Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Rain: Alert of heavy rain in 14 districts possibility of lightning here

UP Rain: यूपी के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, यहां बिजली गिरने के आसार

UP Weather IMD Rain Alert: यूपी के प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चित्रकूट, वाराणसी, बांदा, ललितपुर से लेकर आगरा तक बारिश का अलर्ट है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 2 Aug 2024 12:36 PM
share Share
Follow Us on

UP Weather IMD Rain Alert:उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में सामान्य से भारी बारिश का अलर्ट है। मानसून की ट्रफ लाइन शुक्रवार की सुबह एमपी की ओर खिसक गई है। ऐसे में बुंदेलखंड, विंध्य और एमपी सीमा से सटे जिलों में खूब बारिश होगी। साथ ही पश्चिमी यूपी के भी कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।अमौसी स्थित प्रदेश के मौसम मुख्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार मध्य यूपी और सूबे के पूर्वी हिस्सों में बूंदाबांदी या हल्की बरसात हो सकती है।

वहीं, तराई और प्रदेश के उत्तर में स्थित जिलों में बारिश की उम्मीद सबसे कम है। इसकी वजह मानसूनी ट्रफ लाइन का अपनी मूल स्थिति से खिसकना है। मध्य प्रदेश के ऊपर पहुंच जाने की वजह से वहां खूब बरसात होगी। साथ ही एमपी की सीमा से सटे यूपी के जिलो में भी अच्छी बारिश होगी। यूपी के प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चित्रकूट, वाराणसी, बांदा, ललितपुर से लेकर आगरा तक बारिश का अलर्ट है। साथ ही लखनऊ, कानपुर समेत मध्य यूपी में आने वाले जिलों में हल्की से लेकर सामान्य वर्षा तक हो सकती है। लखनऊ में शुक्रवार की सुबह चार बजे करीब 20 मिनट तक बारिश हुई। इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट पर 0.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

इन जिलों में बिजली गिरने के आसार

मौसम विभाग की मानें तो आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर और अमरोहा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और रायबरेली में बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें