Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Top News Today 30 May Lok Sabha Election 7th Phase Campaign Yogi Adityanath Akhilesh Yadav Rahul Gandhi Monsoon Updates

UP Top News Today: यूपी की 13 सीटों पर थमा प्रचार, शाहजहांपुर-आगरा में जोरदार बारिश

UP Top News Today: यूपी की 13 सीटों पर सातवें और आखिरी चरण के होने वाले चुनाव का प्रचार थम गया है। वहीं शाहजहांपुर और आगरा में अचानक मौसम बदल गया और आंधी के साथ दोनों जगह जोरदार बारिश हुई।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 30 May 2024 07:02 PM
share Share
Follow Us on

UP Top News Today 30 May 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर चुनाव प्रचार गुरुवार 30 मई की शाम को थम गया। इसके साथ ही पहली जून को मतदान की तैयारियां शुरू हो गईं। इन 13 सीटों में दो सुरक्षित हैं और 11 सामान्य।  यह सीटें हैं-महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव सु., घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज सु.। वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी से जूझ रहे शाहजहांपुर और आगरा में गुरुवार को मौसम अचानक बदल गया। दोनों ही जगहों पर जोरदार बारिश हुई।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

शाहजहांपुर आगरा में बिगड़ा मौसम, आंधी के साथ जोरदार बारिश

भीषण गर्मी के चलते इन दिनों पूरा उत्तर भारत बिल बिला उठा है। मानसून के इंतजार में बैठे लोग गर्मी से परेशान हो चुके हैं। मौसम विभाग ने दो जून तक और गर्मी पड़ने की आशंका जताई है। हालांकि गर्मी को लेकर जो रेड अलर्ट था वह हट गया है। लगातार पड़ रही चिलचिलाती गर्मी के बीच एक राहत देने वाली भी खबर सामने आई है। नौ दिन पहले मौसम विभाग ने जो भविष्यवाणी की थी वह सच हो गई। यूपी के शाहजहांपुर और आगरा में शाम को आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। इससे लोगों को को कुछ देर गर्मी से बड़ी राहत मिली है। 

इलेक्ट्रिक वाहन और ईवी चार्जिंग को लेकर योगी सरकार की क्या है तैयारी? मुख्य सचिव ने बताया पूरा प्लान

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का है। जिस अनुपात में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है, उसी अनुपात में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने होंगे। यूपी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण का केन्द्र बने इसके लिये सरकार पूरा प्रयास कर रही है। पर्यावरण के लिये जरूरी भी है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाए।

अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर आज शाम थम जाएगा प्रचार, मोदी, अनुप्रिया और रवि किशन समेत 144 प्रत्याशी मैदान में

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर चुनाव प्रचार गुरुवार 30 मई की शाम को थम जाएगा। इसके साथ ही पहली जून को मतदान की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। इन 13 सीटों में दो सुरक्षित हैं और 11 सामान्य।  यह सीटें हैं-महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव सु., घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज सु.। इन लोकसभा सीटों के अलावा सोनभद्र जिले की रिक्त चल रही दु्द्धी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे। 

कानपुर में गंगा नदी में नहाने गए दो भाई डूबे, एक की मौत, दूसरे की बची जान

कानपुर के बिल्हौर में शिवराजपुर के खेरेश्वर सरैंया गंगा घाट पर गुरूवार सुबह दो सगे भाई नहाते समय डूब गए। एक को गोताखोरों ने बचा लिया। दूसरे की डूबकर मौत हो गई। लड़के की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। दस दिन में खेरेश्वर सरैंया घाट पर डूबने से यह पांचवी मौत है। युवक के डूबने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। 

UP Rain Alert: यूपी में गर्मी से मचे हाहाकार के बीच राहत की खबर, इस दिन आंधी के साथ झमाझम बारिश

यूपी में गर्मी से मचे हाहाकार के बीच राहत भरी खबर आई है। भीषण गर्मी और तपिश से बेहाल लोगों को आज से राहत मिल सकती है। यूपी के मौसमी परिदृश्य से गर्मी का रेड अलर्ट हट गया है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले दो दिनों में गर्मी से बेहाल जनजीवन को राहत मिलना शुरू हो जाएगी।

अस्पताल के बाहर खड़े प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, कनपटी से सटाकर मारी गोली

बिजनौर में मेरठ-पौड़ी हाईवे स्थित एक अस्पताल के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने प्रॉपटी डीलर की कनपटी पर सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी। प्रॉपटी डीलर की हत्या से पुलिस महकमे और क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रॉपटी डीलर की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया।

चांदी चुराई, आइसक्रीम खाई और नए कपड़े पहनकर चले गए चोर, पुलिस को दी खुली चुनौती

कानपुर शहर के बीचो-बीच मंगलवार रात चोरों ने धावा बोलकर पुलिस को खुली चुनौती दी। पीपीएन मार्केट में ज्वैलर्स समेत तीन दुकानों में चोरों ने चांदी चुराई, आइसक्रीम खाई और नए कपड़े पहनकर निकल गए। घटना की जानकारी पर फारेंसिक टीम डॉग स्क्वाड के साथ पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।

गर्मियों की छुट्टी में सीट की मारामारी, रेलवे ने इन 7 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए कोच, देखें लिस्ट

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सात जोड़ी ट्रेनों में कोच बढ़ाने की घोषणा की है। गर्मी की छुट्टियों में सीट की मारामारी के बीच रेलवे का यह निर्णय यात्रियों के लिए राहत की खबर है। बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 6 से 27 जून तक और कोलकाता से 6 से 27 जून तक 1 थर्ड एसी इकोनोमी कोच बढ़ाया गया है। 

मथुरा में गर्मी में बिजली कटौती से हाहाकार, पानी को भी तरसे; लोगों का प्रदर्शन-हंगामा

मथुरा के बलदेव नगर में बिजली कटौती को लेकर नागरिकों में गहरा रोष व्याप्त है। रीढ़ा मोहल्ले में फूंके ट्रांसफार्मर को न बदले जाने पर मंगलवार रात करीब 10 बजे लोगों ने परेशान होकर बिजलीघर पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद विभाग ने ट्रांसफार्मर खराब होने के 24 घंटे बाद उसे बदलवाया और बिजली आपूर्ति शुरू हो सकी।

रोज एक लाख से अधिक श्रद्धालु कर रहे रामलला के दर्शन, भक्तों के लिए बदले ये नियम

ग्रीष्म अवकाश के कारण रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। सप्ताह भर से हर दिन एक लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। ज्येष्ठ मास के पहले बड़े मंगल पर एक लाख 47 हजार 639 श्रद्धालु रामलला के दरबार में पहुंचे।

यूपी: चंद्रवाड़ बनेगा ईको टूरिज्म विलेज, नजदीक से जानेंगे पर्यटक, लेंगे देहाती खाने का आनंद

चंद्रवाड़...। जैन समाज का प्रमुख मंदिर। पसीना वाले हनुमान महाराज का मंदिर। नजदीक ही बहती यमुना। इस सबके बीच में चंद्रवाड़ गांव में प्राचीन संस्कृति एवं ग्रामीण सभ्यता। इस सबके साथ में पर्यावरण को जोड़ कर वन विभाग की योजना चंद्रवाड़ को ईको टूरिज्म विलेज बनाने की है। जहां पर लोग आएं तो प्रकृति के साथ में ग्रामीण परिवेश को अच्छी तरह समझ सकें। इसके लिए वन विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें