तीखे तेवर: आज लखनऊ में जेल भरो आंदोलन करेंगे हजारों शिक्षा मित्र
लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में अपनी मांगों को लेकर अड़े शिक्षा मित्रों के तेवर मंगलवार को तीखे हुए।सरकार के फैसले को मानने से इनकार करते हुए शिक्षामित्रों ने आंदोलन और तेज करने का ऐलान किया।...
लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में अपनी मांगों को लेकर अड़े शिक्षा मित्रों के तेवर मंगलवार को तीखे हुए।सरकार के फैसले को मानने से इनकार करते हुए शिक्षामित्रों ने आंदोलन और तेज करने का ऐलान किया। बुधवार दोपहर बाद शिक्षा मित्रों का जेल भरो आंदोलन शुरू होगा।
आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कहा कि आज से हम जेल भरो आंदोलन करेंगे। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम सड़कों पर उतरेंगे। ‘समान कार्य, समान वेतन’ से कम पर कुछ भी मंजूर नहीं। सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है। शिक्षा मित्र समान कार्य, समान वेतन की मांग रख चुके हैं। प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने कहा कि हम टीईटी से छूट के लिए केंद्र सरकार से अध्यादेश लाने की मांग कर रहे हैं।
राहत:यूपी के 1.70 लाख शिक्षामित्रों को 1 अगस्त से 10 हजार रुपये मानदेय
राज्य सरकार केंद्र पर दबाव बना कर इस संबंध में अध्यादेश लाए और हमें शिक्षकों के तौर पर समायोजित करें। शिक्षा मित्र नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार ने उन्हें धोखा दिया है। वर्ष 2015 में जब हाईकोर्ट का फैसला आया तब सपा की सरकार थी। उस समय बतौर सांसद योगी आदित्य नाथ ने भी अध्यादेश लाकर शिक्षा मित्रों की नौकरी बचाने की वकालत की थी लेकिन अब इस मामले में चुप्पी साधे हैं।
सोमवार को लगभग 50 हजार शिक्षामित्रों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और लखनऊ की रफ्तार को रोक दी थी। शिक्षा मित्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए कि शाम तक राज्य सरकार ने शिक्षा मित्रों से संबंधित फैसले ले लिये। सरकार ने फैसला लिया है कि एक अगस्त से उन्हें उनके मूल पद पर वापस माना जाएगा यानी उन्हें शिक्षा मित्र मानते हुए 10 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। वहीं उनके लिए शिक्षक की सेवा संबंधी नियमावली में संशोधन की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। भर्ती में उन्हें प्रतिवर्ष ढाई अंक वेटेज देने का नियम बनाया है। यह वेटेज अधिकतम 25 अंकों का हो सकता है। हालांकि शिक्षा मित्रों ने इसे मानने से इनकार कर दिया है।
यूपी:15 अक्टूबर टीईटी परीक्षा देंगे शिक्षामित्र,दिसंबर में होगी भर्ती
शिक्षामित्रों के आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने 15 अक्टूबर को अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) करवाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही दिसम्बर में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी की जाएगी।
विभागीय अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि शिक्षामित्रों को शिक्षक बनने का मौका दिया जाएगा और प्रतिवर्ष सेवा के लिए 2.5 अंक का भारांक दिया जाएगा। वहीं अक्टूबर में टीईटी करवाई जा रही है ताकि शिक्षामित्र शिक्षक बनने के लिए लिए आवश्यक आर्हता हासिल कर सकें। दिसम्बर में हम भर्ती का आयोजन करेंगे जिसमें शिक्षामित्र शामिल हो सकेंगे।