UP Top News Today: अमेठी में स्मृति ईरानी के समर्थन में लगा अनोखा बोर्ड, भदोही में 12 एंबुलेंस में लगी आग
UP Top News Today: अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के समर्थन में अनोखा बोर्ड लगा है। वहीं दूसरी ओर भदोही के अस्पताल में खड़ी 12 एंबुलेंस में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद हड़कंप मच गया।
UP Top News Today 13 April 2024: अमेठी में कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच सियासी रण रोचक होता चला जा रहा है। मैदान में अकेले ताल ठोक रही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जहां दो दिन पूर्व बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी में शामिल कराकर संदेश देने की कोशिश की थी। वहीं शनिवार को क्षेत्र के कई वार्डो और गांव में स्मृति ईरानी के समर्थन में सड़क किनारे एक अनोखा बोर्ड दिखाई दे रहे है।
यूपी के मेरठ के गंगानगर क्षेत्र में शनिवार को तब तहशत का माहौल बन गया। जब एक कसेरू खेड़ा आबादी के बीच एक तेंदुआ घुस आया। पहले वह एक मंदिर परिसर में आया फिर तंग गली में फंस गया। इसकेबाद में तेंदुए ने मकान की छतों से होता हुआ दूसरी तरफ मकान में घुस गया। तेंदुए को देख मकान में मौजूद 4 लोग छह घंटे तक कमरे में बंद रहे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दीवार तोड़कर उन्हें घर से बाहर निकाला। वहीं 9 घंटे चले रेस्क्यू ऑपेशन के बाद तेंदुए को ट्रैंकुलाइज करके पकड़ा गया। हालांकि इस दौरान तेंदुए ने एक युवक पर हमला भी कर दिया। जिसे उपचार के दिल्ली रेफर कर दिया गया।
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने अपने आदेश का पालन नहीं करने के दोषी उत्तर प्रदेश के मुख्य पर्यावरण अधिकारी (सीईओ) पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। असल में, अधिकारी ने वाराणसी में गंगा नदी को प्रदूषित करने वाले लोगों और संस्थाओं पर पर्यावरणीय जुर्माना लगाने संबंधी एनजीटी के आदेश का पालन नहीं किया।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
भदोही के अस्पताल में खड़ी 12 एंबुलेंसों में आग लगी
भदोही जिला मुख्यालय के पास सौ बेड वाले अस्पताल में शनिवार सुबह 12 निष्प्रयोज्य एंबुलेंसों में आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लगी आग के कारणों का पता नहीं चल सका। उधर, सीएमओ डॉक्टर संतोष कुमार चक ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई।
सीएमओ ने बताया कि सौ बेड वाले अस्पताल में कुल 17 निष्प्रयोज्य एंबुलेंस खड़ी की गई थीं। उनकी नीलामी प्रक्रिया चल रही थी। शनिवार सुबह 9.45 बजे संदिग्ध हाल में उनमें आग लग गई। आशंका है कि जलती बीड़ी या सिगरेट के टुकड़े से अगलगी की घटना हुई। बताया कि एंबुलेंसों में आग लेने की जानकारी उन्हें अस्पताल में तैनात होमगार्ड ने दी। देखते ही देखते आग की लपटों ने 12 एंबुलेंसों को आगोश में ले लिया।
भदोही में प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने में मुकदमा
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सुरियावां पुलिस ने कार्रवाई की। शनिवार को उसने क्षेत्र निवासी सोनू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में एएसपी डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि सोनू के खिलाफ सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली टिप्पणी करने की शिकायत कई लोगों ने की। इस बीच, उसने प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। सुरियावां पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी फरार है। उसकी तलाश जारी है।
फेसबुक लाइव आकर अखिलेश और डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज
फेसबुक पर लाइव आकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ चोलापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सपा लोहिया वाहनी के पूर्व प्रदेश सचिव हथियर निवासी नीरज यादव की तहरीर पर जरियारी के बड़ेलाल चौहान पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नीरज यादव ने बताया कि फेसबुक पर बड़ेलाल चौहान ने अखिलेश यादव की फोटो रखी थी। आरोप है कि चौहान ने अभद्र टिप्पणी करते हुए तस्वीर पर लघुशंका भी की। साथ ही डिंपल यादव के संबंध में भी अभद्र बातें कहीं। चोलापुर थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि फेसबुक लाइव के कंटेंट को सुरक्षित कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
युवती ने मंगेतर फौजी के साथ शादी करने से किया इनकार, इस करतूत पर लिखाई FIR
यूपी के उन्नाव जिले में एक युवती ने मंगेतर के साथ शादी करने से इनकार कर दिया। माखी क्षेत्र में दहेज की मांग पर युवती ने शादी नहीं करने का फैसला लिया। यही नहीं युवती ने घरवालों ने दूल्हे पक्ष को सबक भी सिखाया। युवती के पिता ने मंगेतर फौजी समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई। शादी तय होने के बाद दहेज में 15 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया।
यहां पढ़ें पूरी खबर: युवती ने मंगेतर फौजी के साथ शादी करने से किया इनकार, इस करतूत पर लिखाई FIR
मेरठ के एक घर में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, दो बच्चों समेत परिवार के पांच भी मकान में कैद
मेरठ के रिहायशी इलाके में तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया। तेंदुआ एक घर में घुस गया जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। तेंदुए को देखते ही लोगों के होश उड़ गए। लोग अपने घरों से बाहर आ गए। उसे घर से निकालने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं निकला। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
यहां पढ़ें पूरी खबर: मेरठ के एक घर में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, दो बच्चों समेत परिवार के पांच भी मकान में कैद
वाराणसी में गंगा प्रदूषित, यूपी के सीईओ पर एनजीटी का एक्शन, लगाया जुर्माना
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने अपने आदेश का पालन नहीं करने के दोषी उत्तर प्रदेश के मुख्य पर्यावरण अधिकारी (सीईओ) पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। असल में, अधिकारी ने वाराणसी में गंगा नदी को प्रदूषित करने वाले लोगों और संस्थाओं पर पर्यावरणीय जुर्माना लगाने संबंधी एनजीटी के आदेश का पालन नहीं किया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: वाराणसी में गंगा प्रदूषित, यूपी के सीईओ पर एनजीटी का एक्शन, लगाया जुर्माना
मायावती की प्रोफाइल: कैडर के दम पर इस बार एकला चलो की ठानी, सोशल इंजीनियरिंग पर दांव
बसपा सुप्रीमो मायावती जो कहती हैं वो करके दिखाती हैं। लगातार कई चुनावों में बेहतर परिणाम न आने के बाद भी उनके तेवर में कोई कमी नहीं है। जहां देशभर में छोटी से लेकर बड़ी पार्टियां एनडीए या इंडिया गठबंधन में जाने को आतुर हैं, वहीं बसपा सुप्रीमो ने यूपी में आम चुनाव अपने दम पर लड़ने का फैसला कर सभी को चौंका दिया। उनको आज भी अपने कैडर पर पूरा विश्वास है कि वह उनके साथ है। यही कैडर उनका गुमान और अभिमान भी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मायावती की प्रोफाइल: कैडर के दम पर इस बार एकला चलो की ठानी, सोशल इंजीनियरिंग पर दांव
ईद के मौके पर उधार पैसे मांगना पड़ा भारी, लाठी-डंडों और सरिये से सिर फोड़ा, खून बहने से खोए होश
मुरादाबाद में उधार के रुपये वापस मांगने पर हुए विवाद में दबंगों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिए। एक ग्रामीण के सिर में सरिया मारकर आरोपियों ने उसे मरणासन्न कर दिया। गंभीर हालत में निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। शिकायत पर पाकबड़ा पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ईद के मौके पर उधार पैसे मांगना पड़ा भारी, लाठी-डंडों और सरिये से सिर फोड़ा, खून बहने से खोए होश
लखनऊ में पूर्व ब्लाक प्रमुख और उसके साथियों पर फायरिंग, एक की मौत
लखनऊ में काकोरी के तेलकिशनखेड़ा में शुक्रवार रात को एक तिलक समारोह से लौट रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख व भाजपा कार्यकर्ता राम विलास रावत (45)और उसके साथियों पर बाइक सवार लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में चार लोगों को गोली लगी। इसमें अनंत राम यादव (65) की तीन गोली लगने से मौके पर मौत हो गई जबकि राम विलास, जयकरन (50) व अंकित घायल हो गये।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लखनऊ में पूर्व ब्लाक प्रमुख और उसके साथियों पर फायरिंग, एक की मौत
फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी पाने वाली सहायक प्रोफेसर पर मुकदमा, शिकायत पर हुई थी बर्खास्त
लखनऊ में भाषा विश्वविद्यालय की कुलसचिव भावना मिश्र ने बर्खास्त सहायक प्रोफेसर डॉ. ताबिंदा सुल्ताना के खिलाफ सैरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि सहायक प्रोफेसर ने फर्जी एमए की फर्जी मार्कशीट लगा कर नौकरी हासिल की थी। भाषा विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में सहायक प्रफेसर के पद पर डॉ. ताबिन्दा सुल्ताना तैनात थीं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी पाने वाली सहायक प्रोफेसर पर मुकदमा, शिकायत पर हुई थी बर्खास्त
शादी का वादा, लिव इन में रहा, गर्भवती होने पर महिला संग की ऐसी करतूत
राजधानी लखनऊ में एक युवक ने लिव इन में रहकर महिला के साथ घिनौनी की है। पीजीआई कोतवाली में महिला ने लिव इन पार्टनर के खिलाफ प्रताड़ित करते हुए शारीरिक शोषण करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी के साथ उसके परिवार वालों ने भी महिला को पीट कर घर से भागा दिया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: शादी का वादा, लिव इन में रहा, गर्भवती होने पर महिला संग की ऐसी करतूत
यूपी में कुमार, सिंह, राम, कृष्ण, मोहन नाम का दबदबा, चुनाव लड़ा और जीत की हासिल
अन्य क्षेत्रों की भांति संसदीय चुनावों में भी कुमार, सिंह, राम, कृष्ण और मोहन नाम या उपनाम वाले लोगों का प्रभाव रहा है। यूपी में तो इन नाम-उपनाम वाले उम्मीदवारों का खासा दबदबा देखने को मिलता है। यह किसी एक दल में नहीं बल्कि सभी दलों में भी इनका बोलबाला देखने को मिलता है। मजे की बात यह है कि पार्टी चाहे कोई भी हो या फिर कई बार तो इन नाम-उपनाम के निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतरे और जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में कुमार, सिंह, राम, कृष्ण, मोहन नाम का दबदबा, चुनाव लड़ा और जीत की हासिल
UP Lok Sabha elections 2024: यूपी की इन सीटों पर मिलकर ऐसे बिसात बिछाएंगे कांग्रेस-सपा नेता, तैयार करेंगे सियासी माहौल
मुरादाबाद मंडल की लोकसभा सीटों पर फतह के लिए कांग्रेस और सपा नेता मिलकर बिसात बिछाएंगे। गठबंधन में टिकटों से फंसी उलझन को सुलझाने के लिए सियासी माहौल तैयार करेंगे। दलों में तालमेल के लिए पार्टी के दिग्गज खुद मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय समेत नेता वेस्ट की प्रमुख एक दर्जन सीटों को लेकर मौके पर ही मंथन करेंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी की इन सीटों पर मिलकर ऐसे बिसात बिछाएंगे कांग्रेस-सपा नेता, तैयार करेंगे सियासी माहौल
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।