Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Top News Today 02 May Lok Sabha Election CM Yogi Adityanath Amit Shah Bareilly Road Show Akhilesh Yadav Mayawati

Up lok sabha chunav 2024: बसपा के 6 और प्रत्याशी घोषित, राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर बोले कांग्रेस जिलाध्यक्ष

Up lok sabha chunav 2024: बसपा ने 11वीं सूची में 6 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए। अमित शाह बरेली, बदायूं, सीतापुर और लखनऊ के प्रवास पर रहेंगे। सीएम योगी मैनपुरी-एटा, फिरोजाबाद में रैली करेंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊThu, 2 May 2024 04:38 PM
share Share

UP Top News Today 02 May 2024: लोकसभा चुनाव में बसपा ने गुरुवार को 11वीं सूची जारी की है। बसपा ने कैसरगंज समेत छह और प्रत्याशी घोषित किए। इसके साथ ही विधानसभा उपचुनाव के लिए लखनऊ पूर्वी से प्रत्याशी का नाम ऐलान किया है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को बरेली, बदायूं, सीतापुर और लखनऊ के प्रवास पर रहेंगे। शाह दोपहर 12 बजे श्रीराम लीला मैदान निकट हार्टमैंन कॉलेज बरेली, दोपहर 01.30 बजे इस्लामिया इण्टर कॉलेज का मैदान, बदायूं में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

राहुल गांधी अमेठी से ही लड़ेंगे चुनाव, कल करेंगे नामांकन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष का बड़ा दावा

अमेठी से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। नामांकन की तैयारियों के लिए सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के साथ लंबी बैठक की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने दावा किया है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। कल नामांकन के अंतिम दिन राहुल गांधी पर्चा दाखिल करेंगे।

बसपा की एक और लिस्ट जारी, कैसरगंज समेत छह और प्रत्याशी घोषित किए

लोकसभा चुनाव में बसपा ने गुरुवार को 11वीं सूची जारी की है। बसपा ने कैसरगंज समेत छह और प्रत्याशी घोषित किए। इसके साथ ही विधानसभा उपचुनाव के लिए लखनऊ पूर्वी से प्रत्याशी का नाम ऐलान किया है। गोंडा से सौरभ मिश्र, डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा, कैसरगंज से नरेंद्र पांडेय, सन्तकबीरनगर से नदीम अशरफ, बाराबंकी (SC) से शिव कुमार दोहरे, आजमगढ़ से मशहूद अहमद को टिकट दिया है।

लोकसभा चुनाव: अमित शाह आज बरेली-बदायूं, सीतापुर और योगी मैनपुरी-एटा, फिरोजाबाद में करेंगे रैली

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को बरेली, बदायूं, सीतापुर और लखनऊ के प्रवास पर रहेंगे। शाह दोपहर 12 बजे श्रीराम लीला मैदान निकट हार्टमैंन कॉलेज बरेली, दोपहर 01.30 बजे इस्लामिया इण्टर कॉलेज का मैदान, बदायूं में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वे दोपहर 3.30 बजे लहरपुर, सीतापुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। सायं 05 बजे लखनऊ में आयोजित संगठनात्मक बैठक करेंगे।

अतीक अहमद के करीबियों के निर्माण पर चला बुलडोजर, महिलाएं भी कर रही अवैध प्लाटिंग

प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबियों की अवैध प्लॉटिंग पर फिर बुलडोजर चलने लगा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफिया के करीबी खालिद जफर और इमरान की अवैध प्लॉटिंग पर बनीं दीवारें ढहा दीं। सभी अवैध प्लॉटिंग डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के आसपास की गई थी। अवैध प्लॉटिंग करने वालों में एक महिला का भी नाम सामने आया है।

मंगेतर से बात करते युवती ने फंदे से लटककर दी जान, अगले महीने होनी थी शादी

यूपी के गोंडा जिले में नगर पंचायत धानेपुर के पूरबगली की युवती ने बुधवार को दोपहर के समय फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जाता है कि अगले महीने युवती की शादी होने वाली थी। धानेपुर कस्बे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड नंबर 6 के पूरबगली मोहल्ला की रहने वाली 22 वर्षीय अमीना खातून उर्फ गुड़िया ने बुधवार को दोपहर में दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में बिजली केबल के जरिए छत की कुंडी के सहारे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

थैला लेकर चोरी करने गए मिलीं इतनी गड्डियां की गठरी बांधी, फिर भी छूटे लाखों, दोस्तों को बांटने पड़े

आगरा शहर में बीते दिनों हुई चोरी की वारदात का बुधवार को चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वारदात अंजाम देने पहुंचे चोरों को अनुमान से इतनी ज्यादा नोटों की गड्डियां मिलीं कि बौरा गए। थैले में नोट न समा सके तो गठरी में बांध लिए। बाद में छुपा न सके तो गड्डियां परिचितों को बांटीं सोना भी खरीद लाए। मगर सीसीटीवी में कैद चोर पुलिस से बच नहीं पाए।

यूपी में शिक्षकों को इंटरनेट के लिए मिलेंगे प्रतिमाह इतने रुपए, आदेश जारी

बेसिक शिक्षा के स्कूलों में शिक्षकों को इंटरनेट के लिए प्रतिमाह 200 रुपये मिलेंगे। स्कूल शिक्षा की महानिदेशक कंचन वर्मा ने बुधवार को इसकी अनुमति देते हुए आदेश भी जारी कर दिये हैं। इस राशि का परिषदीय प्राइमरी स्कूल, अपर प्राइमरी स्कूल तथा कम्पोजिट विद्यालयों में उपयोग किये जा रहे टैबलेट्स के संचालन के लिए सिम कार्ड एवं इंटरनेट की सुविधा के लिए किया जा सकेगा।

यूपी के इस शहर में 82 महिलाओं की नसबंदी हुई, 81 फिर भी हो गईं गर्भवती

सरकारी अस्पताल में नसबंदी कराए जाने के बाद भी गर्भवती होने के मामले अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं। लेकिन 100 में से 99 प्रतिशत महिलाएं नसबंदी कराने के बाद भी गर्भधारण कर लें तो यह सरकारी मशीनरी की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाती है। जी हां, अलीगढ़ में 2020 से 2023 के बीच 82 महिलाओं की नसबंदी हुई। जिसमें से 81 गर्भवती हुईं और एक महिला की मृत्यु हो गई।

अमित शाह फेक वीडियो केस: लालजी वर्मा ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब देने का मौका

अम्बेडकरनगर के टांडा में सोशल मीडिया पर प्रसारित केंद्रीय मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने अम्बेडकरनगर से सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा को 29 अप्रैल की रात 11 बजे नोटिस देकर एक मई को सफाई देने के लिए दिल्ली तलब किया था।

इस लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ जबरदस्त अंडर करंट: राजीव शुक्ला

राज्यसभा सांसद एवं कांग्रस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि यह चुनाव सत्ता परिवर्तन का है। बीते दो चरणों के मतदान से यह जाहिर हो गया है कि मोदी सरकार के खिलाफ जबरदस्त अंडर करंट है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री अब खुद ही 400 पार का नारा का अपने भाषणों में इस्तेमाल नहीं करते।

पूर्वांचल की सीटों पर ओबीसी मतों को सहेजने की लड़ाई, समझें समीकरण

सियासी दल अब मध्य उत्तर प्रदेश के साथ ही पूर्वांचल में नजर आने लगा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष जातीय जुगलबंदी के सहारे मतों को सहेजने में जुटे हैं। गैर यादव ओबीसी की असली लड़ाई छठवें व सातवें चरण के चुनाव में शामिल पूर्वांचल की 27 सीटों पर देखने को मिलेगी। इन दोनों चरणों की दर्जन भर से अधिक सीटों पर कुर्मी, राजभर, निषाद, बिंद, कुशवाहा जैसी ओबीसी जातियां हार जीत में अहम भूमिका निभाती हैं।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें