वोट कटा तो आठ लोग पानी की टंकी पर चढ़े, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की मांग पर दो घंटे ड्रामा
यूपी में वोट कटने से नाराज निगोही के आठ लोग पानी की टंकी पर चढ गए, उन्होंने पैर लटकाकर जान देने का प्रयास किया। तहसीलदार ने जब वोट बनवाने का आश्वासन दिया तो दो घंटे के ड्रामे के बाद नीचे उतरे।
यूपी में वोट कटने से नाराज निगोही के आठ लोग पानी की टंकी पर चढ गए, उन्होंने पैर लटकाकर जान देने का प्रयास किया। तहसीलदार ने जब वोट बनवाने का आश्वासन दिया तो दो घंटे के ड्रामे के बाद सभी आठ लोग नीचे उतर आए। नगर निकाय चुनाव नजदीक है, वोटर लिस्ट की अंतिम सूची का प्रकाशन हो चुका है, ऐसे में जिनके नाम लिस्ट में नहीं हैं, वह बेहद परेशान हैं। पूरी लिस्ट खंगालने के बाद जब नाम नहीं मिला।
लिस्ट में अपना नाम न मिलने पर निगोही के चंदा खां, प्रेमपाल, वसीम, परवेज, अरशद, लवी, इदरीश व फाजिल बुधवार सुबह साढे दस बजे पानी की टंकी पर चढ़ गए, इनमें कुछ सभासद पद के संभावित दावेदार भी थे। आठ लोगों के पानी की टंकी पर चढ़ने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस के साथ राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। मनाने का प्रयास हुआ तो उन लोगों ने कूदने के लिए पैर लटका लिये।
ये भी पढ़ें: यूपी में फिंगर प्रिंट भी नहीं सुरक्षित, क्लोन बना खाते से रुपये उड़ाती है शाहजहांपुर की गैंग
आधा घंटे की मान-मनौव्वल के बाद पहले चंदा खां फिर आधे घंटे बाद प्रेमपाल नीचे उतर आए। छह लोग फिर भी चढ़े रहे। इसके बाद तहसीलदार ज्ञानेन्द्र नाथ ने लिस्ट में नाम जुड़वाने का आश्वासन दिया है। तहसीलदार के आश्वासन पर सब नीचे उतर आए, इसके बाद निगोही के नगर पंचायत कार्यालय में एसडीएम तिलहर राशि कृष्ण और तहसीलदार ज्ञानेन्द्र ने नाम कटे लोगों से बात की, फार्म भरवाए। सभी के नाम लिस्ट में जोड़े जाएंगे।
बता दें कि यूपी में मतदाता बनने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http://sec.up.nic.in पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता था। हालांकि, बीएलओ को आफलाइन आवेदन सात नवंबर तक दिए जा सकते थे। आवेदन के बाद लिस्ट प्रकाशित की जानी थी। इसी लिस्ट में लोगों का नाम न आने पर टंकी पर चढ़कर ड्रामा किया।