Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Top News Today 10 May Lok Sabha Election Mission 2024 CM Yogi Adityanath Akhilesh Yadav Rahul Gandhi Mayawati

UP Top News Today: सीएम योगी ने सपा पर बोला हमला, परिवार के साथ अयोध्या के राम मंदिर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

UP Top News Today: गोरखपुर की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला किया। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति के बाद अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ परिवार के साथ राममंदिर पहुंचे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊFri, 10 May 2024 07:49 PM
share Share
Follow Us on

UP Top News Today 10 May 2024: गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला के नामांकन के बाद शुक्रवार को दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला किया। सपा नेता रामगोपाल यादव का नाम लिए बिना योगी बोले, सपा के लोगों को मंदिर बेकार लग रहा है।

उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी और अखिलेश यादव केवल अपने परिवार की सीट को बचाने के लिए लगे हैं। इस बार पूरी समाजवादी पार्टी हसबैंड और वाइफ को जिताने में लगे हुए हैं। जनता ने यह तय कर लिया है कि हस्बैंड और वाइफ दिल्ली नहीं जाएंगे, दोनों लखनऊ में ही रहेंगे।

वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ पूरे परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे। उपराष्ट्रपति ने यहां परिवार समेत रामलला के दर्शन किए। इसके अलावा हनुमानगढ़ी में भी पूजन दर्शन किए। इसके बाद मां सरयू की आरती में शामिल हुए। सरयू पूजन के बाद उपराष्ट्रपति महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

आतंकवादियों की पैरवी करने वालों को राममंदिर बुरा ही लगेगा,  सीएम योगी का सपा पर हमला

गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला के नामांकन के बाद शुक्रवार को दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला किया। सपा नेता रामगोपाल यादव का नाम लिए बिना योगी बोले, सपा के लोगों को मंदिर बेकार लग रहा है। आतंकवादियों की पैरवी करने वालों को मंदिर तो बेकार ही लगेगा।

लोकसभा चुनाव: साइकिल से नामांकन को निकले अजय राय, वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ भरेंगे पर्चा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय शुक्रवार को वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन से पहले बेनियाबाग पार्क में राजनारायण की प्रतिमा को माल्यार्पण कर साइकिल से जुलूस निकालते हुए मलदहिया चौराहे पर पहुंचेंगे। यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन भी करेंगे। वाराणसी में आज नामांकन का चौथा दिन है।

दिल्ली नहीं जा पाएंगे सपा के हसबैंड-वाइफ, तेजस्वी सूर्या का अखिलेश पर हमला

उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी और अखिलेश यादव केवल अपने परिवार की सीट को बचाने के लिए लगे हैं। इस बार पूरी समाजवादी पार्टी हसबैंड और वाइफ को जिताने में लगे हुए हैं। जनता ने यह तय कर लिया है कि हस्बैंड और वाइफ दिल्ली नहीं जाएंगे, दोनों लखनऊ में ही रहेंगे। यह बातें शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे।

अक्षय तृतीया पर रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने की प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना

स्वयंसिद्ध मुहूर्तों से सुसंपन्न अक्षय तृतीया की पावन तिथि पर शुक्रवार प्रातः बेला में गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। सीएम ने सभी नागरिकों को अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई भी दी।

लूट के इरादे से भाड़े पर ली थी टैक्सी, विवाद पर हत्या कर फेंक दिया शव

अलीगढ़ के कस्बा जट्टारी से भाडे़ पर टैक्सी लूट के इरादे से बदमाश बुक कर ले गए थे। रास्ते में बदमाशों ने गाड़ी में ही शराब का सेवन किया। चालक के विरोध करने व रुपए मांगने पर विवाद हो गया था। इस पर बदमाशों ने चालक की हत्या की थी। शव को मथुरा में रजबाह में फेंक दिया था।

एक तरफा प्यार में हैवानियत! धर्म परिवर्तन के बाद रेप, ट्रेन के आगे फेंक हत्या, आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर के फरीदपुर में धर्म परिवर्तन कराने और कुछ दिनों बाद दुष्कर्म कर ट्रेन के आगे फेंककर छात्रा की हत्या करने के मामले में पुलिस ने विशेष समुदाय के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को शाहजहांपुर के कटरा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में छात्रा का शव मिला था।

नग्न कर प्राइवेट पार्ट पर बांध दी थी ईंट, वीडियो बनाने वाला एक और दरिंदा गिरफ्तार

कानपुर के काकादेव में छात्र से अमानवीय व्यवहार करने में शामिल एक और दरिंदे को काकादेव पुलिस ने गुरुवार को औरैया से गिरफ्तार कर लिया। थाने में पूछताछ के दौरान उसने कई जानकारी दी। आरोपित ने इस दौरान वीडियो बनाया था। डीसीपी सेन्ट्रल के मुताबिक, शुक्रवार को आरोपित को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।

बाघ-तेंदुए की दहशत में कई गांव, इन कारणों से रिहायशी इलाकों में घुस रहे खुंखार जानवर

पीलीभीत के जंगल से बाहर वन्यजीवों की रोकथाम के लिए बंदोदस्त न होने से उनके आतंक से पूरनपुर और कलीनगर के ग्रामीण परेशान हैं। आरोप है कि लंबे समय से चली आ रही तार फेंसिंग कराने की मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे दो ग्राम पंचायतों के लोगों में रोष है

 खेत गई लड़की का रेप, बना लिया अश्लील वीडियो और फिर...

पीलीभीत के पूरनपुर में खेत गई दिव्यांग को खनन के गड्ढे में खींचकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी के दोस्त ने अश्लील वीडियो बना ली। शिकायत करने पर वीडियो वायरल कर जान से मारने की धमकी दी। युवती के पिता आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे तो सभी मारपीट पर आमादा हो गए। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

भोजपुरी अभिनेता रवि किशन आज करेंगे नामांकन, पर्चा लेने से पहले बताया किसके नाम पर मिलेगा वोट

भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन आज नामांकन से पहले बाबा गोरखनाथ मंदिर में पूजा कर बाबा का आशीर्वाद लिया। गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन कहा कि मैंने पिछले पांच वर्षों में गोरखपुर के लोगों के लिए काम किया है। मुंबई छोड़कर यही रह गया। यहां रोजगार लाया।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें