संवर रही धर्मनगरी नैमिष, मां ललिता देवी मंदिर परिसर में बनेगा पंचमुखी प्लाजा, ये मिलेगी सुविधाएं
यूपी की धर्मनगरी नैमिषारण्य सैलानियों के लिए संवर रही है। मां ललिता देवी मंदिर परिसर में पंचमुखी प्लाजा बनेगा। प्लाजा कैंपस में ही फैसिल्टी सेंटर भी विकसित होगा। निर्माण पर 23.02 करोड़ खर्च होंगे।
यूपी के सीतापुर स्थित 88 हजार ऋषियों-मुनियों की तपस्थली नैमिषारण्य को इनदिनों बतौर पर्यटन विकसित करने की मुहिम छिड़ी है। धर्मनगरी को संवारने को एक-एक कर पर्यटन महकमा विकास परियोजनाओं को अमली जामा पहनाने में जुटा है। इन्हीं सब कवायदों के बीच अब नैमिषारण्य के मां ललिता मंदिर परिसर में पंचमुखी प्लाजा बनेगा। साथ ही वहीं पर सैलानियों को एक छत नीचे बेहतरीन सहूलियतें देने को फैसिलिटी सेंटर भी विकसित किया जाएगा। इस पर 38.34 करोड़ बजट व्यय होगा। यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को निर्माण की जिम्मेदारी मिली है। पंचमुखी प्लाजा निर्माण के लिए शासन ने 5 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी है।
काशी और अयोध्या के बाद अब सीतापुर के धार्मिक एवं पौराणिक तीर्थ नैमिषारण्य को संवारने में जुगत चल रही है। यहां पर आने वाले सैलानियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पर्यटन विभाग इसे विविध सुविधाओं से लैस करने में लगा है। आवागमन के लिए यहां पर सड़कें तो दुरुस्त हो रही है। हवाई यात्रा के लिए हैलीपैड भी बन रहा है। इनके अलावा राजघाट समेत मंदिरों के सौंदर्यीकरण की कवायदें भी चल रही है। तकरीबन सारी परियोजनाएं अंतिम दौर में है। धर्मनगरी संवरने के बाद यहां पर पर्यटकों की अच्छी खासी आमद होगी।
ये भी पढ़ें: IIT कानपुर के वैज्ञानिक ने खोजा नया महाकाय ग्रह, नाम रखा सुपर ज्युपिटर, पृथ्वी से है इतना दूर
इसे देखते हुए पर्यटन विभाग अब मां ललिता मंदिर परिसर में पंचमुखी प्लाजा का निर्माण कराएगा। लगभग 2000 स्क्वायर मीटर में निर्मित होने वाले पंचमुखी प्लाजा में रेस्पशन बनेगा। एडमिन रूम, गार्ड रूम, किचेन रूम, रेस्टोरेंट, 40 दुकानें भी निर्मित होंगी। कांफ्रेंस हाल भी बनेगा। सुरक्षा के लिहाज से वहां पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम आदि का निर्माण होगा। पंचमुखी प्लाजा के निर्माण पर करीब 23.02 करोड़ बजट व्यय किया जाएगा। निर्माण की जिम्मेदारी यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को सौंपी गई है। इस प्रोजेक्ट पर मुहर लगने के बाद शासन ने पंचमुखी प्लाजा के लिए स्वीकृत के सापेक्ष 5 करोड़ बजट जारी कर दिए हैं।
15.22 करोड़ से बनेगा फैसिलिटी सेंटर
मां ललिता देवी मंदिर परिसर में पंचमुखी प्लाजा के संग वहीं पर फैसिलिटी सेंटर भी बनेगा। यह फैसिलिटी सेंटर 3154 स्क्वायर मीटर में विकसित किया जाएगा। यह सेंटर पूरी तरह से एयर कंडीशनर होगा। इस सेंटर में वेटिंग हाल, ऑफिस रूम, वीआईपी रूम, मेडिसिन सेंटर, भंडारा-भजन हाल व स्टेज आदि का भी निर्माण किया जाएगा। इनके अलावा परिसर में वीआईपी पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इस फैसिलिटी सेंटर के निर्माण पर 15 करोड़ 22 लख रुपये खर्च किए जाएंगे।
यूपीपीसीएल के अवर अभियंता, प्रतीक सिंह ने कहा कि मां ललिता देवी मंदिर परिसर में पंचमुखी प्लाजा निर्माण को मंजूरी मिल गई है। स्वीकृत बजट के सापेक्ष शासन स्तर से 5 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। जमीन की उपलब्धता होने पर निर्माण शुरू हो जाएंगे।