यूपी रोडवेज यात्रियों की जेब पर बोझ! इन रूटों की बसों के टिकट महंगे, पढ़ें कितना लगेगा किराया
यूपी रोडवेज यात्रियों की जेब पर बोझ पड़ने वाला है। सावन में कांवड़ यात्रा के लिए प्रयगाराज के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसके चलते कई रूटों की बसों के टिकट भी महंगे होंगे। पढ़ें कितना किराया लगेगा।
यूपी रोडवेज बस से सफर करने वाले यात्रियों को रूट डायवर्जन के चलते पूरे सावन अधिक किराया देना होगा। सावन में कांवड़ यात्रा के लिए 22 जुलाई से 19 अगस्त की मध्य रात्रि तक रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा। प्रयागराज के सिविल लाइंस डिपो से गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर और वाराणसी की ओर जाने वाली बसें शास्त्री ब्रिज के बजाय फाफामऊ होकर सहसों तक जाएंगी।
मुख्यालय से बढ़े हुए किराए का शासनादेश मंगलवार को जारी कर दिया गया है। साधारण बसों का किराया 12 रुपये व जनरथ एसी बसों का किराया 30 रुपये तक बढ़ा है। फाफामऊ होकर सहसों पहुंचने के बाद वाराणसी की ओर जाने वाली बसें हनुमानगंज की ओर निकलेगी। गोरखपुर की ओर जाने वाली बसें जौनपुर, आजमगढ़ होते हुए गोरखपुर तक पहुंचेगी।
साधारण बसें
वर्तमान किराया बढ़ा किराया वर्तमान दूरी बढ़ी दूरी
वाराणसी 196 रुपये 24 रुपये 126 किमी 144 किमी
जौनपुर 164 रुपये 175 रुपये 112 किमी 121 किमी
आजमगढ़ 260 रुपये 272 रुपये 178 किमी 187 किमी
गोरखपुर 415 रुपये 427 रुपये 294 किमी 303 किमी
जनरथ एसी बसें
वर्तमान किराया बढ़ा हुआ किराया
टू-टू सीटर : जौनपुर 234 रुपये 265 रुपये
टू-टू सीटर : आजमगढ़ 380 रुपये 411 रुपये
टू-टू सीटर : गोरखपुर 541 रुपये 621 रुपये
टू-थी सीटर : वाराणसी 250 रुपये 287 रुपये
टू-थ्री सीटर : जौनपुर 212 रुपये 227 रुपये
टू-थी सीटर : आजमगढ़ 337 रुपये 252 रुपये
टू-थ्री सीटर : गोरखपुर 541 रुपये 555 रुपये
सिविल लाइंस डिपो के एआरएम, जय करन प्रसाद ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लखनऊ मुख्यालय से बढ़े हुए किराए का शासनादेश जारी हुआ है। रूट डायवर्जन के साथ किराए में बढ़ोतरी लागू हो जाएगी। यह व्यवस्था 19 अगस्त तक ही प्रभावी रहेगी। उसके बाद पूर्व की भांति यात्रियों से किराया लिया जाएगा।