Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP TET Many Munnabhai arrested while some candidates are absconding with copies

UP TET: पकड़े गए कई मुन्नाभाई, कुछ परीक्षार्थी हुए कॉपी लेकर फरार

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 के दौरान आठ अभ्यर्थी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए। इनके अलावा चार अभ्यर्थी ऐसे हैं जो परीक्षा देने के बाद ओएमआर उत्तर पत्रक लेकर भाग...

इलाहाबाद। वरिष्ठ संवाददाता Mon, 16 Oct 2017 07:37 AM
share Share

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 के दौरान आठ अभ्यर्थी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए। इनके अलावा चार अभ्यर्थी ऐसे हैं जो परीक्षा देने के बाद ओएमआर उत्तर पत्रक लेकर भाग गए। भदोही में एक महिला हाथ में इलेक्ट्रानिक डिवाइस व चिप के साथ पकड़ी गई। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक एसटीएफ की सूचना पर इलाहाबाद में ईश्वर शरण इंटर कॉलेज से ममता यादव के स्थान पर खुशबू यादव परीक्षा देते पकड़ी गई। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से जालिम सिंह यादव पुत्र राम अवध यादव के स्थान पर अशोक कुमार यादव पुत्र भगवती प्रसाद को पकड़ा गया। 

डीएवी इंटर कॉलेज मीरापुर से अनुक्रमांक 3511710237 के स्थान पर अन्य अभ्यर्थी परीक्षा देते पकड़ा गया। बागपत के जैन इंटर कॉलेज खेकड़ा से एसटीएफ की सूचना पर राघव प्रताप सिंह पुत्र बाबू सिंह के स्थान पर सहनवाज पुत्र जारवीर परीक्षा देते पकड़ा गया।

इसी केंद्र से संजीव कुमार पुत्र खचेड़ू सिंह के स्थान पर विनय कुमार पुत्र हरवीर सिंह परीक्षा देते पकड़ा गया। बागपत में ही जनता वैदिक इंटर कॉलेज बड़ौत से आनन्द राठी पुत्र राजेन्द्र राठी के स्थान पर फर्जी तरीके से रवीन्द्र कुमार परीक्षा देते पकड़ा गया। लखनऊ में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिंगारनगर से पूनम सिंह के स्थान पर अर्पिता पांडेय पुत्री संजय पांडेय परीक्षा देते पकड़ी गई। ये सभी मुन्नाभाई सुबह की पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा के दौरान पकड़े गए।

2.30 से 5 बजे की दूसरी पाली में सहारनपुर के इंड्रस्टियल मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज से एसटीएफ ने प्रवीण कुमार पुत्र इलम चन्द्र के स्थान पर संदीप कुमार पुत्र बल्जोर सिंह को परीक्षा देते पकड़ा। इसके अलावा प्राथमिक स्तर की परीक्षा के दौरान अमरोहा के राजकीय डिग्री कॉलेज गजरौला में सर्वेश कुमारी एवं नवीता कुमारी ओएमआर उत्तर पत्रक की दोनों कार्बन कॉपी ले गईं।

सुबह की पाली में ही औरैया के वैदिक इंटर कॉलेज दिबियापुर से जितेन्द्र कुमार ओएमआर की दोनों कार्बन कॉपी लेकर चला गया। लखनऊ के राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनाबाद से कुंवर दीपक सिंह पुत्र देव नाथ सिंह ओएमआर की दोनों कार्बन कॉपी ले गया। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।

भदोही के काशी नरेश महाविद्यालय ज्ञानपुर से प्रमिला दुबे (अनुक्रमांक 4810200901) हाथ में इलेक्ट्रानिक डिवाइस चिप के साथ पकड़ी गई। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के दौरान गौतमबुद्धनगर में एक अभ्यर्थी मोबाइल के साथ पकड़ा गया जबकि आजमगढ़ में श्री दुर्गाजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंडेश्वर से एसडीएम ने एक अभ्यर्थी नकल करते पकड़ा।

प्राथमिक में 80% व उच्च प्राथमिक में 87% ने दी टीईटी
इलाहाबाद। प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए 570 एवं उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 1064 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के लिए क्रमश: 349192 एवं 627568 कुल 976760 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षकों से मिली सूचना के अनुसार प्राथमिक स्तर में लगभग 80.5 प्रतिशत तथा उच्च प्राथमिक स्तर में लगभग 86.74 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें