Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Separate Recruitment Examination 2018: 16 People of Solwar Gang including advocate arrested
यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा 2018: वकील समेत सॉल्वर गैंग के 16 लोग गिरफ्तार-VIDEO
यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा 2018 में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सॉल्वर गैंग के 16 लोगों को गिरफ्तार...
इलाहाबाद। हिन्दुस्तान टीम Mon, 18 June 2018 02:53 PM
Share
यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा 2018 में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सॉल्वर गैंग के 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों को इलाहाबाद और गोरखपुर में धर दबोचा गया। सॉल्वर गैंग के 16 लोगों में इलाहाबाद हाईकोर्ट का वकील सत्येंद्र कुमार सिंह भी शामिल है।
गोरखपुर के कैंट इलाके से मास्टरमाइंड समेत 11 लोगों को दबोचा गया है। इलाहाबाद में सॉल्वर समेत पकड़े 5 गुर्गे पकड़े गए हैं।
41,520 पदों के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा सोमवार (आज) और मंगलवार जून को आयोजित की जा रही है जिसके लिए 56 जिलों में 860 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 22 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और यूपी उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।