कल से यूपी में बजट सत्र शुरू, आज सपा विधानमंडल दल की बैठक में बनेगी सरकार को घेरने की रणनीति
शुक्रवार से यूपी में विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले सपा विधानमंडल दल की बैठक आज होगी। सपा विधानमंडल दल की बैठक में आज आने वाले बजट सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधान मंडल दल के नेता अखिलेश यादव के निर्देश पर विधानमंडल दल की बैठक गुरुवार को बुलाई गई है। इसमें शुक्रवार से शुरू हो रहे विधानमंडल के बजट सत्र में सरकार को घेरने और जनहित के मुद्दों को उठाने की रणनीति बनेगी। अखिलेश के निर्देश पर पार्टी कार्यालय में अपराह्न तीन बजे बैठक बुलाई गई है। इसमें विधानसभा के साथ विधान परिषद सदस्यों को बुलाया गया है। बजट सत्र के बाद लोकसभा चुनाव होना है।
समाजवादी पार्टी सरकार को उसकी नीतियों पर घेरने के लिए सड़क पर लगातार लड़ाई लड़ रही है। विधानमंडल में महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं का मुद्दा खासकर उठाया जाएगा। अखिलेश यादव लगातार इन मुद्दों को उठाते रहते हैं। सपा सदन में संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का मुद्दा भी उठाने की रणनीति तैयार कर रही है। विधानमंडल का बजट सत्र यह माना जा रहा है कि संक्षिप्त होगा और सपा इस मौके को छोड़ना नहीं चाहती है।
ये भी पढ़ें: वेदव्यास की जन्मस्थली करेगी पर्यटकों को आकर्षित, हॉट एयर बैलून से ले सकेंगे मजा
अखिलेश यादव पर ओवैसी का कटाक्ष
आल इण्डिया मुस्लिम मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए मुसलमानों को खासतौर पर एक सियासी सलाह दी है।
अपने इस संदेश में उन्होंने फिल्म अभिनेत्री और चार बार से सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन को भी घेरा है। बुधवार को अपने एक्स संदेश में उन्होंने कहा है कि यूपी के पीडीए के ए को वोट दीजिये और दरी बिछाएं आप लोग। क्योंकि आप कोई फिल्मी एक्टर नहीं हैं, जिसको चार बार राज्यसभा भेजा जाए। करिये जवानी कुरबान लेकिन अपने लिए राज्यसभा में एक सीट मत मांगना भईया से।