Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Top News Today 22 March 2024 Holi Celebration Lok Sabha Election 2024 Azam Khan BJP Yogi Adityanath Akhilesh Yadav SP Congress

UP Top News Today: आजम खान से मिलने जेल पहुंचे अखिलेश यादव, यूपी मदरसा बोर्ड कानून असंवैधानिक करार

UP Top News Today: अखिलेश यादव सीतापुर जिला कारागार में बंद सजायाफ्ता आजम खान से मुलाकात करने जेल पहुंचे। इलाहाबाद हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 को असंवैधानिक करार दिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊFri, 22 March 2024 01:34 PM
share Share
Follow Us on

UP Top News Today 22 March 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को सीतापुर पहुंचे हैं। यहां सीतापुर जिला कारागार में बंद सजायाफ्ता आजम खान से मुलाकात करेंगे। जेल प्रशासन की मानें तो अखिलेश यादव को आजम से मुलाकात के लिए एक घंटे का समय दिया गया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 को असंवैधानिक करार दिया। कोर्ट ने कहा यह एक्ट धर्म निरपेक्षता के सिद्धांत के खिलाफ है। कोर्ट ने मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को बुनियादी शिक्षा व्यवस्था में समायोजित करने की बात भी कही है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

आजम खान से अखिलेश यादव मिलने पहुंचे सीतापुर जेल, क्यों अहम है ये मुलाकात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को सीतापुर पहुंचे हैं। यहां सीतापुर जिला कारागार में बंद सजायाफ्ता आजम खान से मुलाकात करेंगे। जेल प्रशासन की मानें तो अखिलेश यादव को आजम से मुलाकात के लिए एक घंटे का समय दिया गया है। लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

यूपी मदरसा बोर्ड कानून असंवैधानिक, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 को असंवैधानिक करार दिया। कोर्ट ने कहा यह एक्ट धर्म निरपेक्षता के सिद्धांत के खिलाफ है। कोर्ट ने मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को बुनियादी शिक्षा व्यवस्था में समायोजित करने की बात भी कही है। याची अंशुमान सिंह राठौड़ ने याचिका दाखिल कर एक्ट को चुनौती दी थी।

इन शहरों में रेलवे की समस्याओं का समाधान एक जगह, 72 परेशानियों का हल ऐसे मिलेगा एक साथ

उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारियों को अब अपनी समस्याओं के लिए टेबल दर टेबल नहीं भटकना होगा। सभी की समस्याओं के लिए रेलवे के पर्सनल विभाग ने सिंगल विंडो सिस्टम को लागू कर दिया है। मुख्यालय स्तर पर हुई इस सुविधा की शुरुआत वर्तमान में कर्मचारी ले रहे हैं। इसे एनसीआर जोन के तीनों मंडलों में एक साथ शुरू किया जा रहा है।

12वीं की छात्रा हुई 4 माह की गर्भवती, अस्पताल से आई ऐसी खबर, मचा हंगामा

आगरा की रुनकता (सिकंदरा) निवासी 19 वर्षीय युवती चार माह से गर्भवती थी। बुधवार की रात उसकी हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। आरोप है कि गर्भपात के लिए वह प्रेमी की बात मानती चली गई। प्रेमी उसे शिकोहाबाद तक ले गया। एक जगह भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर युवती को एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर आया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

कोलकाता की कंपनी से अखिलेश यादव की सपा को मिला सबसे बड़ा इलेक्टोरल बॉन्ड चंदा, जानिए कौन, कितना?

निर्वाचन आयोग ने एसबीआई से मिले इलेक्टोरल बॉन्ड के नए आंकड़े-सूचनाओं को अपलोड किया है। इससे पूरा डाटा मिला है कि चुनावी बॉन्ड किस पार्टी ने खरीदा, किस पार्टी ने भुनाया और किस कंपनी ने पार्टियों को चंदा दिया। इसी आंकड़े से पता चला है कि 2019 के चुनाव में सपा को सबसे ज्यादा चंदा केवेंटर्स ग्रुप से मिला था। कोलकाता स्थित केवेंटर ग्रुप 10 करोड़ रुपये देकर सपा को सबसे बड़ा दान देने वाली कंपनी बनी थी।

फ्री राशन वितरण में हो रही ये दिक्कत, होली से पहले क्या सभी मिल पाएंगे गेहूं-चावल, बाजरा

होली तक सभी कार्डधारकों को नि:शुल्क राशन वितरण की राह में सर्वर का रोड़ा खड़ा हो गया है। राशन वितरण शुरू हुए एक सप्ताह हो गया है और कोटे की दुकानों पर कार्डधारकों की लाइने लगी हैं। कार्डधारकों को राशन पाने के लिए तीन-तीन घंटे लाइनों में खड़ा होना पड़ा रहा है। इस दौरान कोटेदार और कार्डधारकों के बीच नोकझोक भी हो रही है। 

जाटलैंड में बीजेपी-रालोद गठबंधन के गणित की होगी परीक्षा, जयंत के सियासी फैसले का भी इम्तिहान

सोशल मीडिया, सियासत और सौगात। इन तीनों प्लेटफॉर्म पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ‘लकी’ साबित हो रहे हैं। पहले उनके दादा, पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इस सौगात के साथ ही वर्षों के सूखे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में पार्टी को एंट्री मिली है।

लोकसभा चुनाव: जीत को पंडित जी से पूछ रहे किस रंग से खेलें होली? जानें किस राशि के लिए कौन सा रंग शुभ

रंगों के महापर्व होली के सीजन में सियासी महासमर का भी ऐलान हो चुका है। ऐसे में फिजां में होली के रंगों के साथ ही चुनावी रंग भी छाया हुआ है। राजनीतिक दलों के घोषित प्रत्याशी से लेकर टिकट के दावेदारों में भी होली को लेकर काफी उत्साह है। ऐसे में कई प्रत्याशी व दावेदार तो ज्योतिषियों की शरण में भी पहुंचने लगे हैं, वह पूछे रहे हैं कि पंडित जी, नीला, पीला, हरा, गुलाबी, बताइए किस रंग से होली खेलें, जो शुभ रहे।

मोबाइल या लैपटॉप से पांच मिनट में बनें वोटर, कैसे क्या करना होगा? जानें पूरी प्रक्रिया

मतदाता बनने केलिए अपने मोबाइल या लैपटॉप से पांच मिनट में आवेदन कर सकते हैं। चुनाव आयोग ऑनलाइन मतदाता फार्म भरने के कई विकल्प दे रहा है। यदि वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो बिना देरी आवेदन करें ताकि इस लोकसभा चुनाव में अपने पंसदीदा प्रत्याशी को वोट दे सकें। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अब कम समय बचा है।

भाजपा-इंडिया गठबंधन की यूपी की इन 18 सीटों पर होगी असली परीक्षा, समझें कैसे

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में 18 सीटें ऐसी हैं जहां बीते दो चुनावों से कांटे का मुकाबला होता रहा है। इनमें सपा के गढ़ शामिल हैं। भाजपा की जद्दोजहद 2019 में सपा-बसपा गठबंधन द्वारा छीनी 9 सीटें वापस पाकर 80 का आंकड़ा हासिल करने की है। देखना दिलचस्प होगा कि इन 18 सीटों पर जो दलित वोट बैंक पिछले चुनाव में गठबंधन के साथ था, वह इस बार बसपा के लिए क्या रंग दिखाता है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।   

अगला लेखऐप पर पढ़ें