Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP : Three constables suspended for beating priest in Vindhyachal Dham

यूपी : विंध्याचल धाम में पुरोहित की पिटाई मामले में तीन सिपाही निलंबित, पुजारी के खिलाफ भी केस दर्ज

विंध्याचल धाम में रविवार को साप्ताहिक बंदी के बावजूद चंदौली के जिलाधिकारी और उनके परिवार को कथित तौर पर दर्शन पूजन कराने को लेकर पुलिस और पुजारी (पंडा) के बीच हुए विवाद के बाद सोमवार को मामले ने तूल...

Shivendra Singh भाषा, मिर्जापुरMon, 21 June 2021 06:21 PM
share Share

विंध्याचल धाम में रविवार को साप्ताहिक बंदी के बावजूद चंदौली के जिलाधिकारी और उनके परिवार को कथित तौर पर दर्शन पूजन कराने को लेकर पुलिस और पुजारी (पंडा) के बीच हुए विवाद के बाद सोमवार को मामले ने तूल पकड़ लिया। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि विंध्याचल धाम में रविवार को पुजारी अमित पांडेय की पिटाई मामले में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कार्रवाई करते हुए तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया जबकि साप्ताहिक बंदी के दौरान तय नियम तोड़ने पर अमित पाण्डेय के खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस के जवानों के द्वारा मारपीट किए जाने से पुलिस की छवि खराब हुई है।

उल्लेखनीय है कि विंध्याचल धाम में रविवार को दर्शन कराने के लिए अपने दो यजमान को लेकर आगे बढ़ने वाले अमित पांडेय को पुलिस के जवानों ने पकड़ कर पीट दिया था। अमित पांडे को पीटने की वजह के पीछे ऐसी चर्चा है कि पुलिस वाले चंदौली के जिलाधिकारी और उनके परिवार को दर्शन कराने के लिए मंदिर में ले गए थे और इसके बाद अमित पांडे ने अपने यजमानों को दर्शन करवाने का प्रयास किया। उधर जिलाधिकारी चंदौली ने विंध्याचल में रविवार को दर्शन पूजन से इंकार किया है। इस सवाल पर उन्होंने व्हाट्सएप पर एक लिखित संदेश में कहा कि वह रविवार को दर्शन के लिए विंध्याचल नहीं गए थे।

अमित पांडेय ने आरोप लगाया कि पुलिस के लोग अपने लोगों को पहचान कर कर्फ्यू के बाद भी दर्शन करा रहे थे और मेरे भी दो परिचित उस भीड़ में शामिल थे। मैंने अपने यजमानों को दर्शन कराने का प्रयास किया तो मुझे पीटा गया और इसकी तहरीर लेकर जब थाने पर गया तो मामला दर्ज करने के बजाए मुझे भगा दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि मामले को देखते हुए मारपीट करने वाले तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है और पंडा के खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अमित पांडे का दावा है कि वह अमिताभ बच्चन और राहुल गांधी के तीर्थ पुरोहित हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें