Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Top News Today 25 April Loksabha Election PM Modi Agra Bareilly shahjahanpur Rally CM Yogi Adityanath Akhilesh Yadav Mayawati

UP Top News Today: दूसरे चरण की आठ सीटों पर बदलेगा मौसम, आसमान में छाए रहेंगे बादल

UP Top News Today: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की जिन आठ सीटों पर शुक्रवार को मतदान होना है उनसे संबंधित जिलों में वैसे तो तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊThu, 25 April 2024 11:03 PM
share Share

UP Top News Today 25 April 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की जिन आठ सीटों पर शुक्रवार को मतदान होना है उनसे संबंधित जिलों में वैसे तो तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। मगर इन जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी। कहीं-कहीं तेज हवा के साथ हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ व अमरोहा में शुक्रवार को बादल रहेंगे। कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। इस दरम्यान इन इलाकों में हल्की बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के भी आसार हैं। 

उधर, यूपी के रामपुर में एक बड़े बीड़ी कारोबारी के घर और गोदाम पर गुरुवार को जीएसटी की टीम ने छापा मारा। टीम ने करीब 11 घंटे तक यहां स्टॉक चेक किया साथ परिवार के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान टीम ने यहां एक अघोषित गोदाम पाया। जिसमें करीब तीन करोड़ का स्टॉक मौजूद था। टीम ने मौके पर 67 लाख का नगद कर जमा कराया और करीब साढे सात बजे वापस रवाना हो गई।    

 पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

55 फीसदी संपत्ति पर कांग्रेस की नजर: राजनाथ सिंह

यूपी के लखीमपुर खीरी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैम पित्रोदा का बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष अमेरिका का कानून भारत में लागू करने की बात कह रहे हैं, जिसमें परिवार के मुखिया के निधन के बाद आधे से भी ज्यादा 55 फीसदी से ज्यादा संपत्ति पर सरकार का कब्जा हो जाता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि इस तरह के कानून को भारत का नागरिक बिल्कुल स्वीकार नहीं करेंगे।

आगरा में गरजे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर 100% मुस्लिम लीग की छाप

पीएम नरेंद्र मोदी आज आगरा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हथियारों के दलाल पुरानी सरकारों को घूस देकर अपना काम कराते थे। लेकिन सपा-कांग्रेस के इंडी-गठबंधन के लिए अपना वोटबैंक ही खास है। सपा-कांग्रेस का इंडि गठबंधन घोर तुष्टिकरण में जुटा है। कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर 100% मुस्लिम लीग की छाप है। कांग्रेस आए दिन बाबा साहेब का अपमान करती है, संविधान का अपमान करती है और सामाजिक न्याय की तो धज्जियां उड़ा देती है। कभी कर्नाटक में, कभी आंध्र प्रदेश में, कभी अपने घोषणा पत्र में धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत की। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो 2 लड़कों में दोस्ती है, इसका आधार भी ये तुष्टिकरण की राजनीति ही है। दोनों मिलकर भाषण में तो ओबीसी-ओबीसी करते हैं और पिछले दरवाजे से ओबीसी का हक छीनकर अपने वोटबैंक को मजबूत करने के लिए देना चाहते हैं। अब कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों का नया प्लान सामने आया है। कांग्रेस के लोग कहते हैं कि आपकी सबकी संपत्ति की जांच होगी। कांग्रेस के शहजादे की एक्स-रे मशीन अब बहनों-बेटियों की अलमारी में और लॉकर में पहुंचेगी। आपने थोड़ा बहुत जेवर-गहने जो रखे होंगे, ये सपा-कांग्रेस की सरकार आई, तो उसपर डाका डालेगी, कब्जा करेगी। ये उनके बड़े बड़े दिग्गज और खुद शहजादे कह रहे हैं। इंडी गठबंधन वाले कान खोलकर सुन लें कि जब तक मोदी जिंदा है, ऐसा कोई भी पाप करने से पहले आपको मोदी से निपटना पड़ेगा।

पीएम मोदी बरेली और शाहजहांपुर में करेंगे रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बरेली और शाहजहांपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। आगरा में पीएम मोदी संबोधने के बाद निकले। बरेली के आलमपुर जाफराबाद में प्रधानमंत्री मोदी दोपहर साढ़े तीन बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाजहांपुर में बरेली मोड़ स्थित मैदान पर शाम पांच बजे से सभा को संबोधित करेंगे। बरेली व शाहजहांपुर की सभाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

मायावती ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- पार्टी की दाग़दार विरासत से मुक्ति मुश्किल

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोला है। मायावती ने विरासत टैक्स के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा भारत में धन के वितरण की आड़ में, अमेरिका की तरह, निजी सम्पत्ति पर ’विरासत टैक्स’ की सोच व उसकी पैरवी गरीबों की भलाई का कम व राजनीति से प्रेरित इनकी ’गरीबी हटाओ’ की चर्चित विफलता पर से लोगों का ध्यान बांटने का चुनावी प्रयास ज्यादा लगता है। जहां तक भारत में सम्पत्ति व सरकारी भूमि वितरण आदि से जुड़े मामलों में दलितों व वंचितों के लिए न्याय का सवाल है तो इनकी सरकारों की सही नीयत के अभाव के कारण यहां गरीबी, पिछड़ापन, पलायन की विवशता अदि दूर नहीं हो पायी। कांग्रेस को उसकी ऐसी दाग़दार विरासत से मुक्ति मुश्किल।

दूल्हे की हरकत से गुस्साई दुल्हन ने तोड़ दी जयमाला, शादी से किया इनकार, लौटाई बारात

इटावा में शादी समारोह में जयमाला कार्यक्रम के बाद हर्षोल्लास नाच गाना में उस समय सन्नाटा छा गया। जब दुल्हन बनी नवयुवती ने दूल्हा को शराबी बताते हुए गुस्सा प्रकट करके जयमाला तोड़कर शादी करने से इंकार कर दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों में संघर्ष होने के हालात बन गए। बाद में दोनों पक्ष शांत हो गए, बारात को बगैर दुल्हन के बैरंग लौटना पड़ा।

छह महीने में उतरा प्यार का बुखार, पति-बच्चों के पास लौटी अब प्रेमी से मांग रही खर्चा

गोरखपुर के खोराबार इलाके में एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। एक महिला को अपने पति के दोस्त से प्यार हो गया। प्यार का जुनून उसके सिर पर ऐसा चढ़ा कि अपने मासूम बच्चे और पति को छोड़कर प्रेमी संग एक कमरा किराया पर लेकर रहने लगी। लेकिन इस प्यार का अंत भी छह महीने में ही हो गया।

अखिलेश यादव ने कन्नौज से किया नामांकन, शेयर की 24 साल पुरानी फोटो, कहीं ये बातें

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को कन्नौज लोकसभा सीट के लिये नामांकन दाखिल कर दिया। अखिलेश ने कन्नौज से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सपा के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव भी मौजूद थे। इससे पहले सपा अखिलेश यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्‍स पर एक फोटो शेयर की है।

घर बैठे बुक कर सकेंगे बिना रिजर्वेशन या प्लेटफॉर्म टिकट, ऐसे करें बुकिंग

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यूटीएस मोबाइल एप में यात्रा टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट दोनों के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से रेलवे ने समाप्त कर दिया गया है। इससे अब यात्री घर बैठे ही भारतीय रेल के किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन तक अनारक्षित टिकट के साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकेंगे।

पत्नी ने दाव से पति को काटा, हमला करने के बाद से फरार, नहीं खुला झगड़े का राज

बलिया में घरेलू विवाद में बुधवार की सुबह एक महिला ने अपने पति पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी महिला फरार हो गई। घायल अधेड़ को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। हालांकि घायल की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

वंदे भारत में यात्रियों के लिए गुड न्यूज, ट्रेनों में फ्री में मिलेगी पानी की बोतल

यात्रियों की सुविधा के लिए वंदे भारत ट्रेनों में आधा लीटर पैक पीने के पानी की बोतल दी जाएगी। इसके एवज में यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। लखनऊ से चार वंदे भारत ट्रेनों का आना-जाना है। गोरखपुर से प्रयागराज वाया लखनऊ वंदे भारत ट्रेन सहित अयोध्या से आनंदविहार के बीच, लखनऊ जंक्शन से देहरादून तथा गोमतीनगर से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेनों का संचालन होता है।

कैसरगंज में बाराती तैयार, दूल्हा ही गायब, पार्टी चुप है; बृजभूषण शरण सिंह ऐसा क्यों बोले

यूपी के बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इस बीच यहां से टिकट को लेकर कयासों के बीच सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि कहा कि कैसरगंज में बाराती तैयार हैं पर दूल्हा ही गायब है। इस सीट पर पार्टी चुप है और कार्यकर्ता चैतन्य हैं।

बसपा प्रत्याशी से इंस्पेक्टर बन ठगी की कोशिश, बच्चों को छोड़ने के बदले मांगी इतनी रकम

एटा में बसपा प्रत्याशी के पास साइबर अपराधी ने इंस्पेक्टर बनकर कॉल की और उनके बच्चे छोड़ने के एवज में रुपये मांगे। कॉल के बाद पहले वह घबरा गए। जानकारी होने के बाद पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद उन्होंने कहा कि वह प्रत्याशी हैं, कुछ लोग छवि को खराब भी करना चाहते हैं। मोहल्ला न्यू रैवाड़ी निवासी मोहम्मद इरफान एटा लोकसभा से बसपा के प्रत्याशी है।

यूपी बोर्ड रिजल्ट : इंटर गणित की दी परीक्षा, जीव विज्ञान में चढ़ गया नंबर

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित होने के तीन दिन बाद बुधवार को बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रीवांस सेल (सहायता कक्ष) खोल दिया गया। पहले दिन एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा से संबंधित अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। अधिकांश परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने के बावजूद अनुपस्थित करने की शिकायत कराई।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।   

अगला लेखऐप पर पढ़ें