Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Top News Today 31 May Lok Sabha Election 7th Phase Voting Tomorrow Yogi Adityanath Akhilesh Yadav Weather Monsoon Updates

UP Top News Today: पानी की समस्या पर हाईकोर्ट नाराज, भीषण गर्मी में हीट स्ट्रौक से 75 की मौत

UP Top News Today: हाईकोर्ट ने पानी की समस्या पर पूछा है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 5 हेक्टेयर की जमीन उपलब्ध कराने के सम्बंध में जिलाधिकारी, लखनऊ ने क्या निर्णय लिया।यूपी में गर्मी से 75 की मौत।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 31 May 2024 02:25 PM
share Share

UP Top News Today 31 May 2024: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शहर के कई इलाकों में पीने के पानी की समस्या पर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए, पूछा है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पांच हेक्टेयर की जमीन उपलब्ध कराने के सम्बंध में जिलाधिकारी, लखनऊ ने क्या निर्णय लिया है। मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।

यूपी में भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हैं। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों की मिलाकर कुल 75 मौतें हो चुकी हैं। जौनपुर में हीट-स्ट्रोक से 7 लोगों की मौत हो गई है। मौत की आशंका गर्म लू लगने से जताई जा रही है। इनके अलाव आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। 

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

हाईकोर्ट ने DM से मांगा जवाब, लखनऊ में वाटर ट्रीटमेंट की जमीन पर क्या निर्णय लिया?

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शहर के कई इलाकों में पीने के पानी की समस्या पर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए, पूछा है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पांच हेक्टेयर की जमीन उपलब्ध कराने के सम्बंध में जिलाधिकारी, लखनऊ ने क्या निर्णय लिया है। मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, और फिर ब्वॉयफ्रेंड ने लड़की के साथ कर दिया कांड, भाभी को भी नहीं छोड़ा

लखनऊ में इंस्टाग्राम पर दोस्ती, मुलाकात के बाद डिमांड नहीं पूरी करने पर लड़की के ब्वॉयफ्रेंड ने ऐसा कांड कर दिया कि रिश्तेदारों के फोन आने लगे। उसने खेला कर भाभी को भी फंसा दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर छात्रा की वीडियो वायरल की गई। जिस आईडी से वीडियो रिश्तेदारों को भेजी गई, वह छात्रा की भाभी के नाम से बनाई गई थी।

जम्मू के बाद झांसी में हादसा, बेकाबू बस खाई में पलटी, 14 की हालत गंभीर

जम्मू की ही तरह झांसी के पूंछ थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-कानपुर एनएच पर शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार सवारियों से भरी डबल डेकर शताब्दी बस बेकाबू होकर ढेरी की पुलिया के पास खाई में पलट गई। जिससे सो रहे मुसाफिरों में चीख-पुकार मच गई। वहीं हादसे में महिलाएं-पुरुष, बच्चे समेत करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस एनकाउंटर में बदमाश को लगी गोली, इलाज को भर्ती कराया तो अस्पताल से भागा

मथुरा में थाना महावन क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के समीप जगदीशपुर अंडरपास पर शुक्रवार को पुलिस से मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से वह भाग निकला। पुलिस के अनुसार जगदीशपुर अंडरपास पर थाना महावन, थाना शेरगढ़ पुलिस एवं एसओजी टीम ने बाइक सवार को आता देखा तो बाइक सवार ने पुलिस पर गोली चला दी।

मनमर्जी से शादी करना चाहती थी साली, जीजा ने किया हमला, उसे मरा समझ कर खुद भी फांसी लगा ली

लखनऊ में भदेसुवा में बुधवार देर रात एक युवक ने मनमर्जी से शादी करने की जिद पर अड़ी पर अपनी साली पर बांका से हमला कर दिया। वह खून से लथपथ होकर नीचे गिर पड़ी। उसे मरा समझ कर वह घबरा गया और वहां से भाग निकला। गुरुवार सुबह उसका शव गांव के किनारे पेड़ से लटकता मिला। पुलिस का दावा है कि साली को मरा समझने के बाद उसने फांसी लगा ली।

रामगंगा पर पुल निर्माण को खोदा गड्ढा, तीन लड़कियां डूबीं, दो की मौत

बरेली के रामगंगा नदी पर पुल निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में नहाने के दौरान तीन लड़कियां उसमें डूब गईं। उन्हें बाहर निकालने तक दो लड़कियों की मौत हो गई जबकि तीसरी लड़की को बचा लिया गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। परिजनों को लड़कियों की मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया।

तस्करों ने युवक को पीटा, जबरन उठाकर वैन में ले गए, अपहरण की गवाह भाभी संग किया ये

कानपुर के चकेरी में मादक पदार्थ तस्कर बलराम राजपूत ने थाने से चंद कदम की दूरी पर बने कांशीराम अस्पताल के बाहर अपने साथियों के साथ एक युवक को बेरहमी से पीटा और वैन में उसका अपहरण कर ले गए। युवक की भाभी ने रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ भी धक्का मुक्की की। भाभी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार की देर रात उसे लालबंगला पेट्रोल पम्प के सामने से बरामद किया।

UP Rain alert:भीषण गर्मी से बेहाल लोगों के लिए गुड न्यूज, पूरे यूपी में आंधी के साथ झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने बताई डेट

भीषण गर्मी और तपिश से बेहाल यूपी के लोगों के लिए राइत भरी खबर आई है। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार 31 मई के मौसम के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर लू का प्रकोप रह सकता है। इसी दरम्यान पश्चिमी यूपी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने के भी आसार हैं।

हरदोई में छात्र की हत्या के बाद बवाल, बाजार बंद, पथराव, 3 पर FIR

हरदोई में पाली थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर निवासी किशोर छात्र की हत्या के बाद शुक्रवार की सुबह कस्बे में बाजार बंदी रही। सुबह श्रृद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरोपित के घर के बाहर तोड़फोड़ की। ईंट पत्थर भी चलाए। इस बीच पुलिस व भाजपा नेताओं ने समझाकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। मृतक व हत्यारोपित अलग अलग समुदाय के होने के कारण पाली में तनाव की स्थिति है।

रास्ते में खड़ा बच्चा नहीं हटा तो पैने से प्राइवेट पार्ट किया घायल, की मार-पीट

बरेली के बहेड़ी में रास्ते से खड़े बालक के न हटने पर डनलप चलाने वाले ने मासूम बालक के साथ अमानवीय व्यवहार किया। उसके गुप्तांग को पैने की नोक से गोद दिया और उसे पैने से मारा-पीटा। बच्चे की मां के ऐतराज करने पर उसे फावड़े से गर्दन अलग करने की धमकी दी। यही नहीं घायल के रिश्तेदारों को भी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। 

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें