UP: जेल में बंद मुन्ना बजरंगी के शूटर को घी के डिब्बे में मोबाइल छिपाकर देने की कोशिश
मुन्ना बजरंगी के शूटर को देशी घी के डिब्बे में मोबाइल छिपाकर जेल में पहुंचाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। प्रयागराज के नैनी जेल के अंदर क्रास चेकिंग में मोबाइल पकड़ा गया।

मुन्ना बजरंगी के शूटर को देशी घी के डिब्बे में मोबाइल छिपाकर जेल में पहुंचाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। प्रयागराज की नैनी जेल के अंदर क्रास चेकिंग में मोबाइल पकड़ा गया। छानबीन के बाद जेल प्रशासन ने नैनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई। नैनी पुलिस ने मंगलवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बागपत निवासी अनिल उर्फ धनपत मुन्ना बजरंगी गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। वह कई सनसनीखेज हत्या में शामिल रहा। पुलिस ने उसे मुठभेड़ में पकड़ा था। उसकी हरकतों को देखकर बागपत से उसे नैनी जेल भेज दिया गया। यहां उसे सर्किल एक में विशेष सेल में रखा गया था। सोमवार को नैनी निवासी राज मिश्र आरोपी अनिल से मिलने नैनी जेल गया था। उसके पास पांच किलोग्राम देशी घी का डिब्बा और फल था। उसने पर्ची बनवाई और जेल में मिलने गया।
ये भी पढ़ें: 20 हजार वाले मोबाइल के लिए छात्रा के साथ गैंगरेप, हत्या के लिए पुल से गंगा में फेंका, किस्मत से बची जान तो खुली पोल
जेल गेट पर चेकिंग के दौरान कहा कि देशी घी का डिब्बा है। सुरक्षा कर्मियों ने डिब्बे की जांच नहीं की। जेल गेट से वह अंदर पहुंच गया। मिलाई से पहले जेल के अंदर जेल वार्डर बृजेश सिंह व आलोक ने तलाशी ली। घी का डिब्बा खोलवाया तो दंग रह गए। डिब्बे में एक मोबाइल, चार्जर और ईयरफोन रखा था।
नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नैनी में एफआईआर दर्ज कराकर उसे पुलिस को सौंप दिया गया। नैनी पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ की। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि उसने ये सामान कौन मुहैया कराया था। जेल से मोबाइल का नेटवर्क तोड़ने की कोशिश चल रही है।