Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Top News Today 05 April Lok Sabha Election Mission 2024 CM Yogi Adityanath in Aligarh BJP Akhilesh Yadav SP Mayawati BSP

UP Top News Today: गोंडा नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन गिरफ्तार, आजम खान के परिवार पर शिकंजा

UP Top News Today: जमीन फर्जीवाड़े में गोंडा की चेयरपर्सन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, आजम खान और उनके परिवार पर जौहर विवि के मामले में शिकंजा कस गया है। अर्जी खारिज हो गई और आरोप तय हो गए हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊFri, 5 April 2024 10:57 PM
share Share
Follow Us on

UP Top News Today 05 April 2024:  जालसाजी कर शत्रु संपत्ति हड़पने के मामले में गोंडा की नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार थीं। उधर, मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीनों पर जबरन कब्जा लेने के 22 मुकदमों में अदालत ने गुरुवार को डिस्चार्ज एप्लीकेशन खारिज कर दिया। साथ ही सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां, उनकी पत्नी-दो बेटों और बहन समेत 12 लोगों पर आरोप तय कर दिए हैं।

लखनऊ के पीजीआई इलाके में साउथ सिटी राय बरेली रोड पर फुटपाथ पर कब्जा कर लगाई गई एक दर्जन दुकानों में आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी गई। दमकल की 3 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी। पास खड़े पेड़ में भी आग लग गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

बाराबंकी में फर्जी एम्बुलेंस के पंजीकरण कराने के मामले में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में गुरुवार को पेशी हुई। इस दौरान अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता ने बांदा जिला अस्पताल में मुख्तार की हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही जिस पर मुख्तार के वकील ने कहा कि पहले जेल में हार्ट अटैक कहा गया था अब जिला अस्पताल में।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

गोंडा नपा चेयरपर्सन गिरफ्तार, हाईकोर्ट से राहत न मिलने पर शिकंजा

जालसाजी कर शत्रु संपत्ति हड़पने के मामले में नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार थीं। नगर कोतवाली से निकलते समय उनकी आंखों में आंसू छलछला उठे। दोपहर बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उजमा राशिद को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

आजम खान, उनकी पत्नी और दो बेटों पर जौहर विवि मामले में भी शिकंजा

मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीनों पर जबरन कब्जा लेने के 22 मुकदमों में अदालत ने गुरुवार को डिस्चार्ज एप्लीकेशन खारिज कर दिया। साथ ही सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां, उनकी पत्नी-दो बेटों और बहन समेत 12 लोगों पर आरोप तय कर दिए हैं।

कब्जा कर फुटपाथ पर जबरन लगाई दुकानें जलकर खाक, हादसे से राय बरेली रोड पर भीषण जाम

लखनऊ के पीजीआई इलाके में साउथ सिटी राय बरेली रोड पर फुटपाथ पर कब्जा कर लगाई गई एक दर्जन दुकानों में आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी गई। दमकल की 3 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी। पास खड़े पेड़ में भी आग लग गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हादसे के कारण राय बरेली रोड पर भीषण जाम लग गया। एंबुलेंस और स्कूल बस जाम में फंस गईं। दुकान वालों का लाखों का नुकसान हो गया। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच कर रही है।

पहले बोले जेल में मुख्तार को आया हार्ट अटैक, फिर कहा अस्पताल में, कोर्ट में दो तरह के बयान से उठे सवाल

बाराबंकी में फर्जी एम्बुलेंस के पंजीकरण कराने के मामले में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में गुरुवार को पेशी हुई। इस दौरान अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता ने बांदा जिला अस्पताल में मुख्तार की हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही जिस पर मुख्तार के वकील ने कहा कि पहले जेल में हार्ट अटैक कहा गया था अब जिला अस्पताल में। ऐसे में दो तरह के बयान मुख्तार की मौत पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

दलित महिला से रेप, शादी के बाद पति के पास भेजा अश्लील वीडियो, फिर..

गोंडा जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में दलित महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए युवक ने कई बार उसके साथ दुराचार किया किया। यहीं नहीं उसके पति के पास अश्लील फोटो और वीडियो भेज दी। इसके बाद पति ने उसे छोड़ दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दो बहनों को 56 साल बाद डेनमार्क से प्रयागराज खींच लाई यादें, अनाथालय में जहां बीता बचपन वहां बिताए कुछ दिन

प्रयागराज के कर्नलगंज में एक ऐसी हवेली, जिसे देखने के लिए दुनियाभर के पर्यटक आते हैं। इस ऐतिहासिक आनंद भवन के एक हिस्से में अनाथालय है जहां अनाथ बच्चों का बसेरा है। इस अनाथालय में हजारों अनाथ बच्चों की तरह दो बहनें रानी और सुषमा भी रहती थीं। करीब 56 साल पहले यहां से विदेश में जा बसीं दोनों बहनों को बचपन की यादें डेनमार्क से प्रयागराज खींच लाईं। 

बिजली मीटर की कमी का बहाना बना नहीं दे रहे कनेक्शन, उपभोक्ता परेशान

पावर कॉरपोरेशन के नियमानुसार यदि किसी ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया है। परिसर पर विद्युत बकाया व किसी प्रकार का विवाद नहीं है तो सात दिनों के भीतर कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा। अगर किसी जूनियर इंजीनियर ने लापरवाही बरती है तो उस पर कार्रवाई होगी।

लोकसभा चुनाव: यूपी में तेजी से बढ़ रहा है ‘नोटा’ का प्रयोग, पढ़ें आंकड़े

चुनाव के लिए ईवीएम में दर्ज उम्मीदवारों में से कोई भी पसंद नहीं का नाम है ‘नोटा’ अर्थात उपरोक्त में से कोई भी नहीं (नन ऑफ द एबव) का बटन यूपी में अन्य राज्यों के मतदाताओं से कहीं अधिक दबाया जा रहा है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में इसे पहली बार ईवीएम में शामिल किया गया और अन्य राज्यों की तरह यूपी में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने इसका प्रयोग किया।

यूपी में दूसरे चरण की 8 सीटों के लिए 175 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के द्वितीय चरण में प्रदेश की आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन के लिए 28 मार्च, 2024 को अधिसूचना जारी हुई थी। द्वितीय चरण के लिए कुल 175 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के अंतिम दिन आज कुल 94 नामांकन दाखिल हुआ।

बार-बार टिकट बदलने से अपने ही चक्रव्यूह में फंसती दिख रही है सपा, अखिलेश के लिए नई मुश्किलें भी

चुनाव प्रचार से दूर अभी टिकट वितरण में उलझी सपा अब अपने ही चक्रव्यूह में फंसती दिख रही है। पश्चिमी यूपी में जिस तरह बार-बार प्रत्याशी बदलने का सिलसिला चल रहा है, उससे पार्टी के लिए नई मुश्किलें खड़ी हो गईं। जिनका टिकट कट गया है, उन्हें अपने समर्थकों को समझाना मुश्किल हो रहा है।

प्राथमिकता के आधार पर स्टार प्रचारकों की सभाएं करेगी कांग्रेस, सपा से ऐसे लेगी फायदा

कांग्रेस में लोकसभा चुनाव में उतरे अपने प्रमुख चेहरों के लिए खास रणनीति तैयार की है। पार्टी ने यूपी में अपने कोटे की सभी 17 सीटों को अलग-अलग श्रेणियों में बांट दिया है। इनमें उन सीटों को खास माना गया है, जहां से चर्चित चेहरे मैदान में हैं और वे अपने विपक्षी को कड़ी टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं। पार्टी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर 14 प्रत्याशी घोषित किए हैं।

पुलिसकर्मी बने देवदूत, जलती बस से 70 यात्रियों का बाहर निकाला

70 दर्शनार्थियों संग काशी दर्शन कर दुमका झारखंड लौट रहे वातानुकूलित बस में जी टी रोड महेशपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार शुक्रवार की रात दो बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई संयोग से जिस वक्त बस के पिछले पहिये वाले क्षेत्र में आग लगी उसी बस के पीछे उपनिरीक्षक राहुल सिंह,उपनिरीक्षक भीम सिंह,कॉन्स्टेबल रोहित व धर्मवीर भारती दो बाइक संग दबिश देने निकले थे।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें