Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP TET Twenty five lakh students will give exams on Sunday keep these things in mind

UP TET: करीब सवा लाख शिक्षामित्रों ने दी परीक्षा, फर्जीवाड़े में एक गिरफ्तार

टीईटी परीक्षा के दौरान लखनऊ में फर्जीवाड़े के आरोप में एक युवती पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवती बुआ के स्थान पर परीक्षा देने गई थी। रविवार को  यूपी-टीईटी 2017 की परीक्षा परीक्षा में लगभग सवालाख...

इलाहाबाद। वरिष्ठ संवाददाता Sun, 15 Oct 2017 05:38 PM
share Share

टीईटी परीक्षा के दौरान लखनऊ में फर्जीवाड़े के आरोप में एक युवती पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवती बुआ के स्थान पर परीक्षा देने गई थी।

रविवार को  यूपी-टीईटी 2017 की परीक्षा परीक्षा में लगभग सवालाख शिक्षामित्रों ने भाग लिया। परीक्षा के मद्देनजर केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई को 1.37 लाख शिक्षामित्रों का बगैर टीईटी प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजन निरस्त कर दिया था। उसके बाद पहली बार टीईटी होने जा रहा है और शिक्षामित्र यह मौका गंवाना नहीं चाहते। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए मिले ऑनलाइन आवेदन में आयु व अन्य सूचनाओं की समीक्षा के बाद लगाए जा रहे अनुमान के मुताबिक तकरीबन सवा लाख शिक्षामित्रों ने आवेदन किया है।

हर बार प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए सवा दो से ढाई लाख के आसपास अभ्यर्थी प्राथमिक स्तर की परीक्षा देते हैं। पिछली बार 19 दिसंबर 2016 को आयोजित टीईटी में प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 254068 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जबकि इस बार प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या 349192 है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सूत्रों की मानें तो आवेदनों की संख्या में जो वृद्धि हुई है, वह शिक्षामित्रों के कारण है।

गलत सूचना भरने पर नहीं जांची जाएगी ओएमआर शीट

टीईटी के समय मिले ओएमआर उत्तर पत्रक में गलत सूचना अंकित करने, गलत अनुक्रमांक भरने एवं प्रश्न पुस्तिका सीरीज/भाषा विकल्प/पार्ट-चार (विज्ञान/गणित या समाजिक विज्ञान) के गोले को काला न करने पर उसका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा एवं इस संबंध में किसी भी प्रकार के प्रत्यावेदन विचारणीय नहीं होंगे। इसके लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी परीक्षा के समय प्रश्न पुस्तिका में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुसरण करें।

ओएमआर उत्तर पत्रक में प्रश्न पुस्तिका सीरीज के कॉलम में काले किए गए गोले के आधार पर ही अभ्यर्थी के ओएमआर उत्तर पत्रक का मूल्यांकन किया जाएगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि परीक्षा के बाद प्रश्न पुस्तिका सीरीज के गलत अंकन से संबंधित प्रत्यावेदन विचारणीय नहीं होंगे।

कंट्रोल रूम को दें सूचना
टीईटी के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। परीक्षा संबंधी कोई भी गड़बड़ी या समस्या की शिकायत 0532-2466761 व 2467504 नंबरों पर की जा सकती है।

खास-खास
यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने के बाद आता है तो परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी
परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षा कक्ष/हाल खोले जाएंगे
वैध प्रवेश नहीं होने पर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, आवश्यक दस्तावेज, कार्ड बोर्ड या क्लिपबोर्ड और काले बॉलपेन के अलावा परीक्षा कक्ष में कोई चीज ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
केंद्र अधीक्षक या संबंधित निरीक्षक की विशेष अनुमति के बिना कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा समाप्त होने तक अपनी सीट नहीं छोड़ेगा
पेपर शुरू होने के दस मिनट पहले अभ्यर्थी को एक सीलबंद टेस्ट बुकलेट दी जाएगी जिसमें उत्तरपुस्तिका होगी
निरीक्षक की घोषणा के बाद ही टेस्ट बुकलेट खोलेंगे। अभ्यर्थियों को काले बॉलपेन से आवरण पृष्ठ पर अपेक्षित विवरण भरना है
अभ्यर्थी को रफ कार्य उत्तर पत्रक पर नहीं करना चाहिए। रफ कार्य टेस्ट बुकलेट पर ही किया जाना है 

शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए शासन ने शुरू की तैयारी, सिलेबस जारी

अगला लेखऐप पर पढ़ें