Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Student make Special App which will reveal dress Size and measurements with help of AI

जेंडर, शरीर की बनावट से एआई बताएगा आपके ड्रेस की नाप, यूपी के छात्रों ने बनाई खास ऐप

अब ऐप किसी के भी ड्रेस की नाप बता देगा। एआई की मदद से जेंडर, शरीर की बनावट से माप पता चलेगी। यूपी के प्रयागराज में बीटेक छात्रों की बनाई ऐप से अब दर्जी कपड़े की सटीक कटिंग कर सकेंगे।

Srishti Kunj अनिकेत यादव, प्रयागराजMon, 11 Dec 2023 12:01 PM
share Share

बदलते दौर में हर चीजें हाईटेक और डिजिटल हो रही हैं। ऐसे में अब आपको सूट, पैंट, शर्ट, शेरवानी और कुर्ता पायजामा सिलाने के लिए टेलर की चौखट तक नहीं जाना होगा। बस एक क्लिक में आपके कपड़ों की नाप टेलर के पास पहुंच जाएगा। प्रयागराज में एमएनएनआईटी के बीटेक द्वितीय वर्ष के उत्सव गुप्ता और ऋषभ सिंह ने एप बनाया है। उसका नाम दर्जी एप दिया है। यह एप कम्प्यूटर विजन टेक्नोलॉजी और एआई पर आधारित है। यह एप जल्द ही मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध हो जाएगा। 

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से व्यक्ति के जेंडर और उसके शरीर की बनावट के आधार पर कपड़े की माप ले सकेगा। इस आधार पर टेलर सटीकता से कपड़े काट सकेगा। कपड़े का माप लेने के लिए अभी व्यक्ति की शरीरिक माप लेनी होती है। इस कारण दर्जी के पास लोगों को जाना होता है। कोरोना संक्रमण के बाद इंफेक्शन को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है। साथ ही, पुरुष दर्जी के यहां महिलाएं कपड़े सिलवाने में सहज नहीं रहती हैं। इन समस्याओं से भी इस एप से निजात मिलेगी। एप की मदद से दर्जी सटीक आंकड़ों के आधार पर कपड़ा काट सकेंगे।

ये भी पढ़ें: कोहरा छंटने तक नहीं चलेंगी यूपी रोडवेज बसें, इन शहरों के लिए नहीं मिलेंगी गाड़ियां

प्रतापगढ़ के रहने वाले ऋषभ बताते हैं कि जिस इंवेंट के लिए कपड़े की जरूरत होगी। एप पर उत्तर भेजेंगे। एप उसी इवेंट के लिए एआई के माध्यम से व्यक्ति के साइज का कम्प्यूटर विजन टेक्नोलॉजी से स्कैन कर लेगा। नाप को संबंधित टेलर के पास भेज देगा जिससे दर्जी के व्यक्ति के साइज को नापने और पंसद करने की जरूरत नहीं होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें