मौनी अमावस्या के लिए प्रयागराज में रूट डायवर्ट, इन जगहों पर होगी पार्किंग
यूपी के प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने लाखों की संख्या में भक्त जमा होंगे। ऐसे में शहर में रूट बदले गए हैं। साथ ही वाहन पार्किंग शहर के कुछ इलाकों में दी जा रही है।
प्रयागराज में मौनी अमावस्या स्नान पर्व से पूर्व पुलिस ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के साथ 10 इमरजेंसी प्लान तैयार किए हैं। बुधवार को माघ मेला पुलिस लाइन में एडीजी जोन भानु भास्कर और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। डीआईजी माघ मेला डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने कमान संभाली और पुलिसकर्मियों ने भीड़ प्रबंधन और भीड़ बढ़ने पर डायवर्जन की स्कीम की जानकारी दी। सुरक्षा के मद्देनजर पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी होगी। एटीएस और एसटीएफ के जवानों के अलावा पैरामिलिट्री के जवान प्रमुख प्रवेश द्वार पर मौजूद रहेंगे। संगम नोज पर सुरक्षा के लिए क्यूआरटी रहेगी। बाहर से आये पुलिसकर्मियों को बताया गया है कि भीड़ को नियंत्रण के लिए लाठी की जगह सीटी बजाएंगे। बैठक में डीएम नवनीत सिंह चहल, कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद और सभी डीसीपी समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: आज अयोध्या में जमा होगा भक्तों का रैला, मौनी अमावस्या के बाद पहुंचेगी 20 लाख लोगों की भीड़
बालसन चौराहे से नए मार्ग पर पहुंचेंगे माघ मेला
पुलिस ने बताया कि शहर से माघ मेला जाने वाले स्नानार्थियों के लिए नया मार्ग प्रस्तावित है। आठ फरवरी की सुबह से श्रद्धालु मेला क्षेत्र में बालसन चौराहे से डायवर्ट होकर कमला नेहरू अस्पताल के सामने से हासिमपुर फ्लाईओवर से होकर बक्शी बांध होते हुए नागवासुकी मंदिर इंटरलॉकिंग होते हुए बघाड़ा एसटीपी पार्किंग में अपने छोटे और मध्यम वाहन को पार्क करेंगे। इसके बाद पांटून पुल नंबर पांच से आगे बढ़कर स्नान घाट तक पहुंच जाएंगे। इसके आगे झुंसी होते हुए पुल नंबर पांच-छह के बीच स्नान कर सकेंगे।
इन जगहों पर होंगी पार्किंग
माघ मेला में आने वाले श्रद्धालु प्लाट नंबर 17 पार्किंग, गल्ला मंडी दारागंज पार्किंग, हेलीपैड पार्किंग, काली सड़क पर दाहिने एवं बाएं बनी पार्किंग और ओल्ड जीटी कछार पार्किंग में अपनी गाड़ियां खड़ी करेंगे। इसके अलावा मिर्जापुर रीवा की ओर से आने वाले वाहनों को लेप्रोसी चौराहे के बगल में पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। जौनपुर वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को कटका तिराहे से कर ओल्ड जीटी कछार पार्किंग, पार्किंग और वेणी गेट चौराहा रेलवे पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सीएमपी डिग्री कालेज, केपी इंटर कालेज व बक्शी बांध कछार पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। लखनऊ प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को बालसन चौराहे से बाएं मोड़कर हाशिमपुर फ्लाईओवर से उतारकर नागवासुकी मदिर के पहले बघाड़ा एसटीपी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। संगम जाने के लिए प्रवेश मार्ग जीटी जवाहर चौराहे से एवं निकास मार्ग हर्षवर्धन चौराहे से प्रस्तावित है।