Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Top News Today 26 July 2024 Updates CM Yogi Adityanath Rain Weather Forecast Politics Rahul Gandhi Hearing Kanwar Yatra

UP Top News Today: सुलतानपुर कोर्ट में राहुल गांधी बोले- मैं निर्दोष हूं, मायावती ने दी बीजेपी को सलाह

UP Top News Today: सुलतानपुर कोर्ट में राहुल गांधी पेश हुए। एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी अमित शाह पर टिप्पणी करने के केस में बोले- मैं निर्दोष हूं। मायावती ने बीजेपी को सलाह दी है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊFri, 26 July 2024 01:46 PM
share Share
Follow Us on

UP Top News Today 26 july 2024: केंद्रीय गृह मंत्री एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी केस में रायबरेली से संसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को कोर्ट में हाजिर होंगे। पेशी के लिए राहुल गांधी  सुल्तानपुर जाएंगे। राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गए हैं।

भाजपा को मायावती ने नसीहत देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग पर उन्होंने कहा कि दलितों को गुमराह ना करें। भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरुण सागर ने पिछले दिनों कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की थी।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

मैं निर्दोष हूं, अमित शाह के खिलाफ बयान पर कोर्ट में बोले राहुल गांधी, अगली डेट पर पेश होंगे साक्ष्य

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को विशेष सुरक्षा में एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में हाजिर हुए। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मुकदमे के संबंध में राहुल का बयान दर्ज किया। राहुल ने कोर्ट में कहा मैं निर्दोष हूं ऐसा कोई बयान नहीं दिया, एक राजनीतिक षड्यंत्र उनके खिलाफ रचा गया है।

दलितों को गुमराह ना करें, कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग पर भाजपा को मायावती की नसीहत

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग पर भाजपा को नसीहत दी है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरुण सागर ने पिछले दिनों कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की थी। इस पर मायावती ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है।

योगी आदित्यनाथ भू-माफिया के खिलाफ ऐक्शन में, सीएम कार्यालय ने एलडीए को दिए ये निर्देश

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफियाओं के खिलाफ ऐक्शन में हैं।  भू-माफिया की दि हिमालयन सहकारी आवास समिति और बहुजन निर्बल वर्ग गृह निर्माण सहकारी समिति को अरबों की जमीन दिए जाने का मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया है। सीएम कार्यालय ने मामले में एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र भेजकर कार्रवाई का निर्देश देते हुए कृत कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है।

नेता प्रतिपक्ष पद के लिए सपा पीडीए पर ही लगाएगी दांव, इन नामों पर चर्चा तेज

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र अब नजदीक आ गया है। इसके साथ ही सदन में नेता प्रतिपक्ष के लिए सपा में कई दावेदारों के नाम सामने आए हैं। इनमें सबसे तेज चर्चा सपा विधायक इंद्रजीत सरोज के नाम की है। इसके अलावा रामअचल राजभर भी इस दौड़ में प्रमुखता से शामिल हैं। इनमें से किसी एक के नेता प्रतिपक्ष बनने की संभावना सबसे ज्यादा है।

अशरफ के साले सद्दाम के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी और करोड़ों की प्रॉपर्टी, संपत्ति जब्त करेगी पुलिस

माफिया अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ बरेली पुलिस ने संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को बिथरी पुलिस की एक टीम इस कार्रवाई के लिए प्रयागराज पहुंची है। वहां उसकी फार्च्यूनर कार और करोड़ों रुपये की संपत्ति होने की बात सामने आई है। इसकी पुष्टि के बाद पुलिस संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई करेगी।

मुझे ब्लैकमेल कर रही थी गर्लफ्रेंड इसलिए कर दिया मर्डर, मेरठ लड़की की हत्याकांड में बड़ा खुलासा

मेरठ के सरधना में किशोरी का अपहरण कर हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए किशोरी के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। खुलासा किया कि किशोरी अपने प्रेमी को ब्लैकमेल कर रही थी, इसलिए हत्या की गई। वारदात में केवल एक आरोपी को शामिल बताया गया है। वहीं, पुलिस के खुलासे पर सवाल खड़े हो गए हैं। थाना पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। परिजनों ने आरोपी और मृतका के बीच हुई व्हाट्सएप चैटिंग पुलिस को दी है, वह कुछ और कहानी बयां कर रही है।

थाने से सरकारी पिस्टल और सिपाही गायब, कई दिन खुद लगाकर घूमता रहा फिर हुआ ये

आगरा के बाह थाने से सरकारी पिस्टल ही नहीं गायब है, बल्कि एक सिपाही भी 33 दिन से गैर हाजिर है। अब शक की सुई सिपाही पर घूम गई है। आखिरी बार पिस्टल उसे यह कहकर सौंपी गई थी कि बटेश्वर चौकी प्रभारी को दे देगा। चौकी प्रभारी का कहना है कि सिपाही ने उन्हें पिस्टल नहीं दी। कुछ दिन खुद लगाकर घूमता रहा। कहने लगा कि उसे ही मिली है। हैरानी की बात यह है कि मोबाइल के इस युग में चौकी प्रभारी ने फोन करके जानने का यह प्रयास नहीं किया कि उन्हें पिस्टल क्यों नहीं दी गई।

फर्जी दस्तावेज पर बिजली कनेक्शन देना पड़ा भारी, जेई सस्पेंड

लेसा ने फर्जी दस्तावेज पर बिजली कनेक्शन देने पर रजनीखंड उपकेंद्र के जेई को निलंबित कर दिया। आरोप है कि परिसर मालिक की बिना एनओसी और फर्जी शपथ पत्र के आधार पर कनेक्शन जारी कर दिया। इसकी शिकायत परिसर मालिक ने मध्यांचल विद्युत निगम के एमडी भवानी सिंह से की। एमडी ने पूरे प्रकरण की जांच कराई। 

ललितपुर के डिप्टी सीएमओ को सात साल का कारावास, 28 साल बाद फैसला

ललितपुर के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार को कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। उन पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का दोष सिद्ध हुआ। सजा फास्ट ट्रैक कोर्ट न्यायाधीश प्रथम पल्लवी प्रकाश ने सुनाई। अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया।

दीदी को कुछ मत बताना कहकर युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, बहन की ससुराल के बाहर की सुसाइड

आगरा के सदर बाजार स्थित मामा फ्रेंकी रेस्टोरेंट के पास गुरुवार की शाम युवक ने कार में कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान मामा फ्रेंकी रेस्टोरेंट संचालक हिमांशु सचदेवा के बेटे राहुल के साले निपुण कपूर (28) के रूप में हुई। वह ग्रेटर नोएडा निवासी था। खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी है। खुदकुशी से पहले युवक ने फैमिली ग्रुप में एक व्वॉइस मैसेज छोड़ा था।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें