UP Top News Today: यूपी से ये चेहरे मंत्री बन केंद्र, इन इलाकों में भारी बारिश के आसार
UP Top News Today: यूपी से कई नए चेहरों का केंद्र में मंत्री बनना तय है। किन नामों को तरजीह मिल सकती है जानें यहां। यूपी में मौसम बदल गया। तेज हवा संग झमाझम बारिश, कई जिलों में आज बारिश के आसर।
UP Top News Today 06 June 2024: नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपनी तीसरी पारी शुरू करने की तैयारी में हैं। इसी के साथ मोदी-3.0 के लिए बनने वाले टीम के चेहरों को लेकर भी कवायद शुरू हो गई है। खुद मोदी यूपी के वाराणसी से सांसद हैं। यूपी से भी कई चेहरों को केंद्र में जगह मिल सकती है।
यूपी के कई जिलों में मौसम ने पलटी मारी है। गुरुवार रात लखनऊ में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। सुबह तक लखनऊ में बारिश का सिलसिला जारी रहा। यही नहीं आसपास के इलाकों में भी आंधी के साथ बारिश हुई। बारिश ने प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत दी।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
यूपी से कई नए चेहरों का केंद्र में मंत्री बनना तय, इन्हें मिल सकती है तरजीह, चर्चां में हैं ये नाम
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपनी तीसरी पारी शुरू करने की तैयारी में हैं। इसी के साथ मोदी-3.0 के लिए बनने वाले टीम के चेहरों को लेकर भी कवायद शुरू हो गई है। खुद मोदी यूपी के वाराणसी से सांसद हैं। इस चुनाव में जिस तरह भाजपा को यूपी में बड़ा झटका लगा है और उसके सात केंद्रीय मंत्री चुनाव हार गए हैं। ऐसे में सवाल यह है कि सांसदों की संख्या घटने के बाद क्या केंद्रीय मंत्रिमंडल में यूपी का प्रतिनिधित्व बरकरार रहेगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी से कई नए चेहरों का केंद्र में मंत्री बनना तय, इन्हें मिल सकती है तरजीह, चर्चां में हैं ये नाम
भाजपा के काम न आई दूसरे दलों में सेंधमारी की मुहिम, नए नेताओं की नहीं दिखी सक्रियता
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में तकरीबन 70 हजार से अधिक लोगों को पार्टी में शामिल कराने का दावा किया। इसमें गली-मोहल्ले के नेताओं से लेकर सांसद, पूर्व मंत्री सहित अन्य तमाम प्रमुख चेहरे शामिल थे। सोच यह थी इससे पार्टी का वोट शेयर बढ़ेगा और प्रत्याशियों की जीत की राह आसान होगी। मगर दूसरे दलों में बड़े पैमाने पर की गई यह तोड़फोड़ भी पार्टी को कोई चुनावी लाभ नहीं दिला सकी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: भाजपा के काम न आई दूसरे दलों में सेंधमारी की मुहिम, नए नेताओं की नहीं दिखी सक्रियता
चुनावी हार से सोशल मीडिया के निशाने पर आए अयोध्या के लोग, कहा- राम के नहीं हुए
यूपी वालों को चिलचिलाती धूप, प्रचंड गर्मी और उमस से जल्द ही राहत मिल सकती है। इधर, पूर्वी हवाओं के आने से तापमान में गिरावट हुई है। कुछ जिलों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई है। बादलों की आवाजाही बनी हुई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: चुनावी हार से सोशल मीडिया के निशाने पर आए अयोध्या के लोग, कहा- राम के नहीं हुए
अब मेरठ रावण की ससुराल नहीं, राम का घर, बोले -अरुण गोविल, किए ये वादे
टीवी सीरियल रामायण के ‘राम’ और मेरठ के नवनिर्वाचित सांसद अरुण गोविल ने कहा कि अब मेरठ रावण की ससुराल नहीं, राम का घर है। अब रावण की ससुराल से मेरठ को संबोधित करना लोग बंद कर दें। राम का यह घर हो गया है। मेरठ के विकास को लेकर कहा कि विकास की कोई लिमिट नहीं है, यह अनवरत प्रक्रिया है। विकास को लेकर तेजी से काम होगा, मिलकर प्रयास करेंगे। मेरठ को सुंदर और विकसित बनाएंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अब मेरठ रावण की ससुराल नहीं, राम का घर, बोले -अरुण गोविल, किए ये वादे
बिजनौर रिश्ते का कत्ल : भूमि विवाद में तहेरे भाई की पीटकर हत्या, मचा हड़कंप
यूपी के बिजनौर में ज़मीन के विवाद के चलते रिश्ते के कत्ल की वारदात सामने आई है। यहां तहेरे भाई की पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मौहल्ला ईदगाह निवासी दो सगे भाईयों शमीम अहमद व वसीम में कई सालों से पारिवारिक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसके चलते दोनों पक्षों में कहासुनी होती रहती है।
पूरी खबर यहां पढें: बिजनौर रिश्ते का कत्ल : भूमि विवाद में तहेरे भाई की पीटकर हत्या, मचा हड़कंप
UP Rain alert : यूपी में बदला मौसम, लखनऊ में तेज हवा संग झमाझम बारिश, इन जिलों में भी आज बारिश के आसार
यूपी के कई जिलों में मौसम ने पलटी मारी है। गुरुवार रात लखनऊ में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। सुबह तक लखनऊ में बारिश का सिलसिला जारी रहा। यही नहीं आसपास के इलाकों में भी आंधी के साथ बारिश हुई। बारिश ने प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत दी।
पूरी खबर यहां पढें: यूपी में बदला मौसम, लखनऊ में तेज हवा संग झमाझम बारिश, इन जिलों में भी आज बारिश के आसार
सीएम योदी आज से फिर शुरू करेंगे जनता दर्शन, दो महीने से लगी थी रोक
आचार संहिता से पिछले दो माह से रुका ‘जनता दर्शन’ गुरुवार से फिर शुरू होगा। मुख्यमंत्री प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और निराकरण के लिए अधिकारियों को तत्काल निर्देशित करेंगे। इस पहल से प्रदेश की जनता को अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का अवसर प्राप्त होगा और साथ ही उसका तत्काल निराकरण भी संभव हो सकेगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सीएम योदी आज से फिर शुरू करेंगे जनता दर्शन, दो महीने से लगी थी रोक
मायावती ने हार के कारणों पर बड़े नेताओं से की चर्चा, चंद्रशेखर की जीत पर भी चर्चा
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के कारणों की समीक्षा शुरू कर दी है। उन्होंने पहले चरण में यूपी के तीन नेताओं राष्ट्रीय महासचिव एससी मिश्र के साथ अशोक सिद्धार्थ और रामजी गौतम को बुलाया। मायावती ने तीनों नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की और उनसे हार के कारणों के बारे में पूछताछ की।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मायावती ने हार के कारणों पर बड़े नेताओं से की चर्चा, चंद्रशेखर की जीत पर भी चर्चा
जातीय समीकरण के खेल में घट गई सवर्णों की नुमाइंदगी, पिछड़ों का दबदबा बढ़ा
यूपी की राजनीति में जातीय समीकरण का ढांचा और गाढ़़ा होता जा रहा है। लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद तस्वीर पूरी तरह से अब साफ हो चुकी है। यह परिणाम बता रहा है कि यूपी की राजनीति में पिछड़ों का दबदबा बढ़ गया है। पिछड़ी जातियों की गोलबंदी का आलम यह रहा कि इस चुनाव में 34 सांसद पिछड़ा वर्ग के चुनकर आए हैं। क्षत्रिय और ब्राह्मण की नुमाइंदगी कम हुई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: जातीय समीकरण के खेल में घट गई सवर्णों की नुमाइंदगी, पिछड़ों का दबदबा बढ़ा
अखिलेश ने पीडीए से किया उलटभेर, सपा के 86 प्रतिशत सांसद ओबीसी, दलित और मुस्लिम
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) दांव कामयाब रहा है। सपा यूपी में पीडीए के जरिए बड़ा उलटभेर करने में कामयाब हो गई है। उत्तर प्रदेश में सपा के 86 प्रतिशत से अधिक निर्वाचित सांसद ओबीसी, दलित और मुस्लिम पृष्ठभूमि से हैं। सपा के 37 सांसदों में ओबीसी से 20, एससी से आठ और मुस्लिम समुदाय से चार सांसद शामिल हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अखिलेश ने पीडीए से किया उलटभेर, सपा के 86 प्रतिशत सांसद ओबीसी, दलित और मुस्लिम
मुजफ्फरनगर से दो-दो मंत्री, फिर भी चुनावी अग्नि परीक्षा में पिछड़ी बीजेपी
लोकसभा चुनाव की हॉट सीटों में शामिल मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट 2024 के चुनाव में भाजपा से छिन गई। यह तब हुआ जब मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में एक नहीं, बल्कि भाजपा ने तीन-तीन मंत्रियों को ताजपोशी दी हुई थी। लोकसभा चुनाव की घोषणा से ही भाजपा अपनी जीत के दावे कर रही थी, लेकिन यह दावे गतगणना में पूरी तरह से फेल साबित हुए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मुजफ्फरनगर से दो-दो मंत्री, फिर भी चुनावी अग्नि परीक्षा में पिछड़ी बीजेपी
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।