप के बिजली बिल मे 100 प्रतिशत छुट दी जाएगी। इस्से 7 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा। अनपरा मे 800 मैगवाट की 2 यूनिट लगेगी। 50 महीनो मे पहली यूनिट लगेगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: योगी कैबिनेट मीटिंग में 29 अहम फैसले, 6 जिले होंगे विकसित, किसानों को भी तोहफा
यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा हटाई गईं
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा हटाई गईं। उन्हें प्रतीक्षारत किया गया। डीजी विजिलेंस राजीव कृष्णा नए अध्यक्ष बनाए गए। विजिलेंस का भी प्रभार रहेगा। उत्तर प्रदेश में 60,000 से अधिक कांस्टेबल भर्ती पदों के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार ने एक्शन लेते हुए परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा हटाई गईं
यूपी इन पांच जिलों में और खुलेंगे सर्वोदय विद्यालय, योगी सरकार की ये है तैयारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत रविदास मिशन के तहत प्रदेश के पांच असेवित जिलों गौतमबुद्धनगर, शामली, कन्नौज, बागपत और शाहजहांपुर में सर्वोदय विद्यालय खोलने की अनुमति दे दी है। इसके लिए इन जिलों में पांच-पांच एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है। सर्वोदय विद्यालयों में छात्रावास, विद्यालय भवन, खेलकूद के मैदान सहित सभी जरूरी सुविधाएं होंगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी इन पांच जिलों में और खुलेंगे सर्वोदय विद्यालय, योगी सरकार की ये है तैयारी
लखनऊ से कानपुर का सफर हुआ सस्ता, मेमू का किराया अब 20 रुपए
मेमू, पैसेंजर ट्रेनों में सफर करना सस्ता होगा। रेलवे ने कोविड से पहले का इनका का किराया फिर लागू कर दिया है। अब लखनऊ से कानपुर के बीच मेमू-पैसेंजर ट्रेन की यात्रा 40 की जगह 20 रुपये में होगी। रेलवे ने कोविड के बाद से मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल एक्सप्रेस बनाकर संचालन शुरू किया। इससे पैसेंजर और मेमू ट्रेनों में एक्सप्रेस का जनरल क्लास का किराया लागू हो गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लखनऊ से कानपुर का सफर हुआ सस्ता, मेमू का किराया अब 20 रुपए
UP Weather: पछुआ रात में बढ़ाएगी ठंड, इस तारीख तक धीरे-धीरे बदलेगा मौसम, आएगी गर्मी
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सोमवार दिन चढ़ने के साथ कमजोर होता गया। शाम तक आसमान साफ हो गया। मौसम विभाग के अनुसार हवा का रुख पछुआ होने के साथ गति बढ़ने पर रात को तापमान में गिरावट होगी। सोमवार शाम से लखनऊ में हवा की गति 10 से 15 किमी प्रतिघंटा रही। मौसम विभाग अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से मैदान में बारिश-ओलावृष्टि हुई तो पहाड़ों पर बर्फबारी हुई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पछुआ रात में बढ़ाएगी ठंड, इस तारीख तक धीरे-धीरे बदलेगा मौसम, आएगी गर्मी
सहारनपुर में महिला से जेठ और नंनदोई ने किया रेप, शिकायत पर पति ने दिया तीन तलाक
सहारनपुर में विवाहिता ने जेठ और नंनदोई पर रेप करने के आरोप लगाए हैं। जब उसने अपने पति से इसकी शिकायत की तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामला थाना मंड़ी क्षेत्र का है। बताय जा रहा है कि मंडी क्षेत्र निवासी युवती का निकाह 10 साल पहले देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक के साथ हुआ था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सहारनपुर में महिला से जेठ और नंनदोई ने किया रेप, शिकायत पर पति ने दिया तीन तलाक
छात्रवृत्ति घोटाले में कई पर शिकंजा, फर्रुखाबाद के कालेज चेयरमैन को रिमांड पर लेगी एसआईटी
छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो दिन पहले फर्रुखाबाद के डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस के जिन चेयरमैन शिवम गुप्ता को गिरफ्तार किया था, उसे अब एसआईटी भी रिमाण्ड पर लेगी। इस मामले में हजरतगंज कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज हुआ था। इसकी जांच जेसीपी कानून-व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में गठित एसआईटी कर रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में कई पर शिकंजा, फर्रुखाबाद के कालेज चेयरमैन को रिमांड पर लेगी एसआईटी
‘ओपन जेल’ की योजना पेश करने का आदेश, सुधारात्मक उपायों पर हाईकोर्ट ने मांगी राय
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राजस्थान व महाराष्ट्र के तर्ज पर प्रदेश में ‘ओपन जेल’ की व्यवस्था और इस प्रकार के अन्य सुधारात्मक उपायों को लागू करने के संबंध में योजना अथवा प्रस्ताव पेश करने का आदेश राज्य सरकार को दिया है। न्यायालय ने कहा है कि प्रदेश के सभी जेलों के जेल अधीक्षक अपना प्रस्ताव दे सकते हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ‘ओपन जेल’ की योजना पेश करने का आदेश, सुधारात्मक उपायों पर हाईकोर्ट ने मांगी राय
यूपी में सुधरेगी बिजली व्यवस्था, आधुनिकीकरण पर खर्च होंगे 42 हजार करोड़
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने यूपी में बिजली व्यवस्था के आधुनिकीकरण के लिए 42968 करोड़ 55 लाख रुपये की वृहद कार्ययोजना तैयार कर स्वीकृति के लिए भारत सरकार को भेजा है। केंद्र की रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) से यह धनराशि मांगी गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में सुधरेगी बिजली व्यवस्था, आधुनिकीकरण पर खर्च होंगे 42 हजार करोड़
निफ्ट वाराणसी में पढ़ाई जाएगी इंटीरियर डिजाइनिंग, इसी सत्र से होगी पढ़ाई शुरू
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) पहली बार इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई वाराणसी से शुरू करेगा। जुलाई में नये सत्र से यहां तीन पाठ्यक्रम शुरू होंगे। यहां 7.5 एकड़ में नया कैंपस बन रहा है। अभी निफ्ट रायबरेली से इसका संचालन किया जाएगा। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के देशभर में 18 कैंपस हैं। अब 19वां कैंपस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुरू होगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: निफ्ट वाराणसी में पढ़ाई जाएगी इंटीरियर डिजाइनिंग, इसी सत्र से होगी पढ़ाई शुरू
एसपी साहब, या तो रेप का मुकदमा करा दो या आरोपी के घर भिजवा दो, महिला ने बयां किए दर्द
यूपी के मैनपुरी में एसपी विनोद कुमार के पास सोमवार को एक अजीब मामला पहुंचा। तहरीर लेकर पहुंची महिला ने शिकायत की कि उसके पति ने गांव के ही एक युवक से 5 हजार रुपये उधार लिए। इन रुपयों के दबाव में युवक ने उसके साथ संबंध बनाए। जिससे वह दो माह की गर्भवती हो गई। महिला ने युवक के खिलाफ जबरन संबंध बनाने का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
पूरी खबर यहां पढ़ें: एसपी साहब, या तो रेप का मुकदमा करा दो या आरोपी के घर भिजवा दो, महिला ने बयां किए दर्द
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ