Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Top News Today 24 April Loksabha Election Second Phase CM Yogi Adityanath Amit Shah Varanasi Akhilesh Yadav Mayawati Rally

UP Top News Today: सीएम योगी गरजे- शरिया कानून लागू करना चाहती कांग्रेस, दूसरे चरण के लिए थमा प्रचार

UP Top News Today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस देश में शरिया क़ानून लागू करना चाहती है। यूपी में दूसरे चरण की 8 सीटों पर चुनाव प्रचार आज शाम थम गया। इस बार 91 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊWed, 24 April 2024 07:45 PM
share Share
Follow Us on

UP Top News Today 24 April 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस देश की कीमत पर सत्ता चाहती है। देश में शरिया क़ानून लागू करना चाहती है। इस पार्टी का इरादा देश के प्रति अच्छा नहीं है। बुधवार को भाजपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा को एक वोट का मतलब हर व्यक्ति की सुरक्षा की गारंटी।

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की आठ सीटों पर बुधवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया। इसी के साथ सभी राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों द्वारा जनसंपर्क व रैलियों पर प्रतिबंध रहेगा। लोकसभा की आठ सीटों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ व मथुरा में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इन 8 सीटों के लिए 91 प्रत्याशी मैदान में हैं। 

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

यूपी के इन जिलों में अगले 48 घंटे तक नहीं मिलेगी शराब, बंद रहेंगे ठेके और बीयर बार

यूपी के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार बुधवार शाम थम जाएगा। इस चरण में पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर वोटिंग होगी। इसे लेकर आज शाम से ही अगले 48 घंटों तक के लिए शराब की दुकान और बीयर बार बंद रहेगी। इन जिलों में अगले 2 दिन ड्राई डे जैसा माहौल रहेगा। गौतमबुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चुनावी क्षेत्र की सारी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

देश में शरिया कानून लागू करना चाहती है कांग्रेस, लखनऊ में सीएम योगी ने की ये अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस देश की कीमत पर सत्ता चाहती है। देश में शरिया क़ानून लागू करना चाहती है। इस पार्टी का इरादा देश के प्रति अच्छा नहीं है। बुधवार को भाजपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा को एक वोट का मतलब हर व्यक्ति की सुरक्षा की गारंटी। उन्होंने कहा कि दादी के गरीबी हटाओ के नारे को तोते की तरह पोता अब रट रहा है। वो कह रहे हैं लोगों की संपत्ति का सर्वे करवाएंगे, फिर उसका सुविधा अनुसार वितरण होगा।

दूसरे चरण के लिए आज शाम थमेगा प्रचार, यूपी में इन 8 सीटों पर 26 को मतदान

प्रदेश में दूसरे चरण की आठ सीटों पर बुधवार की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी के साथ सभी राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों द्वारा जनसंपर्क व रैलियों पर प्रतिबंध रहेगा। लोकसभा की आठ सीटों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ व मथुरा में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

घर में घुसकर दबंगई, महिलाओं समेत परिवार को डंडों से पीटा, धारदार हथियार से हमला

छिबरामऊ में सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव में रंजिश को लेकर दबंगों ने घर के अंदर घुसकर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दो महिलाओं समेत कई लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया है।

UP Weather: लखनऊ में 25 से 27 तक भीषण गर्मी की चेतावनी, तापमान बढ़ेगा, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

सुबह से तीखी धूप से बेहाल हो रहे हैं। दिन चढ़ाने के साथ-साथ ही लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। अभी राहत के आसार भी नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने लखनऊ के लिए 25 से 27 अप्रैल तक भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है। इस दौरान गर्म हवा चलेगी। साथ ही धूप की तपिश तापमान बढ़ाएगी।मौसम में बदलाव की वजह से ऐसी स्थिति बन रही है।

जिंदगी बर्बाद कर दी, जूता ले टूटी पड़ी गुस्साई पत्नी, पति की जमकर की पिटाई

लखनऊ में कैसरबाग स्थित फैमिली कोर्ट गेट पर मंगलवार दोपहर पत्नी ने जूते से पति को पीट दिया। झगड़ा होते देख दोनों पक्ष के वकील बीच बचाव करने लगे। काफी लोग भी जमा हो गए। जिन्होंने युवक को किसी तरह से छुड़ाया। कोर्ट के गेट पर दम्पति के बीच हुए झगड़े का वीडियो वायरल होने पर कैसरबाग कोतवाली से फोर्स पहुंची थी। तब तक दोनों पक्ष जा चुके थे।

एंटी करप्शन टीम ने इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा, शिकायत पर एक्शन

मुजफ्फरनगर में मत्स्य पालन विभाग के इंस्पेक्टर को सहारनपुर एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को विकास भवन के बाहर किसान से 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। टीम ने शामली जनपद के गांव बुटराडा निवासी किसान द्वारा तीन दिन पहले की गई शिकायत पर यह कार्रवाई की है।

भतीजों ने ताऊ को उतारा मौत के घाट, इस काम के शक में पत्नी-बेटियों के सामने कुल्हाड़ी से काटा

लखनऊ के पास स्थित नगराम के पालखेड़ा में मंगलवार शाम पत्नी और दो बेटियों संग खेत से घर लौट रहे किसान पर भतीजों ने हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से किसान पर ताबड़तोड़ कई वार किए गए। पत्नी और बेटियों ने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया, जिनके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। किसान की हत्या जादू टोने के शक में किए जाने का अंदेशा है।

अंबेडकरनगर में फूड प्वाइजनिंग, शादी समारोह में रसमलाई और चाउमीन खाने से 85 लोग बीमार

अंबेडकरगनर में थाना बेवाना के अटंगी गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं। समारोह में रसमलाई और चाऊमीन खाने से सात दर्जन लोगों की तबीयत खराब हो गई है। इससे हड़कंप मच गया है। बीमार हुए लोगों को जिला अस्पताल के साथ कई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती कराया गया है। जहां सघन चिकित्सा हो रही है।

प्रयागराज का एयरगन वाला शिकारी, शौक के लिए बेसहारा कुत्तों का बना दुश्मन

प्रयागराज में शहर के शिवकुटी इलाके में एयरगन वाला शिकारी बेसहारा कुत्तों की जान का दुश्मन बना हुआ है। शिकार का शौकीन आरोपी एयरगन से कुत्तों को शिकार करता है। मोहल्ले की एक महिला ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। परेशान महिला ने पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की। पुलिस कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एसीपी सिविल लाइंस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पीएम मोदी के रोड शो के लिए बरेली तैयार, बदायूं रोड समेत इन रास्तों पर वाहनों की एंट्री बंद

बरेली में भमोरा के देवचरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। इसके चलते गुरुवार को बदायूं रोड पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यह डायवर्जन कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा। बसों पर भी लागू रहेगा डायवर्जन बदायूं से बरेली आने वाली रोडवेज एवं निजी बसें थाना फतेहगंज पूर्वी से बड़ा बाईपास, इन्वर्टिस तिराहा, सेटेलाइट होते हुए बरेली आ सकेंगी।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।   

अगला लेखऐप पर पढ़ें