UP Top News Today: वरुण गांधी ने लिखा पीलीभीत के नाम खुला पत्र, मेरठ में सपा के टिकट पर घमासान
UP Top News Today: वरुण गांधी ने टिकट काटे जाने पर पीलीभीत के नाम खुला पत्र लिखकर कहा हमेशा आपके साथ रहूंगा। मेरठ में सपा के टिकट पर घमासान मचा है। मुरादाबाद के बाद प्रत्याशी बदलने पर चर्चा जारी।
UP Top News Today 28 March 2024: भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पीलीभीत के नाम एक खुला पत्र लिखकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। पीलीभीत से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट कटने पर उन्होंने अपने मन की बात एक पत्र में लिखकर सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर साझा कीं।
समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद और रामपुर में टिकट को लेकर 48 घंटे तक चले सियासी संग्राम के बाद इन दोनों स्थानों पर पार्टी नेतृत्व ने बीच का रास्ता निकालते हुए टिकट बंटवारा तो कर दिया है। अब मेरठ में फिर टिकट को लेकर घमासान मचा है। पार्टी मेरठ से प्रत्याशी बदलने पर विचार कर रही है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
राष्ट्रीय सचिव बनाए गए प्रणव पांडेय
कांग्रेस नेता प्रणव पांडेय को प्रोन्नत कर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त कर दिया गया है। लखनऊ के रहने वाले प्रणव एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक भी रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रनेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले प्रणव को उनकी मेहनत व छात्र हितों के लिए संघर्षों को देखते हुए पार्टी ने यह फैसला किया है। कांग्रेस नेताओं ने उनके मनोनयन पर खुशी जताई है।
टिकट कटने पर वरुण गांधी को याद आया तीन साल का बच्चा, पीलीभीत के नाम खुला पत्र
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पीलीभीत के नाम एक खुला पत्र लिखकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। पीलीभीत से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट कटने पर उन्होंने अपने मन की बात एक पत्र में लिखकर सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर साझा कीं। उन्होंने पत्र में तीन साल के बच्चे को याद करने की बात कही जो पहली बार मां के साथ पीलीभीत आया था।
यहां पढ़ें पूरी खबर: टिकट कटने पर वरुण गांधी को याद आया तीन साल का बच्चा, पीलीभीत के नाम खुला पत्र
मुरादाबाद के बाद मेरठ में घमासान, सपा ने बदला प्रत्याशी, किसे मिल सकता है टिकट
समाजवादी पार्टी में मुरादाबाद और रामपुर में टिकट को लेकर 48 घंटे तक चले सियासी संग्राम के बाद इन दोनों स्थानों पर पार्टी धड़ों में बंटी दिखाई दे रही है। पार्टी नेतृत्व ने बीच का रास्ता निकालते हुए टिकट बंटवारा तो कर दिया है लेकिन अंदरूनी कलह के कारण कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अब मेरठ से सपा ने अपना प्रत्याशी बदलने का फैसला लिया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर: मुरादाबाद के बाद मेरठ में घमासान, सपा ने बदला प्रत्याशी, किसे मिल सकता है टिकट
UP Weather: यूपी में आज से बारिश के आसार, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
यूपी में मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है। तापमान में बढ़ोतरी के साथ बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अब रोजाना गर्मी का असर बढ़ेगा। ईरान के आस-पास पश्चिमी विक्षोभ की मौजूदगी से 28 से 30 मार्च के बीच यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी। तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में आज से बारिश के आसार, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
सैलरी मांगने पर कार मालिक ने की ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई, असलहा तानने के बाद छोड़ दिया कुत्ता
लखनऊ में मदेयगंज कोतवाली में ड्राइवर अजय शर्मा ने कार मालिक अविनाश मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित तनख्वाह के नौ हजार रुपये मांगने के लिए गया था। आरोपी ने रुपये देने के बजाए ड्राइवर को पिटाई करने के बाद उस पर असलहा तान दिया। फिर अविनाश ने ड्राइवर पर कुत्ता छोड़ दिया। जिसने अजय को कई जगह काट लिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सैलरी मांगने पर कार मालिक ने की ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई, असलहा तानने के बाद छोड़ दिया कुत्ता
24 साल बाद बसपा दूसरी बार अलीगढ़ में मुस्लिम कार्ड खेलने की तैयारी में, प्रत्याशी के नाम का इंतजार
अलीगढ़ में सियासी महासमर में बसपा के पत्ते खुलने का हर किसी को इंतजार है। हालांकि गुरूवार को प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो सकती है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बसपा 24 साल बाद मुस्लिम कार्ड खेल सकती है। इससे पहले 1996 में हुए चुनाव में पार्टी ने अब्दुल खालिक को चुनाव लड़ाया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 24 साल बाद बसपा दूसरी बार अलीगढ़ में मुस्लिम कार्ड खेलने की तैयारी में, प्रत्याशी के नाम का इंतजार
मुरादाबाद में आजम की सुनी, रामपुर में अखिलेश ने खुद तय किया प्रत्याशी, खूब चला ड्रामा
समाजवादी पार्टी में रामपुर व मुरादाबाद को लेकर दो दिन से चल रहा नाटकीय घटनाक्रम का पटाक्षेप हो गया है। नामांकन करने के बावजूद मौजूदा सांसद एसटी हसन का सपा ने टिकट काट कर रुचिवीरा को प्रत्याशी घोषित किया है। इसे आजम खां का दबाव माना जा रहा है। लेकिन पार्टी ने रामपुर में आजम खां के दबाव को नकार दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मुरादाबाद में आजम की सुनी, रामपुर में अखिलेश ने खुद तय किया प्रत्याशी, खूब चला ड्रामा
चौंकाने वाला हो सकता है गाजीपुर से एनडीए प्रत्याशी का चेहरा, अफजाल अंसारी को कड़ी चुनौती देने की तैयारी
पूर्वांचल में भाजपा की अत्यधिक कमजोर कड़ियों में शुमार गाजीपुर जिले की लोकसभा सीट पर भाजपा (एनडीए) का प्रत्याशी सबको चौंका सकता है। पार्टी इस सीट पर कुछ ऐसा ही चेहरा देने की तैयारी में है जिसके आने से विपक्षी खेमे में खलबली नजर आए। इस संसदीय सीट पर काबिज होने के लिए तैयार वृहद मास्टर प्लान पर पार्टी काम कर रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: चौंकाने वाला हो सकता है गाजीपुर से एनडीए प्रत्याशी का चेहरा, अफजाल अंसारी को कड़ी चुनौती देने की तैयारी
35 साल बाद गांधी परिवार ने छोड़ी पीलीभीत सीट, 1989 से मेनका और वरुण गांधी जीतते रहे सीट
राजनीतिक अखाड़े में पीलीभीत लोकसभा सीट और मेनका गांधी परिवार एक दूसरे के पर्याय बन चुके थे। साल 1989 से इस सीट पर कभी मेनका गांधी तो कभी उनके पुत्र वरुण गांधी सांसद बने। इन दोनों का इस सीट से करीब 35 साल का नाता रहा। 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन का समय बीतने के साथ अब इस रिश्ते पर ब्रेक लग गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 35 साल बाद गांधी परिवार ने छोड़ी पीलीभीत सीट, 1989 से मेनका और वरुण गांधी जीतते रहे सीट
यूपी: इस शहर में हर घंटे पी गई 60 लाख की शराब, होली पर 29 घंटे जमकर हुई बिक्री
आगरा वालों ने इस होली में पिछले वर्ष की अपेक्षा 20 फीसदी शराब ज्यादा पी। तीन दिनों में 29 घंटे की शराब बिक्री में 17 करोड़ 33 लाख रुपये की शराब गटकी गई। इस होली पर विदेशी मदिरा से लेकर देशी शराब और बीयर की खूब बिक्री हुई। इस बार होली में आबकारी विभाग पर लक्ष्मी जमकर बरसी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी: इस शहर में हर घंटे पी गई 60 लाख की शराब, होली पर 29 घंटे जमकर हुई बिक्री
मायावती लोकसभा चुनाव में आकाश को करेंगी यूपी में लांच, बसपा जल्द जारी करेगी सभाओं का कार्यक्रम
बसपा सुप्रीमो मायावती भतीजे आकाश आनंद को यूपी में पूरी तरह से अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में इस लोकसभा चुनाव में लांच करने जा रही हैं। आकाश पहली बार यूपी लोकसभा चुनाव में सभाओं को संबोधित करते हुए नजर आएंगे। पार्टी के कोआर्डिनेटरों को इसकी जानकारी दे दी गई है। उनका विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी करने की तैयारी है। उनक कार्यक्रम छह अप्रैल से एक मई के बीच तक लगाए जाने की योजना है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मायावती लोकसभा चुनाव में आकाश को करेंगी यूपी में लांच, बसपा जल्द जारी करेगी सभाओं का कार्यक्रम
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।