Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Magh Mela Road Closed for vehicles traffic diversion check parking area list

प्रयागराज माघ मेला में वाहनों की एंट्री बंद, इन जगहों पर करें पार्किंग

प्रयागराज में माघ मेला में पर्व के दिनों पर वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। कई रास्ते बदले गए हैं। साथ ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। भंडारा वाले वाहनों के लिए अलग रूट बनाए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजFri, 16 Feb 2024 01:32 PM
share Share
Follow Us on

अचला सप्तमी पर मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा कारणों से मेला क्षेत्र में गुरुवार रात दस बजे से 17 फरवरी की सुबह तक पुलिस, प्रशासन, एम्बुलेंस और भंडारा संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पहले से रोक लगी है। 

भंडारा वाले वाहन इन रास्तों से जाएंगे
मेला क्षेत्र में अचला सप्तमी पर्व पर दान व भंडारे की सामग्री लेकर कल्पवास क्षेत्र में आने वाले वाहनों के लिए अलग से व्यवस्था की गई हैचित्रकूट, मिर्जापुर व रीवा की ओर से आने वाले वाहन बांगड़ धर्मशाला से फ्लाई ओवर, जीटी जवाहर, पटेल संस्थान से शास्त्री ब्रिज, जिराफ तिराहे से दाहिने टीकर माफी से त्रिवेणी मार्ग से कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे। 

जौनपुर वाराणसी की ओर से आने वाले वाहन अंदावा चौराहे के रास्ते से कटका तिराहे के दाहिने ओल्ड जीटी मार्ग से कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे। वहीं कानपुर, लखनऊ व प्रतापगढ़ की ओर से आने बाले वाहन बालसन चौराहे से बाएं कमला नेहरू अस्पताल मार्ग से हाशिमपुर फ्लाई ओवर के रास्ते बक्शी बांध नागवासुकी मंदिर खड़ंजा मार्ग से पांटून पुल पांच के रास्ते ओल्ड जीटी मार्ग से कल्पवास क्षेत्र झुंसी से प्रवेश करेंगे।

श्रद्धालुओं के संगम आने-जाने का मार्ग
संगम जाने वाले श्रद्धालु जीटी जवाहर से काली सड़क होकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से जा सकेगे। स्नान के बाद सगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग से होते हुए इंटर लाकिंग मार्ग से जगदीश रैम्प मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग चौराहे से वापस परेड क्षेत्र स्थित पार्किंग स्थल की ओर लौटेंगे। इसके अलावा हासिमपुर फ्लाई ओवर से होकर बक्शी बांध के रास्ते मंदिर इंटरलॉकिंग मार्ग से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु पाटून पुल नम्बर पांच के रास्ते झूसी की ओर पाटून पुल नम्बर छह के बीच बने स्नान घाटों स्नान कर सकते हैं।

पर्व पर इन जगहों पर होंगी पार्किंग
माघ मेला में आने वाले श्रद्धालु प्लाट नंबर 17 पार्किंग, गल्ला मंडी दारागंज पार्किंग, हेलीपैड पार्किंग, काली सड़क पर दाहिने एवं बाएं बनी पार्किंग और ओल्ड जीटी कछार पार्किंग में अपनी गाड़ियां खड़ी करेंगे। इसके अलावा मिर्जापुर रीवा की ओर से आने वाले वाहनों को लेप्रोसी चौराहे के बगल में नवप्रयागम पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।

जौनपुर, वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को कटका तिराहे से डायवर्ट कर ओल्ड जीटी कछार पार्किंग, त्रिवेणीपुरम पार्किंग में खडा कराया जाएगा। कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सीएमपी डिग्री कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज व सीएवी इंटर कॉलेज में पार्क कराया जाएगा। लखनऊ, प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को कर्नलगंज इंटर कॉलेज मैदान और नागवासकी मंदिर के पहले बघाड़ा एसटीपी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें