Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Top News Today 11 April Eid al Fitr CM Yogi Adityanath BJP Mission 2024 Lok Sabha Elections Akhilesh Yadav SP Congress Mayawati BSP

UP Top News Today: बीजेपी ने भदोही के सांसद का टिकट काटा, मलूक नागर बसपा छोड़ RLD में शामिल

UP Top News Today: भाजपा ने भदोही के मौजूदा सांसद रमेश चंद बिंद का टिकट काटकर विनोद कुमार बिंद को प्रत्याशी बनाया। बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने बसपा से इस्तीफा दे दिया और रालोद से जुड़ गए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊThu, 11 April 2024 06:36 PM
share Share
Follow Us on

UP Top News Today 11 April 2024: बीजेपी की एक और लिस्ट जारी हुई है। भाजपा ने भदोही के मौजूदा सांसद रमेश चंद बिंद का टिकट काट दिया है। उनकी जगह मिर्जापुर की मझवां विधानसभा से निषाद पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिंद को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा की ओर से जारी प्रेस विज्ञिप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई।

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मायावती को झटका लगा है। बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है। बसपा सांसद मलूक नागर बसपा छोड़कर आरएलडी में शामिल हो गए हैं। रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने उन्हें सदस्यता दिलाई है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

यूपी में बीजेपी ने एक और सांसद का टिकट काटा, भदोही से विनोद बिंद को बनाया उम्मीदवार 

बीजेपी की एक और लिस्ट जारी हुई है। भाजपा ने भदोही के मौजूदा सांसद रमेश चंद बिंद का टिकट काट दिया है। उनकी जगह मिर्जापुर की मझवां विधानसभा से निषाद पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिंद को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा की ओर से जारी प्रेस विज्ञिप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई।

मायावती को झटका, RLD में शामिल हुए बसपा सांसद मलूक नागर, जयंत चौधरी ने दिलाई एंट्री

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मायावती को झटका लगा है। बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है। बसपा सांसद मलूक नागर बसपा छोड़कर आरएलडी में शामिल हो गए हैं। रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने उन्हें सदस्यता दिलाई है।दरअसल, बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर, मेरठ के पूर्व मंत्री लखीराम नागर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा नागर ने गुरुवार को बसपा से इस्तीफा दिया।

बैंक से चोरी: SBI के लॉकर में रखे गहने गायब, लाखों के नुकसान का ऐसे चला पता

कानपुर देहात में एसबीआई के लॉकर से लाखों के गहने गायब हो गए हैं। इसकी जानकारी मिलते ही बैंक में हड़कंप मच गया। महिला ने सालों बाद अपना लॉकर खोला तो उसे देखकर दंग रह गई। खाली लॉकर की जानकारी बैंक को दी गई। महिला ने पुलिस को भी इसकी जानकारी देकर जांच की मांग की। बैंक अपने स्तर पर भी मामले की जांच में जुटा।

ईद की खुशियों के बीच पसरा मातम, पीलीभीत में डंपर की टक्कर से पांच की मौत

पीलीभीत में हरिद्वार नेशनल हाईवे पर डंपर की टक्कर से दो बाइक पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ईद की खुशियां मातम में बदल गई। हादसे के बाद एकत्र भीड़ ने हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर सीओ सदर और थाना जहानाबाद पुलिस पीएसी के साथ मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया।

मुंह में कपड़ा ठूंसकर खेत में लड़की से गैंग रेप, भाई ने पहुंचकर ऐसे बचाई जान

कानपुर में बिठूर क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात खेत गई किशोरी को गांव के दो युवकों ने दबोच लिया। जान से मारने की धमकी देते हुए किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंस दोनों ने दुष्कर्म किया। पीड़िता के भाई ने मौके पर पहुंचकर बहन की जान बचाई। गैंगरेप की सूचना पर एसीपी समेत थाने का फोर्स पहुंचा। पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा। पीड़िता बेहद डर गई है।

देवरिया में 2 लड़कियों पर एसिड अटैक, एक का चेहरा और दूसरी की बांह झुलसी

देवरिया जिले में गुरुवार की सुबह साइकिल से जा रही दो युवतियों पर अज्ञात बाइक सवारों ने एसिड फेंक दिया। इस घटना में एक युवती का चेहरा और दूसरी की बांह झुलस गईं। दोनों का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही एसपी संकल्प शर्मा मौके पर पहुंचे। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

शादी के एक महीने बाद भी मायके में थी दुल्हन, ससुराल जाने से एक दिन पहले ये कांड कर फरार

फतेहपुर में एक विवाहिता गौने से एक दिन पहले अपने प्रेमी के साथ मायके से नगदी जेवर लेकर चली गई। पिता ने थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी 11 मार्च को क्षेत्र के ही एक गांव में धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद चार दिन तक ससुराल में रुकने के बाद चौथी में मायके आ गई थी।

गोरखपुर कैंट सेटेलाइट स्टेशन से चलेगी पैसेंजर ट्रेन, इन ट्रेनों का शेड्यूल तैयार; देखें

गोरखपुर कैंट स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन बनाने का काम पूरा होने के साथ ही यहां से ट्रेनों को चलाने की औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। आचार संहिता खत्म हो जाने के बाद पहले चरण में नरकटियागंज और सीवान की तरफ जाने वाली पैसेंसर ट्रेनों का संचलन किया जाएगा। इसके बाद सब कुछ सामान्य रहने पर कुछ अन्य ट्रेनें भी यहां से चलाई जाएंगी।

बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए ‘राम’ की छवि चुनौती, समझें मेरठ का समीकरण

राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी। मेरठ के चुनावी रण में यह गीत तो खूब बज रहा है, लेकिन पर्दे के राम यानी भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल अपनी छवि के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहे हैं। आशाओं के रथ पर सवार भाजपा प्रत्याशी के सामने एक तरफ ग्लैमर की परंपरागत परेशानियां हैं तो दूसरी ओर नेता जैसे गुणों का अभाव। चुनाव मैदान में वह अपने को ‘अराजनीतिक’ बता रहे हैं और यही उत्तर भाजपा को परेशानियों में डाल रहा है।

बृजभूषण शरण सिंह का टिकट फाइनल नहीं, अब एक और परेशानी, आचार संहिता उल्लंघन में फंसे

गोंडा जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का एक और मामला सामने आया है। कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह आचार संहिता के उल्लंघन में  फंस गए हैं।  कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह  के एसडीएम कर्नलगंज की ओर से सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह को गुरुवार को नोटिस जारी किया गया। पहले से मंजूरी लिए बिना एक दर्जन से अधिक वाहनों का काफिला निकालने तथा धारा 144 का उल्लंघन करने के चलते यह कार्रवाई की गई है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें