Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Saharanpur 3 month old Girl kidnapped as wanted girl child after two boys

खुद थी बेटी की चाह तो 3 माह की बच्ची का अपहरण, चार घंटे में पुलिस ने खोज निकाला

एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ एक 3 माह की बच्ची का अपहरण कर लिया। खुद उनके दो बेटे थे। उन्हें बेटी की चाह थी। इसके चलते दूसरे की तीन माह की बच्ची किडनैप की। पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट किया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, सहारनपुरTue, 30 Jan 2024 12:04 PM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर पुलिस ने तीन माह की बच्ची के अपहरण का सनसनीखेज खुलासा किया है। बेटी की चाहत में दंपति ने तीन माह की बच्ची का अपहरण किया था। पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। मात्र चार घंटे में पुलिस ने वारदात का खुलासा किया है।

सोमवार को एसपी देहात सागर जैन ने पुलिस लाइन्स सभागार में प्रेसवार्ता की। एसपी देहात के मुताबिक रविवार शाम को बेहट थाना क्षेत्र के रीढ़ी मोहद्दीनपुर निवासी महक पत्नी मुत्तलिब ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि एक व्यक्ति ने उनकी तीन माह की बेटी का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने तुरंत ही मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी। तीन टीमों का गठन कर बच्ची की तलाश शुरू की। पुलिस ने मात्र चार घंटे में ही घटना स्थल का खुलासा कर दिया।

पुलिस ने बक्कार अहमद पुत्र एजाज अहमद और उनकी पत्नी मुस्कान निवासी 62 फुटा रोड धोबीवाला थाना मंडी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बक्कार और उसकी पत्नी ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। जबकि, उनके यहां पर कोई बेटी नहीं है। जिस कारण बेटी की चाहत पूरी करने के लिए बच्ची का अपहरण किया था। पुलिस ने दंपति जेल भेज दिया है।

बदल दिया था मकान
बक्कार किराए के मकान में रहता है। जिसके बारे में महक और उसके परिजन भी जानते थे। जब पुलिस उस पते पर पहुंचे तो वहां पता चला बक्कार ने काफी दिन पहले मकान को बदल दिया है। इसके बाद तलाश करते हुए पुलिस उसके नए मकान पर पहुंचे और बच्ची को बरामद कर लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें