Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Top News Today 1 March Loksabha election 2024 BJP Candidates First List CM Yogi Adityanath Akhilesh Yadav SP Mayawati BSP

UP Top News Today: यूपी कैबिनेट विस्तार में इन मंत्री के नामों पर अटकलें, फ्री राशन मिलने की डेट बढ़ी

UP Top News Today: सीएम योगी आदित्यनाथ आज राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं। यूपी मंत्रिमंडल विस्तार आज हो सकता है। योगी कैबिनेट में इस बार सुभासपा चीफ ओपी राजभर और रालोद को जगह मिलने की चर्चा है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊFri, 1 March 2024 02:09 PM
share Share

UP Top News Today 1 March 2024: यूपी मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार आज खत्म हो सकता है। चर्चा है कि योगी कैबिनेट के विस्तार पर आज फैसला हो सकता है। दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं। इस मंत्रिमंडल विस्तार में समीकरणों को साधने के साथ ही सहयोगी दलों के विधायकों की जगह दी जा सकती है। सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर  को और रालोद से भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।

यूपी के कार्डधारकों के लिए राहत की खबर हैं। कार्डधारक अब दो मार्च तक राशन ले सकते हैं। सभी कार्डधारकों को नि:शुल्क राशन वितरित न हो पाने के कारण विभाग ने फरवरी माह के राशन वितरण की तारीख को बढ़ा कर दो मार्च तक कर दिया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत राशन कार्डधारकों को अब नि:शुल्क राशन लेने के लिए कैरी बैग (झोला) दिया जाएगा। इस बैग की क्षमता 10 किलो की होगी।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

सीएम योगी राजभवन पहुंचे, यूपी में कैबिनेट विस्तार की उल्टी गिनती शुरू, मंत्री की अटकलों में ये नाम

यूपी मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार आज खत्म हो सकता है। चर्चा है कि योगी कैबिनेट के विस्तार पर आज फैसला हो सकता है। दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि योगी और राज्यपाल के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बातचीत हो सकती है।

राजभर और आरएलडी को मिल सकती है योगी कैबिनेट में जगह, एक-दो दिनों में यूपी मंत्रिमंडल विस्तार

लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान इस महीने कभी भी हो सकता है। ऐसे में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी की योगी कैबिनेट का विस्तार होने की चर्चा तेज है। कहा जा रहा है कि यूपी में अगले दो-तीन दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इस मंत्रिमंडल विस्तार में समीकरणों को साधने के साथ ही सहयोगी दलों के विधायकों की जगह दी जा सकती है।

फ्री राशन वितरण की डेट बढ़ी, इतने तरीख तक ले सकते हैं फरवरी माह का राशन

यूपी के कार्डधारकों के लिए राहत की खबर हैं। कार्डधारक अब दो मार्च तक राशन ले सकते हैं। सभी कार्डधारकों को नि:शुल्क राशन वितरित न हो पाने के कारण विभाग ने फरवरी माह के राशन वितरण की तारीख को बढ़ा कर दो मार्च तक कर दिया है। इस माह नई व्यवस्था के तहत ई-वेइंग मशीन और ई-पॉस को लिंक करके राशन वितरण 15 से 28 फरवरी का निर्धारित किया गया था।

फ्री राशन के साथ कार्डधारकों को अब मिलेगा 10 किलो का कैरी बैग, वितरण इसी माह से

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत राशन कार्डधारकों को अब नि:शुल्क राशन लेने के लिए कैरी बैग (झोला) दिया जाएगा। इस बैग की क्षमता 10 किलो की होगी। लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले कार्डधारकों को बैग प्रदान किए जाएंगे। बैग को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को सौंपी गई है। इसी माह से बैग का वितरण शुरू हो जाएगा। 

फसलों को मौसम से बचाने के लिए ऐसे किसानों की मदद करेंगे AWS, इस शहर में लगे ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन

आने वाले समय में किसान फसलों की मार कम कर सकते हैं। साथ ही लोगों को अब 15-15 मिनट पर मौसम का अपडेट मिलता रहेगा। यह सब संभव होगा ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) के स्थापित होने से। गोरखपुर जिले में प्रयोग के तौर पर खजनी में एक स्टेशन स्थापित हो चुका है। जल्द ही 16 जगहों पर एडब्ल्यूएस लगाए जाएंगे।

लखनऊ पीजीआई ट्रामा सेंटर में खुलेगा रिहैबिलिटेशन सेंटर, आसानी से होगा इलाज

लखनऊ पीजीआई के ट्रामा सेंटर में हादसे में सिर और रीढ़ की चोट लगने व ब्रेन स्ट्रोक के बाद हाथ, पैर व दूसरे अंग बेजान व कमजोर होने का इलाज फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन (पुनर्वास) से होगा। इन मरीजों के बेजान अंगों में डॉक्टर कुछ खास तरह के अभ्यास और कसरत से जान डालेंगे। पीजीआई के ट्रामा सेंटर में रिहैबिलिटेशन सेंटर विकासित किया जाएगा।

महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा के लिए मुरादाबाद में रूट डायवर्ट, इन रास्तों पर बदली ट्रैफिक व्यवस्था

महाशिवरात्रि को लेकर दो मार्च सुबह आठ बजे से आठ मार्च तक मुरादाबाद में शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। कावड़ यात्रा के लिए शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। गुरुवार को सीओ ट्रैफिक आशीष कुमार राना ने बैठक कर डायवर्जन प्लान को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। 

पति-पत्नी में हो गई मारपीट, हाथापाई में बच्ची जमीन पर गिरकर मरी, एक-दूसरे पर लगा रहे ये आरोप

मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव दुल्हापुर की मद्वैया में दंपति के बीच हुई मारपीट में एक मासूम बच्ची की जान चली गई। पति-पत्नी एक-दूसरे पर जमीन पर पटकने से घायल बच्ची की इलाज के दौरान मौत होने का आरोप लगा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया। अभी तक इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।

यूपी में हुए हादसों में घायलों की सिर्फ 10 लोगों ने की मदद, वीडियो बनाने वाले हजार

सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वाले मददगार ढूंढे नहीं मिल रहे है। बल्कि हादसे के बाद वीडियो बनाने वालों की संख्या हजारों लोगों की है। यही वजह है कि बीते जनवरी से दिसंबर 2023 के दौरान सड़क हादसों में घायलों को मदद पहुंचाने वाले सिर्फ 10 गुड सेमेरिटन यानी नेक इंसान मिले है। यह नेक इंसान प्रदेश के मात्र आठ जिलों से है। बाकी लखनऊ समेत 67 जिलों में मददगार की तलाश है।

पांच दिन से लापता कारोबारी की हाईवे पर मिली लाश, वाहनों के निकलने से कुचल गया शव

मेरठ के सदर बाजार से पांच दिन पहले लापता हुए स्क्रैप कारोबारी की लाश बुधवार देररात एनएच-58 पर एम आईईटी कॉलेज के सामने फ्लाईओवर पर मिली है। लाश को कुछ वाहनों ने बुरी तरह से रौंद डाला था, जिसके कारण कारोबारी के पैर बुरी तरह से कुचल गए थे। सदर बाजार के मोहल्ला रंगसाज निवासी गौरीशंकर मिश्रा (67) स्क्रैप कारोबारी थे।

यूपी के इस शहर में दलित उत्पीड़न के मामले बढ़े, चौंकाने वाले हैं सात साल के आंकड़े, देखें

आज शून्य भेदभाव दिवस है। इसका मकसद इंसानियत, प्रेम और सम्मान से भेदभाव को मिटाना है। खासकर, जातिगत असमानता दूर हो सके, लेकिन समाज के जेहन में समाई यह बुराई कम नहीं हो रही है। कानपुर में इसका ग्राफ चिंताजनक है। बीते छह सालों में भेदभाव और उत्पीड़न के मामले काफी बढ़े हैं।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ  

अगला लेखऐप पर पढ़ें