Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up tgt pgt vacancy application last date increased now can apply till 16th july 2022 know details sarkari naukri

यूपी में TGT-PGT की 4163 वेकेंसी, तारीख बढ़ी, अब 16 तक कर सकते हैं अप्‍लाई; जानें डिटेल

यूपी के सहायता प्राप्‍त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी के 3539 और पीजीटी के 4163 पदों के लिए फार्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ गई है। अब 16 जुलाई तक इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSun, 3 July 2022 09:14 AM
share Share
Follow Us on

उत्‍तर प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 कुल 4163 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी 2022 के लिए अभ्यर्थियों से अब 16 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि क्रमश: 10 और 13 जुलाई की गई है।

पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, शुल्क जमा करने और पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि क्रमश: तीन, छह व नौ जुलाई थी। चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों का अध्ययन करने के बाद आवेदन करें। 16 जुलाई के बाद किसी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं होगा। नई भर्ती के लिए चयन बोर्ड ने तीन से 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन रिक्त पदों की सूचना मांगी थी। 

जिला विद्यालय निरीक्षकों से टीजीटी के 4500 और पीजीटी के 850 रिक्त पदों की सूचना मिली थी। उसके बाद दो बार रिक्त पदों सत्यापन कराया गया ताकि चयनित अभ्यर्थियों को समायोजन के लिए भटकना न पड़े।

अगला लेखऐप पर पढ़ें